Mobile Number से Aadhar Card कैसे Download करे?

mobile se adhar card kaise download kare
mobile se adhar card kaise download kare

Mobile Number से Aadhar Card कैसे Download करे? : नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको एक बहुत ही जरूरी जानकारी देने वाले है। आज हम आपको बताने वाले है कैसे आप अपने Mobile Number से Aadhar Card निकल सकते है या फिर समझ लीजिये की कैसे Download कर सकते है।

क्या आपका भी Aadhar Card या फिर enrolment ID या receipt कहीं खो गयी है , तो चिंता की कोई बात नहीं है अगर आपके पास अपना Mobile Number है तो आप Easily अपना Aadhar Card अपने Mobile Number के Through आसानी से निकल सकते है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale?

हम आपको इसको दो तरीकों से बतांएगे :- आधार कार्ड को Download करने से पहले आपको अपने फ़ोन नंबर से आधार नंबर जानना होगा। आधार नंबर जानने के बाद ही हम आधार कार्ड निकल सकते है और उसको Download कर सकते है।

Mobile Number से Aadhar Card नंबर कैसे पता करे?

अगर कभी आपका आधार कार्ड खो जाये ,और उसकी receipt भी आपके पास नहीं है तो आप अपने नंबर से आधार कार्ड को वापस ले सकते हैं।

इसके लिए बस एक चीज़ का होना बहुत जरुरी है , आपका Mobile Number आपके Aadhar Card से Link होना चाहिए। अगर आपका Mobile No आधार कार्ड से Link होगा तभी आप अपना Aadhar Card निकाल सकते है।

Step:-1

Mobile Number से आधार कार्ड का नंबर कैसे निकाले?

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Phone में Firefox Browser को Open करना है , और उसमे https://uidai.gov.in वाली Website को open करिए।

अगर आपके पास Firefox ब्राउज़र नहीं है तो उसे आप Play Store से Download कर ले। Website को Firefox ब्राउज़र में ही Open करना है वरना ये काम नहीं करेगा।

वेबसाइट को Open करने के बाद वहां पर आपको Retrieve Lost UID/EID का विकल्प(Option) Show होगा। उस पर क्लिक कर कर दीजिये।

mobile se adhar card download kaise kare

फिर एक फॉर्म Open हो जायेगा जिसमे आपको पूरा नाम (जैसा आधार कार्ड पर था), मोबाइल नंबर Fill करना है। और उसमे दिखाए गये Enter Security Code भरकर Send OTP पर Click कर दीजिये।

adhar card kaise download kare mobile se

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आ जायेगा। जिसमे Code होगा। वो कोड वहां डालकर Verify OTP का बटन दबा दीजिये।

फिर आपके फ़ोन inbox में एक और SMS आएगा। जिसमे 12 Digit का एक नंबर होगा वही आपका आधार कार्ड का नंबर है।

तो इस तरह आप अपना आधार कार्ड का नंबर Mobile से निकल सकते है। अब बात करते है आधार कार्ड Download कैसे करे ? उसके लिए निचे Second Step को पूरा देखे।

Step 2 :

Aadhar Number से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

अपने मोबाइल में फ़ोन नंबर से Aadhar Card का नंबर तो निकालना तो आप अब जान चुके है। आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले? अब ये जानना बाकि है।

Online Internet से आप आधार कार्ड आसानी से निकाल सकते है।

Online Aadhar Card कैसे Download करे?

सबसे पहले आपको एक वेबसाइट को Open करना होगा। जिसकी लिंक हम आपको निचे दे रहे है। https://uidai.gov.in/my-aadhaar/ इस पर क्लिक करके भी सीधे वेबसाइट पर जा सकते है।

Website खोलने के बाद आधार कार्ड से जुडी जानकारी भरना होती है।

Aadhar Number से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
  • i Have:- यहाँ पर Aadhar Card Select करना हैं.
  • Select Your Preference:- यहाँ पर Masked Aadhar ही रहने दे .
  • Enrollment ID/ Aadhar Number/ VID:- यहाँ पर अपना आधार कार्ड नंबर डाल दे।
  • Full name:- अपना पूरा नाम डाले.(जो आधार कार्ड में लिखा हो )
  • Pin Code:- अपना Area का पिन कोड भरना हैं.
  • फिर Request OTP के बटन पर क्लिक कर होता हैं. उसके बाद आपके नंबर पर एक एक SMS आएगा. जिसमे OTP Code दिया जायेगा।
  • Login Using Aadhar:- वो OTP Code यहाँ डाल दे.

इसके बाद आपसे कुछ सर्वेक्षण पूछे जाते है . जिसको आपको सिर्फ टिक करना होता हैं. फिर लास्ट में निचे एक Download Aadhar का बटन दिखेगा . वहां क्लिक करके अपने फ़ोन या Computer में आप उसे डाउनलोड कर सकते है।

Download करने के बाद फाइल आपके फ़ोन में या कंप्यूटर में आपको मिल जाएगी और आप उसे Open भी कर सकते है , लेकिन जब आप उसको Open करोगे तो Lock लगाया हुआ आएगा

वो लॉक कैसे खुलेगा? उसे कैसे खोलना है। हम आपको बताते है। बड़े अक्षर(Capital word) में आपके नाम का प्रथम चार अक्षर और जन्म तिथि का वर्ष. जैसे:- Akash Kumar नाम का आधार कार्ड हैं. और उसकी जन्म तिथि 12-08-1991. और पासवर्ड यह होगा:- AKAS1991

तो आप जान गए होंगे कि कैसे Mobile Number से Aadhar Card नंबर कैसे पता करे? और Mobile Number से Aadhar Card कैसे Download करे?

उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है।