SBI ATM Card Ko Block Kaise Kare? – SBI ATM Card

SBI ATM Card Block Kaise Kare
SBI ATM Card Block Kaise Kare

SBI ATM Card Ko Block Kaise Kare? – SBI ATM Card : – आज कल हर किसी Account Holder के आप अपना ATM Card होना आम बात है। क्योंकि हर Bank अपने Users को ATM Card Provide करता है। ATM Card का होना तो आम बात है ही लेकिन उसके साथ साथ इसका खो जाना भी आम बात सी ही है।

तो चलिए जानते है SBI ATM Card Ko Block Kaise Kare?

SBI ATM Card Block Kaise Kare?

India में बहुत से छोटे बड़े बैंक Available है जो अपने सभी Customers को एटीएम कार्ड की Facility Provide करते है। और आपको बता दे की सभी Bank Account के ATM Card Block करने का तरीका बिल्कुल Same ही रहता है।

आप मैसेज Send करके , कॉल करके या फिर इंटरनेट बैंकिंग के Through अपना एटीएम कार्ड आसानी से ब्लॉक कर सकते है।

तो चलिए इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है की किस किस तरह आप अपने ATM Card को Block कर सकते है।

मैसेज Send करके ATM Card Block करे

अगर आपका ATM Card कहीं खो गया है और आप उसे Block करना चाहते तो अपने बैंक में रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से मैसेज Send करके अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करा सकते है। इसके लिए आपको Capital में Type करना है (BLOCK <स्पेस> कार्ड का लास्ट 4 नंबर) और इसे 567676 पर Send करना है इससे आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जायेगा।

कॉल करके ATM Card Block करे

आप Customer Care में Call करके भी अपने एटीएम कार्ड को Easily Block करा सकते है। Block करने के लिए आपको 18004253800 या 1800112211 पर कॉल करना होगा। उसके आप वो आपसे Account Verification के लिए आपसे आपकी Bank Details लेंगे। उसमे आपको सारी जानकारी सही सही देनी है। और जैसे ही एक बार Verification का काम हो जायेगा आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जायेगा।

Net Banking से एटीएम कार्ड ब्लॉक करे

अगर आप SBI Net Banking का भी Use करते है तो आप नेट बैंकिंग के Through भी अपने ATM कार्ड को ब्लॉक कर सकते है।

  • उसके लिए सबसे पहले अपना SBI Net Banking लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद e-Services पर करके ATM Card Services पर Click करे।
  • Next Page पेज मे Block ATM Card पर Click करे
  • फिर Confirm करने के लिए Continue पर Click करे।
  • Next Page मे आपके Account से Link सभी Card Show होंगे। आप जिस भी कार्ड को ब्लॉक करना चाहते है उसे Select करके और Submit पर क्लिक करे।
  • फिर Using one time password (OTP) को Select करना है।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आप इसे सबमिट करके verify पर Click करें।

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया कैसे SBI ATM Card Block करे। एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए सबसे अच्छा और आसान तरीका SMS वाला है उसके साथ साथ हमने आपको दो और तरीके बातये है जिसने आप अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है।