Mobile Ko Secure Kaise Rakhe? – Top Smartphone Security Tips in Hindi

smartphone ko kaise secure rakhe
smartphone ko kaise secure rakhe

Mobile Ko Secure Kaise Rakhe? – Top Smartphone Security Tips in Hindi : – आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल केवल बात चीत के लिए ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया अकाउंट और ऑनलाइन Payments के लिए भी होता है।

आज के समय में आपके पास आपके पास पर्स हो या ना हो फिर भी आप पूरी दुनिया घूम सकते है।

एक Smartphone को Use करने के साथ साथ इसकी Safety एंड Security का भी ध्यान रखना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।Smartphone कम्पनियां भी इस और बहुत ध्यान दे रही है और नये नये लॉक अपने यूजर को देती है जैसे Finger Print Lock, Face Lock, Patten Lock और Number Lock आदि।

आज हम आपको इस आर्टिकल में Smartphone को Security करने के 5 तरीको के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते है अब Mobile Ko Secure Kaise Rakhe?

Smartphone Security Tips In Hindi

कुछ लोग अपने Smartphone में App lock का भी इस्तेमाल करते है ताकि कोई भी उनके प्राइवेट चैट या प्राइवेट फोटो ना देख सके और यह बहुत अच्छी बात भी है।

अगर आप लोग अपनी सेफ्टी पर ध्यान कम देता है तो कोई इस चीज़ का फायदा उठा कर आपकी प्राइवेट चीजों को इस्तेमाल कर सकता है।

हर किसी को अपने Smartphone कि Security को लेकर बहुत ही ज्यादा secure होना चाहिए। आज हम आपको आपके Smartphone को secure करने के लिए टिप्स देने वाला है। अपने Smartphone कि security को कैसे बढ़ाया।

आज कल हर किसी को अपनी चीजों कि Security रखना पसंद है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान चीज़े बताएंगे जिस आप इस्तेमाल कर के अपने Smartphone कि Security को बढ़ा सकते है।


चलिए अब बात करते है उन आसान टिप्स कि जिनके जरिये आप अपने Smartphone की Security कर सकते है।

अपने Smartphone की Security को कैसे बढ़ाये?

अपने स्मार्टफोन में password save ना करें

आज कल ज्यादातर लोग अपने Smartphone मे Password Save कर देते है वो लिए क्योंकि उनके Password याद करने में प्रॉब्लम होती है इसलिए अधिकतर लोग अपने Smartphone मे ही Password Save करके रख लेते है, जिसकी वजह से जब आपका फोन चोरी हो जाता है ।

तब कोई भी बड़ी आसानी से आपके Account का इस्तेमाल कर सकता है और अगर किसी ने आपका फोन हैक कर लिए तो भी आपके सारे Password का पता चल जाएगा जो अपने अपने Smartphone मे Save कर के रखे है। कभी भी आपको अपने Smartphone में password save नहीं करके रखना है।

विश्वसनीय सोर्सेस से ही App Download करें।

आज कल इंटरनेट पर हर एक चीजों के लिए बहुत सारी Website होती है। जिसके चलते आप किसी भी Website से अपने मनपसंद App Download कर लेते है पर यह बहुत ही गलत है।

आपको नहीं पता कौन सी website सही या कौन सी गलत इसलिए आपको हमेशा कुछ भी Download करना है तो बस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ही Download करना चाहिए।

फोन को हमेशा lock रखें

आज कल हर एक Smartphone में lock कि सुविधा आपको मिल जाएगी जिसे आप अपने Smartphone lock लगा सकते है जैसे- फिंगरप्रिंट लॉक, पिन लॉक, और पैटर्न लॉक कर इस्तेमाल कर अपने Smartphone को बचा सकते है।

अगर आपको Smartphone कहीं खो गया है या फिर चोरी हो गया है तो भी आपको घबराने कि जरूरत नहीं है। उसे व्यक्ति को आपका lock ओपन करने मे समय लगेगा तब तक आप अपने Bank Account को block करवा चुके होंगे और भी बहुत समय मिल जाता है। आपको जिसे आप आराम से अपने सारे password चेन्ज कर सकते है।

फोन में Anti virus Software का इस्तेमाल करें

Anti-virus Software आपके Smartphone को Safe और secure रखने में बहुत मदद करता है। Anti-virus आपके फोन में मैलवेयर का पता लगाने मे आपको मदद करता है। और यह आपके फोन में मैलवेयर पर नज़र रखने के साथ साथ आपके फोन में मैलवेयर से बचाता भी है। अगर आप अपने Smartphone के लिए Anti virus देख रहा है तो Avsat Mobile, Quick Heal और Norton देख सकते है।

अपने Smartphone को हमेशा Update रखें।

आपको हमेशा अपने फोन को Update करके रखना है। जैसे ही कोई नया वर्जन आता है आपको अपने Smartphone को अपग्रेड कर देना चाहिए और साथ ही साथ सारे App को भी ताकि किसे App मे अगर मैलवेयर आ भी गया है तो भी उसे, उससे Save किया जा सके।

हमने ऊपर जितनी भी जानकारी दी है अगर आप उनको फॉलो करते है यकीन मानिये आपका Smartphone काफी हद तक Save रहेगा।