HDFC Bank Personal Loan Ke Liye Kaise Apply Kare? – HDFC Personal Loan

HDFC Bank Personal Loan Ke Liye Kaise Apply Kare?
HDFC Bank Personal Loan Ke Liye Kaise Apply Kare?

HDFC Bank Personal Loan Ke Liye Kaise Apply Kare? – HDFC Personal Loan 2022 : – सिर्फ 10 second मे कैसे मिल सकता है पर्सनल लोन जानिए। HDFC बैंक ले बारे में पूरी जानकारी । .

तो चलिए जानते है HDFC Bank Personal Loan Ke Liye Kaise Apply Kare?

HDFC Bank Personal Loan Ke Liye Kaise Apply Kare? – HDFC बैंक पर्सनल लोन

फ्रेंड्स आज हम आपको बताएंगे पर्सनल लोन कैसे आप जल्द से जल्द ले सकते है वो भी बहुत ही कम समय में इस आर्टिकल में हम आपको HDFC बैंक कि पूरी जानकारी देगे और साथ ही साथ बताएंगे कैसे आप सिर्फ 10 सेकंड में पर्सनल लोन ले सकते है।

सिर्फ 10 Second में कैसे मिला सकता है लोन

फ्रेंड्स आपको ये बात सुनकर काफी हैरानी होगी कि सिर्फ 10 Second मे कैसे पर्सनल लोन मिल सकता है पर ये बात बिलकुल सच है HDFC लाया है अपने कस्टमर के लिए ये स्पेशल ऑफर जिसमें HDFC अपने कस्टमर को सिर्फ 10 second मे लोन प्रोवाइड करवा रहा है। इसके लिए आपको पहले से HDFC बैंक के कस्टमर होने चाहिए। आपको लोन आपके सिविल स्कोर के आधार पर मिलगा जितना ज्यादा आपका सिविल स्कोर होगा उतना ही ज्यादा आपको पर्सनल लोन मिल सकता है।

आगरा आप HDFC बैंक के पहले से कस्टमर नहीं है तो आपको लोन मिलने में 4 घंटे तक का समय लग सकता है। इस पर्सनल लोन पर Interest rate समय-समय पर चेन्ज होती है।

लोन लेने कि राशि –

पर्सनल लोन आप किसी भी काम के लिए ले सकते है जैसे- शादी मे होने वाले खर्चे के लिए, मेडिकल खर्च के लिए या फिर किस ट्रिप पर जाने के लिए ले सकते है। HDFC बैंक आपको पर्सनल लोन कम से कम 50000 रूपये से लेकर 40 लाख रूपये तक दे सकता है।

HDFC बैंक पर्सनल लोन Interest rate

अब हम जानते है कि पर्सनल लोन लेने पर Interest rate क्या देना होगा। Interest rate समय-समय पर चेन्ज होती रहती है।
आज के समय में अगर HDFC बैंक कि पर्सनल लोन कि Interest rate कि बात करें तो वो है 10.75% से 21.50% प्रति वर्ष है Overdue EMI Interest EMI पर 2% प्रतिमाह है। आपको पर्सनल लोन लेने से पहले बैंक कि Interest rate के बारे मे अच्छे से जानकारी लेनी चाहिए। अगर आप बिना Interest rate जाने लोन लेते है तो लोन का भुगतान करते समय आपको बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है।

HDFC बैंक के बारे मे जानकारी

  • 21 साल से लेकर 60 साल का कोई भी व्यक्ति इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
  • HDFC बैंक के पर्सनल लोन कि कम से कम EMI 2149 रुपय प्रति माह है।
  • HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बैंक को किसी भी प्रकार कि Security नहीं देनी होती है।
  • HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको Processing fee loan amount कि 2.50% देना होता है।