SBI Se Car Loan Kaise Le? | SBI Car Loan Full Process : – आज कल कार लेने का सपना सबका होता है पर बहुत ही कम लोग है ऐसे जो कैश में कार ले सकते है। मिडिल क्लास आदमी का कार लेने कर सपना इसलिए भी अधूरा रह जाता है क्योंकि उसे कार का लोन लेने कि जानकारी कम होती या फिर कार लोन लेने का प्रोसेस पता नहीं होता है।
आज हम आपको इस आर्टिकल मे आपको SBI से कार लोन लेने के क्या क्या फायदे है, SBI से कार लोन लेने का पूरे प्रोसेस क्या है, ब्याज दर कितनी देनी पड़ेगी और जरुरी डॉक्यूमेंट मे क्या-क्या देना पड़ेगा।
हर आदमी का सपना होता है खुद कि कार खरीदना पर एक साथ इतने पैसे एक मिडिल क्लास आदमी नहीं दे सकता इसलिए हर बैंक अपने कस्टमर के लिए कार लोन प्रोवाइड करवाता है।
SBI अपने कस्टमर के लिए लाया है कार लोन पर बेहतरीन ऑफर तो चलिए जानते है :- SBI Se Car Loan Kaise Le?
SBI से कार लोन लेने के फायदे – Benefits of SBI Car Loan
Table of Contents
- SBI कार लोन आपको बहुत ही कम दर पर दे रहा है।
- SBI के कार लोन कि रिपेमेंट अवधि भी 3 से 7 साल कि दे रहा है।
- SBI ने कार लोन पर Zero Processing fee रखी है जो कि बहुत ही फायदेमंद है आपके लिए।
- SBI कार लोन से आपको कार का ऑन रोड प्राइस कि 90 percent Finance मिल जाती है।
SBI कार लोन ब्याज दर – SBI Car loan Interest rate
SBI Car loan लेने वालो को देता है, 7.75% कि सालाना ब्याज दर पर लोन देता है और अगर आप यही कार लोन YONO App के जरिए अप्लाई करते है तो 7.50% सालाना ब्याज दर से शुरू होगा। इसके लिए SBI आपको 3 से 7 साल कि अवधि देता है।
SBI Car Loan Eligibility
- इस लोन के लिए आपकी आयु 21 से 67 वर्ष कि होनी चाहिए।
- इस लोन के लिए आपकी आय कम से कम 3 लाख होनी चाहिए।
- आपको आपकी मासिक आय का 48 गुना तक का loan मिल सकता है।
SBI से Car Loan लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट – Document Required for SBI Car Loan
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- personal ID proof
- address proof
- Last six month बैंक स्टेटमेंट
- current salary slip
- पिछले 2 साल के आइटीआर
SBI कार लोन के लिए आवेदन कैसे करें? – How To Apply For SBI Car Loan
- YONO App Download करें
- Login करें YONO App पर
- सबसे ऊपर Left side पर Menu का option पर click करें
- loan option पर क्लिक करें
- उसके बाद Car loan पर क्लिक करें
- अब आपको अपने सारे Document App पर अपलोड कर दे और सबमिट कर दे।