SBI Se Personal Loan Kaise Le? – SBI Personal Loan Apply Process

SBI Se Personal Loan Kaise Le?
SBI Se Personal Loan Kaise Le?

भारतीय स्टेट बैंक से पर्सनल लोन लेने वालोंं के लिए खुशखबरी। भारतीय स्टेट बैंक लाया है पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी।

SBI ने अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन के लिए शुरू किया है YONO App के जरिए कम इंटरेस्ट रेट पर लोन देने का फैसला किया है। इसमें सबसे अच्छी बात ये है SBI से आप लोन कभी भी अप्लाई कर सकते है।

इसका पूरे प्रोसेस SBI ने बहुत ही आसान रखा है ताकि ग्राहकों को थोड़ी भी प्रॉब्लम का सामना ना करना पड़ा बस कुछ स्टेप और आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट मे वो भी बहुत ही आसान तरीके से।

Read Also This

इस आर्टिकल में हम आपको आगे अप्लाई करने का प्रोसेस भी बताएंगे। तो चलिए जानते है , SBI Se Personal Loan Kaise Le?

SBI अपने ग्राहकों को कम इंटरेस्ट पर जीरो प्रोसेसिंग फी पे लोन देने कि बात कर रहा है और इसके लिए बस आपके पास YONO App का होना जरुरी है।

YONO App के जरिये आप अप्लाई कर सकते है सिर्फ कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके।

SBI Se Personal Loan Kaise Le?

SBI के इस पर्सनल लोन के लिए हर कोई अप्लाई नहीं कर सकता है। इसके लिए भी SBI अपने ग्राहकों के लिए रूल्स निकलता है जो भी इन रूल्स को फॉलो करेगा। वो ही अप्लाई कर सकता है।

अगर आप इस लोन के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते है तो विजिट कीजिए सीबीआई (SBI) कि ऑफिसियल वेबसाइट वहाँ आपको इस लोन कि पूरी जानकारी मिला जाएगी।

Read Also This

SBI ऑफिसियल वेबसाइट:- sbi.co.in

अगर आप सीबीआई(SBI) के इस ऑफर के तहत पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको कम प्रोसेसिंग फी और कम इंटरेस्ट पर पर्सनल लोन मिल जायेगा।

अगर आपको इस ऑफर के तहत SBI से पर्सनल लोन मिलता है तो आपको इसका सिर्फ 9.60 परसेंट ईयरली इंट्रस्ट चुकाना होगा और वो भी सिर्फ जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ यह पर्सनल लोन आपके लिए सिर्फ और सिर्फ 31 जनवरी 2022 तक के लिए है।

और सकता है ग्राहकों को देखते हुआ शायद बैंक इसकी तारीख आगे कर दे पर अभी तक ऐसे कोई जानकारी आई नहीं है।भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन अप्लाई करने का प्रोसेस | SBI Personal Loan Apply Process तो चलिए जानते है अब लोन अप्लाई करने का प्रोसेस :-

Personal Loan Apply Process

सबसे पहले इस पर्सनल लोन को लेने के लिए आपके पास SBI का YONO ऐप होना अनिवार्य है। अगर आपके पास YONO ऐप है और पर्सनल लोन के लिए एलिजिबल है तो आपको सिर्फ ये 4 स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

इस पर्सनल लोन को अप्लाई करने के लिए आपके पास सबसे पहले SBI का YONO App होना चाहिए अगर आपके पास SBI का YONO App है तो आप बड़ी हूँ आसानी से सिर्फ कि स्टेप को फॉलो करके SBI से पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते है।

  • आपको सबसे पहले SBI के YONO App मे Login करना होगा।
  • उसके बाद आपको ‘Avail Now’ के option पर click करना होगा।
  • अब सिर्फ आपको समय और अमाउंट भरना होगा।
  • इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जो कि आपको भरना होगा।
  • अब बस बैंक वैरीफाई करेगा आप एलिजिबल हो पर्सनल लोन के लिए या नहीं अगर हो तो आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर जार दिए जाएगे।