Water Purifier Kya Hai? – What is Water Purifier Machine?

Water Ourifier kya hota hai
Water Ourifier kya hota hai

Water Purifier Kya Hai? – What is Water Purifier Machine? : – आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की वॉटर प्यूरीफायर के बारे में दुनिया में हर कोई साफ़ पानी पीना चाहता है और लोग पानी को साफ करने के लिए अपने घरों में वॉटर प्यूरीफायर लगवाते है। वॉटर प्यूरीफायर को Use करने से दो फायदे होते है एक तो साफ पानी पीने को मिलता है, और दूसरा जिससे बीमारियां भी दूर रहती हैं।

लेकिन जब बात आती है की वॉटर प्यूरीफायर (Water Purifier) किस कंपनी का लगवाना चाहिए तो यहाँ बहुत Confusion हो जाता है तो क्या आपको यह पता है कि सबसे अच्छा वॉटर प्यूरीफायर कौन सा है?

वॉटर प्यूरीफायर क्या होता है, वॉटर प्यूरीफायर के कितने Types के होते हैं, Water Purifier Buying Tips, Best Water Purifier या Water Filter कौन कौन से होते है , बेस्ट वॉटर प्यूरीफायर के फीचर्स कितने हैं, वॉटर प्यूरीफायर के Advantages क्या क्या होते है ?

Water Purifier Kya Hai? – What is Water Purifier in Hindi?

वॉटर प्यूरीफायर एक Water Filter Machine होती है जिसका काम पानी को पीने लायक यानि की पानी को साफ करने और उसमे से हानिकारक पदार्थों और सूक्ष्म जीवों को खत्म करना होता है। पानी को Filter करके Use करने से आप खुद को और अपने परिवार को बहुत सारी बीमारियों से बचा सकते है।

Types of Water Purifiers in Hindi : वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार

UV Water Purifier – यूवी वॉटर प्यूरीफायर

UV Water Purifier यानि की Ultraviolet Purifier (UV) पानी से बैक्टीरिया और वायरस को पूरी तरह खत्म कर देता है और पानी को पीने को बिल्कुल साफ़ कर देता है।

UF Water Purifier – यूएफ वॉटर प्यूरीफायर

UF Water Purifier यानि की Ultrafiltration Purifier (UF) पानी की घुली अशुद्धियों को साफ़ करके उसे शुद्ध बनाता है। इस तरह के वॉटर प्यूरीफायर का साफ़ पानी पी कर आप कई बीमारियों से बच सकते है।

UV Water Purifier

RO Water Purifier – आरओ वॉटर प्यूरीफायर

RO Water Purifier का पूरा नाम Reverse Osmosis है। Reverse Osmosis Water Purifier पानी में मौजूद सारी अशुद्धियां, पार्टिकल, मेटल, डीटीएफ और बालूकण को एकदम साफ कर पानी पीने लायक बनाता है।

RO Water Purifier

Alkaline Water Purifier – एल्कलाइन वॉटर प्यूरीफायर

Alkaline Water Purifier का पानी पीने में थोड़ा कसेला या कड़वा होता है। लेकिन ये पानी बॉडी के लिए काफी लाभकारी होता है। इस पानी को पीने से Body में ऑक्सीजन का Level बढ़ाने में मदद मिलती है। इसके पानी को एल्कलाइन वॉटर भी बोला जाता है।

Alkaline Water Purifier

Kangen Water Purifier – केंगन वॉटर प्यूरीफायर

Kangen Water Purifier और एल्कलाइन वॉटर लगभग एक जैसे होता है और इनका पानी भी कुछ हद तक एक जैसा ही होता है। इस पानी में भरपूर हाइड्रोजन है, जो Body के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

Kangen Water Purifier
(1) Kent Grand Plus Water PurifierCheck
(2) Havells Digitouch RO UV Mineral Water PurifierCheck
(3) BLUE STAR Imperia RO Water PurifierCheck
(4) Eureka Forbes Aquaguard Geneus RO+UV Water PurifierCheck
(5) LG Water Purifier WW182EPCheck
(6) AOSmith Z8 10L Green RO Series Water PurifierCheck
(7) AOSMITH Pro Planet Water PurifierCheck

How to Buy Water Purifier for Home? – वॉटर प्यूरीफायर खरीदने का तरीका

जब भी आप अपने घर, ऑफिस या किसी और जगह के लिए वॉटर प्यूरीफायर खरीदें तो आप नीचे बताई गई बातों को ज़रूर ध्यान से पढ़े।

  • हमेशा अपनी Family को ध्यान में रख के वॉटर प्यूरीफायर लें।
  • वॉटर प्यूरीफायर में Space कितना है यह जरूर चेक करें।
  • कोई भी वॉटर फिल्टर मशीन लेने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ले और उसके Review ऑनलाइन ज़रूर पढ़ें।
  • वॉटर प्यूरीफायर लेते Time Lables पर दी गई Information and Details ज़रूर पढ़ें।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको Water Purifier से जुडी जनलकारी देने की कोशिश की है जैसे क्या होता है Water Purifier कितने Types के होते है और Water Purifier खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।