Instagram Par Username Kaise Change Kare?

Instagram par username kaise change kare
Instagram par username kaise change kare

Instagram Par Username Kaise Change Kare? : – आज कल हर कोई Social Media Platform अपने मनपसंद Username चाहता है पर कभी कभी हम लोग जल्दी जल्दी में Default गलत Username डाल देते हैं जिसके वजह से काफी प्रॉब्लम देखने को मिलती है और अच्छा भी नहीं लगता है।

तो चलिए हम आपको बताते है कैसे आप अपने Instagram पर Username कैसे change करें?

Username change करने का option आपको Instagram देता है , अगर आपको कुछ सालो बाद भी अपना Username Change करना चाहते है तो भी आप कर सकते है।

Instagram अपने Web और App दोनों ही इंटरफेस आपको Display Name कर साथ ही आपको Username भी change करने का option देता है।

अगर आपको यह नहीं पता कि Username किया है तो आपको बता दे Instagram Username वहीं है जो आपकी Profile पर @ साइन के बाद लिया जाता है।

इसी चीज़ कि बजे से तो दूसरे User आपकी Post मे Tag करते है। यही आपकी Instagram Profile के URL का ही part होता है।

Username किसी भी Social Media Platform या Instagram के लिए पहचान करने पर पत्र होता है। Social Media Platform पर एक Account holder को एक ही Username मिलता है।

जिसे लोग आपको Search करते है और यह इसलिए भी जरुरी है कि एक Particular Account Holder को आराम से Search कर सकते है। चलिए अब बात करते है Instagram पर Username को कैसे change करें?

Instagram पर Username कैसे change करें?

Instagram पर Username change करना बहुत ही आसान है। आज हम आपको इस आर्टिकल मे App और Website दोनों कि मदद से Username change करना सीखने वाले है।

वैसे तो हर एक Social Media Platform पर Username change करने कि एक Limit होती है मगर अच्छी बात यह है कि Instagram पर आपको ऐसी किसी लिमिट का सामना नहीं करना पडेगा।

आप जितनी बार चाहे उतनी बार अपने Username change कर सकते है। तो चलिए अब जानते है Instagram पर Username कैसे change करें।

Instagram App से Username कैसे चेन्ज करें?

Instagram पर Username change करने के लिए आपको सिर्फ नीचे दिए हुआ Step को follow करना है और आप बड़ी आसानी से अपना Username change कर लेंगे।

Step 1:- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मे Instagram App को open करना है।

Step 2:- अब आपको नीचे कि साइड में Profile पर Click करना है।

Step 3:- अब आप Profile Page पर आ चुके है Edit के Option को Click करना है।

Step 4:- अब Username वाले हिस्से पर Click करके अपना New Username Type कर दो।

Step 5:- New Username type करने के बाद आपको Done कर देना है।

इस तरह आप Instagram App के जरिए बड़ी ही आसानी से अपने Username change कर सकते है।

Instagram कि Website से Username कैसे change करें?

Step 1:- Instagram कि official website पर जाकर आपको अपनी ID और Password डाल कर Login करना है।

Step 2:- अब आपके सामने जी page ओपन हुआ होगा उसके right side मे Profile पर Click करना है।

Step 3:- आप आपको Screen पर Edit Profile का option दिख रहा होगा उस पर क्लिक कर दे।

Step 4:- New Username का option आ रहा होगा उसमें आप अपने मनपसंद Username fill कर के Submit कर दे।

अब आप App और Website दोनों के जरिए Username Change करना सिख चुके है। अब आप अपने मनपसंद Username रखा सकते है।