Chat GPT Kya Hai – चैट जीपीटी कैसे काम करता है ?

chat gpt kya hai
chat gpt kya hai

Chat GPT Kya Hai – चैट जीपीटी कैसे काम करता है ? – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में Chat GPT के बारे में बताने जा रहे है। जिसकी चर्चा इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत तेज़ी से बढ़ती जा रही है।

इस इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के जमाने में आये दिन कोई न कोई अविष्कार होता ही रहता है। लेकिन 30 नवंबर 2022 को ऐसे टेक्नोलॉजी का अविष्कार किया गया है , जो की आने वाले समय में गूगल सर्च को भी पीछे छोड़ सकता है।

कुछ Reports और जानकारी के हिसाब से Chat GPT एक ऐसा Platform है, जहां पर आप कोई भी सवाल अगर पूछते है तो उसका Answer आपको लिख कर दिया जायेगा।

वैसे अभी OpenAI Chat GPT पर और भी काम बाकि है जो की पूरा किया जा रहा है। जिन जिन लोगो ने Chat GPT का Use किया है , उन लोगो से इसका काफी Positive Response मिल रहा है।

तो चलिए जानते है Chat GPT क्या है और कैसे काम करता हैChat GPT Kya Hai Chat GPT से जुडी हर जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देंगे।

Chat GPT क्या है? – Chat GPT In Hindi

Chat GPT Kya HaiChat GPT एक Language Model है। जिसको Text Data Set पर Trained किया गया है। English में इसकी Full Form चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर (Generative Pre-Trained Transformer) है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा इसका निर्माण किया गया है। ये एक सर्च इंजन की तरह ही काम करता है। जैसे गूगल एक सर्च इंजन है। इसमें अगर आप कुछ भी पूछते है तो ये आपको आपके सवाल का जवाब विस्तार में देगा।

अभी इसको पुरे विश्व भर में सभी Language में लॉन्च नहीं किया गया है पर जल्द ही सभी Language में आ जायेगा। Chat GTP को Use करने वालो की संख्या अब तक 2 मिलियन के आसपास हो चुकी है।

Chat GPT Highlight 2023

Name:chat gpt  
Site:  chat.openai.com
Release:  30 Nov
Type:Artificial intelligence chatbot  
License:  proprietey
Original author:  OpenAI
Ceo:Sam Altman  

Chat GPT कैसे काम करता है?

चैट जीपीटी कैसे काम करता है ? इसके बारे में इसकी वेबसाइट पर विस्तार में जानकारी दी गयी है। इसे ट्रेन करने के लिए डेवलपर के जरिये पब्लिक तौर पर Available Data को Use किया गया है। जिस Data को Use किया गया है ये उसी में से चैट बोट आपके पूछे गए सवाल का जवाब विस्तार में देता है।

इसमें आपको एक ऑप्शन और भी मिल जाता है। ये आपको एक ऐसा Option देता है की आप इसको बता सकते है की आप इसके दिए हुए जवाब से संतुष्ट हैं या नहीं

अगर आप उसके जवाब से संतुष्ट नहीं होते है, तो ये आपको Data को Update करके फिर जवाब देता है। चैट जीपीटी का Training Year 2022 में पूरा हो चूका है।

Chat GPT की विशेषताएं – Features of Chat GPT

  • Content Ready करने के लिए चैट जीपीटी का Use किया जाता है।
  • यहां पर जो भी सवाल पूछे जाते है , उनका जवाब आपको रियल टाइम में ही मिलता है।
  • इस Function को Use करने के लिए किसी भी User से पैसे नहीं लिए जाते है।
  • इसकी Help से बायोग्राफी, एप्लीकेशन, निबंध जैसा Content Ready किया जा सकता है।

चैट जीपीटी के फायदे – Advantages of Chat GPT

  • इसका सबसे बड़ा Benefit ये है की ये सभी सवाल के जवाब विस्तार में देता है।
  • चैट जीपीटी की सबसे अच्छी बात ये है की अगर आप इसके जवाब से संतुष्ट नहीं होते है तो ये दुबरा Update करके आपको आपके सवाल का जवाब देता है।
  • Content को Ready करने के लिए Chat GPT का Use किया जाता है।
  • निबंध, बायोग्राफी, एप्लीकेशन जैसे Topics पर आप चैट जीपीटी की सहायता से Content Ready कर सकते है।
  • सबसे बड़ा Benefit Chat GPT का ये है की इसको Use करने के किसी भी User को Paise नहीं देने पड़ते है।

Chat GPT के नुकसान – Disadvantages of Chat GPT

  • अभी चैट जीपीटी सिर्फ English Language को ही समझ सकता है। इसी कारण से अभी सिर्फ जिनको English आती है ,वो ही इसका Use कर पा रहे है।
  • कभी कभी कुछ ऐसे सवाल होते है , जिनका सही जवाब या एक Proper Answer चैट जीपीटी के पास नहीं होता है।
  • इसका Use फ्री में तब तक ही कर सकते है जब तक इसका रिसर्च पीरियड चलेगा। जैसे ही एक बार इसका रिसर्च पीरियड खतम हो जयेगा। उसके बाद इसको Use करने के पैसे देने पड़ सकते है।

Chat GPT का उपयोग कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने Phone में किसी भी वेब ब्राउज़र को Open कर लेना है।
  • फिर आपको Chat.openai.com वाली Website को Open करना है।
Chat GPT Kya Hai
  • अब आपके सामने इसका Homepage आएगा।
  • Homepage पर आपको Login और Sign Up दो ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इन दोनों में से Sign Up के Option पर क्लिक करना है।
Chat GPT Kya Hai
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज Open हो जाएगा।
  • इस पेज पर आप Email ID, Google Account या Microsoft Account का Use करके Account बना सकते है।
  • आपको अपने Email Address को Fill करके Continue के Option पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • अब आपको ओटीपी नंबर Fill कर Verify के Option पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपके फोन नंबर पर वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका अकाउंट चैट जीपीटी पर Create हो जयेगा।
  • इसके बाद आप इसका Easily Use कर सकते हैं।

Read Also This