Vikalp Mehta Biography In Hindi – Vikalp Mehta Mimicry Artist , Age, Height

vikalp mehta biography in hindi
vikalp mehta biography in hindi

Vikalp Mehta Biography In Hindi – Vikalp Mehta Mimicry Artist , Age, Height – विकल्प मेहता बायोग्राफी,मिमिक्री आर्टिस्ट, उम्र, हाइट

Vikalp Mehta Biography in Hindi Mimicry Artist, Comedian, Age, Height, Education, Kapil Sharm Show, Wife, Networth

आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे मिमिक्री कलाकार के बारे में बताने जा रहे है , जिनका अंदाज ,आवाज, चेहरा तथा हाव – भाव देख कर लोग थोड़ा Confusion में आ जाते है।

जिनकी ये मिमिक्री करते है वो कोई और नहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार है। कई बार तो लोग इन्हे अक्षय कुमार ही समझ बैठते है।

vikalp mehta biography in hindi

विकल्प एक दम अक्षय की मिमिक्री करते हैं , उन्हें देख कर ये कोई नहीं बोल सकता की ये खिलाड़ी अक्षय कुमार नहीं है। खिलाड़ी अक्षय कुमार को विकल्प अपना आदर्श मानते है।

विकल्प का अंदाज हुबहू अक्षय की तरह है। अक्षय की तरह बोलना , चलना हाव-भाव सब कुछ अक्षय के जैसा ही है।

तो चलिए जानते है विकल्प मेहता के जीवन से जुडी कुछ बातें जो शायद आप नहीं जानते है। Vikalp Mehta Biography in Hindi – Mimicry Artist, Age, Height, Net Worth

Vikalp Mehta Biography in Hindi

विकल्प मेहता का जीवन परिचय – Vikalp Mehta Biography in Hindi

नाम (Name)विकल्प मेहता (Vikalp Mehta)
जन्म (Birth)12 दिसंबर 1989
जन्म स्थान (Birth Place)पाली, राजस्थान
गृहनगर (Home Town)पाली, राजस्थान
उम्र (Age)32 वर्ष
पेशा (Occupation)मिमिक्री कलाकार
हाइट (Height)5 फिट 7 इंच
वजन (Weight)67 KG
कॉलेज (College)महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी
शैक्षिक योग्यतावाणिज्य में स्नातक
शिक्षा (Education)ग्रेजुएट
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय

विकल्प मेहता का जन्म – Vikalp Mehta Birth & Education

विकल्प मेहता भारत के राज्य राजस्थान के रहने वाले है। विकल्प का जन्म राजस्थान के पाली जिले में 12 दिसंबर 1989 को हुआ था। इनके पिता जी का नाम संजीव मेहता है और वो एक सरकारी कर्मचारी और माता का नाम अनीता मेहता है। माता जी इनकी एक हाउसवाइफ है।

इन्होने अपनी School की पढ़ाई राजस्थान के पाली से की है और स्नातक की डिग्री कॉमर्स में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से पूरी की है। इन्होने इवेंट मैनेजमेंट का डिप्लोमा कोर्स नेशनल इंस्टीट्ट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट मुंबई से पूरा किया है।

Vikalp Mehta Biography In Hindi

विकल्प मेहता का परिवार – Vikalp Mehta Family

पिता (Father’s Name)संजीव मेहता
माता (Mother’s Name)अनीता मेहता
भाई (Brother)ज्ञात नहीं
बहन (Sister)ज्ञात नहीं
पत्नी (Wife)ज्ञात नहीं

विकल्प मेहता करियर – Vikalp Mehta Career

करियर की शुरुआत विकल्प मेहता ने साल 2004 में ही कर दी थी। जिस समय वो अपनी स्कूल की पढ़ाई किया करते थे। उन्होंने स्कूल समय में ही मिमिक्री करना शुरू कर दिया था।

उस समय वो अपने Teachers की मिमिक्री करते थे। कभी बातों ही बातों में उनके दोस्तों ने उन्हें बोल दिया की तुम बिलकुल अक्षय कुमार के जैसे दीखते हो। अक्षय कुमार की मिमिक्री करके दिखाओ।

तो बस क्या था विकल्प ने अक्षय कुमार की मिमिक्री करके दिखाई जो की उनके दोस्तों को काफी अच्छी लगी। जैसे ही 2007 में अक्षय कुमार की Movies ने Release होना Start किया।

वैसे वैसे विकल्प अक्षय को अपना आदर्श मानने लगे और मिमिक्री का तो जैसे भूत ही सवार हो गया हो।

2007 में अक्षय कुमार की बहुत सारी फिल्में रिलीज हुई थी जैसे भूल भुलैया, नमस्ते लंदन,भागम भाग, कह दो आप ये सब।

Vikalp Mehta Biography

विकल्प के एक दोस्त राहुल संकलेचय ने उन्हें काफी प्रेरित किया की वो अपनी कला का प्रदर्शन करे।

उसके बाद आखिरकार 2008 में विकल्प ने अपनी मिमिक्री के कुछ Vidoes बनाने Start कर दिए थे। सबसे पहले उन्होंने भूल भुलैया फिल्म को चुना।

उसके बाद इन्होने सोनी टीवी के एक शो एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा के लिए अपना ऑडिशन दिया। ऑडिशन में विक्लप Select भी हो गए थे। उस समय विकल्प की उम्र सिर्फ 19 साल के थी।

कुछ समय बाद उन्हें उस शो में दोबारा बुलाया गया। उस समय जज के तौर पर अक्षय कुमार ही थे। उस समय विकल्प को पहली बार अक्षय के सामने अक्षय की ही मिमिक्री करने का मौका मिला था।

अक्षय को इनकी मिमिक्री बहुत पसंद आयी थी। अक्षय के सामने परफॉर्म करने के बाद इन्होने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा। यहां से उनके करियर को एक नई उड़ान मिली।

वर्ष 2012 में इन्होने कॉमेडी सर्कस में भी पार्टिसिपेट किया था। वर्ष 2014 में इंडियाज गॉट टैलेंट और 2016 में कपिल शर्मा शो में भी विकल्प ने को मिमिक्री करते देखा गया है।

इनका मिमिक्री करने का अंदाज़ लोगो को बहुत पसंद आता है। विकल्प को सोनी टीवी पर कपिल शर्मा के कई एपिसोड में देखा जा चूका है। जिसमे उन्होंने अपने काम से लोगो का दिल जीत लिया है।

इसके साथ साथ विकल्प का अपना यूट्यूब चैनल है , जो की विकल्प मेहता के नाम से है और इनके लाखों में सब्सक्राइबर है। लोग इनके Vidoes को बहुत प्यार देते है।

Read Also