Bluetooth Kya Hai ? – What is Bluetooth In Hindi? आज कल हर किसी के पास Smartphone और हर एक Smartphone में अपने Bluetooth का Option तो देख ही होगा।
किसी भी Data को Transfer करने के लिए आपको Bluetooth की जरुर पड़ती ही है आपको Song, Image, Video, या फिर कोई भी PDF File को Share करना है आप Bluetooth का उपयोग जरूर करते होंगे ।
आज हम इस लेख में जानेगे Bluetooth क्या होता है और Bluetooth कैसे काम करता है और इसके फायदे क्या है।
जब से तकनीकि ने विकास किए तब से Bluetooth के उपयोग और भी बढ़ गये हैं यह बिना wireless के Computer के साथ Mouse और Keyboard कनेक्ट करना बिना data cable के Data Transfer करने आदि यह सब काम अब Bluetooth के जरिये कर सकते हैं।
Bluetooth क्या है ?
Table of Contents
Bluetooth एक बिना तारा की तकनीक है जिस की द्वारा दो या दो से अधिक Device को आपस में जोड़ कर Data Transfer किया जाता है। Bluetooth को इसलिए ही Wireless technology कहा जाता है Bluetooth अन्य Device कि तुलना में बहुत कम रेंज के अंदर ही Data Share करता है यह मुख्य रूप से 10 मीटर से लेकर 100 मीटर तक की अंदर ही Data Transfer कर सकती है ।
Bluetooth काम कैसे करता है ?
मोबाइल में Bluetooth पहले से ही मौजूद होते हैं जबकि Desktop कम्प्यूटर के लिए इससे अलग से खरीदना पड़ता है Bluetooth अन्य Device कि तुलना में बहुत ही सस्ता होता है।
मोबाइल को किसी दूसरे मोबाइल से जोड़ने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन कि Bluetooth Option को On करने होगा ।
और दूसरे मोबाइल फोन में भी आपको Bluetooth Option को भी On करने होगा अब अपने Bluetooth name को दूसरे मोबाइल में Search करके उसपर Click करना हो तो दूसरे वाले मोबाइल में Pair Device का Option आता है उसे Click करते है ये दोनों मोबाइल फोन आपस में जोड़ जाते हैं अब आप कोई भी चीज़ किसी भी मोबाइल से Share कर सकते हैं।
Bluetooth के क्या क्या उपयोग है ?
Bluetooth के उपयोग आज कल हर एक Electronic Gadget में होता है इसे आपको बड़ी आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और तारा के बिना Gadget का उपयोग कर सकते हैं जैसे ये है:-
- Computer को Mouse और Keyboard से कनेक्ट करने के लिए Bluetooth का उपयोग करते है।
- Computer को Printer से कनेक्ट करने के लिए Bluetooth का उपयोग करते है।
- दो Laptop या दो Computer को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए Wireless Connectivity द्वारा कनेक्ट किया जाता है।
- Computer से Speaker को कनेक्ट करने के लिए भी Bluetooth का उपयोग करते है।
- एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में Data Share (Song, video, photo, PDF File) करने के लिए भी Bluetooth का उपयोग होता है।
Bluetooth के फायदे
- बिना तारा के दो या दो से अधिक Device को जोड़ा सकता है।
- एक Device से दूसरे Device तक Data आसानी से आदान प्रदान किया जा सकता है।
- इस तकनिकी का इस्तेमाल बहुत से Products जैसे:- Mobile headset, Car system, Printer, GPS System, Keyboard और Mouse में इस्लेमाल होता है।
- सभी Peripheral Devices जैसे कि Mouse, Keyboard, Printer, Speaker आदि को बड़ी ही आसानी से जोड़ सकते हैं
- यह अन्य Wireless तकनीकी के मुकाबले सस्ती होती है।
- Bluetooth में बहुत कम ऊर्जा कि जरूरत पड़ती है इसलिए ये कम बैटरी उपयोग करते है।
- Bluetooth से Data Transfer करने में आपका Data बिल्क़ुल सुरक्षित रहता है क्योंकि इसकी रेंज कम होती है