Mobile Balance Transfer Kaise Karte Hai? : Hello Friends इस article में आपको Mobile Balance Transfer के बारे में कुछ important बातें बताएंगे की एक mobile से दूसरे mobile में balance कैसे transfer करे।
अगर आपको नहीं पता की कैसे Mobile Balance Transfer करते है तो आप इस article को पुरे पढ़े। जब से technology का चलन तेज़ हुआ है तब से आपने देखा होगा की कोई भी अब Mobile Shop या जाकर अपना Mobile Recharge नहीं कराता , बहुत कम लोग होंगे जो Shop पर जाते होंगे।
Techonolgy के आने से बहुत सारे बदलाव देखने को मिल रहे है। इसलिए Mobile Operator Company ने Balance Transfer करने की Facility भी अपने user को दे दी है।
आप जब चाहे किसी को भी Balance Transfer कर सकते है आप जब चाहे किसी को भी Balance Transfer कर सकते है , चाहे कोई Friend हो या रिश्तेदार आप किसी भी Time किसी कोई भी किसी के Mobile में Balance Transfer कर सकते है।
जिस तरह से हम एक Bank Account से किसी और के Bank Account में पैसे Transfer करते है , ठीक उसी तरह आप एक Mobile से दूसरे मोबाइल में Balance Transfer कर सकते है। मान लीजिये आपके गांव में किसी को Mobile में Balance की बहुत जरुरत है, और गांव में तो Shops भी बहुत कम होती है , तो तब आप अपने गांव किसी भी रिश्तेदार के Mobile में Balance Transfer कर सकते है।
तो चलिए अब जानते है की Mobile Balance Transfer Kaise Karte Hai? लेकिन उससे पहले ये जानते है की Mobile Balance Transfer होता क्या है?
Mobile Balance Transfer होता क्या है?
Table of Contents
Mobile Balance Transfer को आप ऐसी समझ सकते है जैसे हम एक Account से दूसरे Account में Paise Transfer करते है। और अगर साफ़ साफ़ बात करे तो Mobile Balance Transfer का मतलब होता है कि एक Mobile Number का Balance किसी दूसरे Mobile Number पर Transfer करना। और इसके लिए हम कुछ Mobile Balance Transfer Code का use करते है।
But हम जो पैसे या Balance जिस भी Mobile से Transfer करते है और जिस Number पर Transfer कर रहे है वो दोनों एक ही Operator के होने चाहिए।
Mobile Balance Transfer Kaise Karte Hai?
यहाँ पर हम आपको Mobile Operator USSD code जो हमको Balance Transfer करने की Facilty Provide करता है उसके बारे में बताएंगे , तो चलिए कुछ Easy Steps के Through जानते है।
Airtel to Airtel Balance Transfer Kaise Karte Hai?
Airtel का नाम तो हर किसी ने सुना होगा क्योंकि ये India का अब तक का सबसे बड़ा Mobile Network है। अभी इसके मुकाबले और कोई Network Company India में नहीं है। India के साथ साथ ये 18 देशों में भी अपना Network फैला रहे है। Airtel के अब तक 40 करोड़ Customer है , जो की World की तीसरी सबसे बड़ी Network Company में आती है। तो चलिए अब जानते है Airtel to Airtel Balance Transfer कैसे करते है ?
- सबसे पहले आपको अपने Mobile से *141# पे Call करना है
- इसके बाद आपको आपके Mobile पर एक screen show होगी जिसमे लिखा होगा 1.share Talktime, आप 1 press करके Send कर दें .
- उसके बाद next screen में आपको Amount बताना होगा, जितना Amount आप send करना चाहते है।
- उसके बाद आप जिस Airtel Mobile Number पर Balance को Transfer करना चाहते हो, वो Airtel Mobile Number आप Send कर दे।
Vodafone to Vodafone Balance Transfer Kaise Karte Hai?
ये Company India की नहीं है , ये Company London की है। लेकिन फिर भी इसके बहुत सारे Customers है , इसके अब तक 43 करोड़ Customers है जिनसे ये अच्छा Business ले रही है। India के साथ साथ ये अब तक 26 देशों में अपने Network को पहुँचा चुकी है। तो चलिए अब जानते है Vodafone Mobile से Balance Transfer कैसे करते है ?
- सबसे पहले आपको अपने mobile में dail करना है 131Amount*Receiver’s Mobile Number#
- इसके बाद आपके mobile से Balance कट जायेगा , फिर आप Amount डाले जितना आप transfer करना चाहते है ,और जिसको देना चाहते है उसका mobile number डाल दे।
Idea to Idea Balance Transfer Kaise Karte Hai?
ये Company भी India की जानी मानी Company में से एक है। Aditya Birla Group, TATA Group, AT & T से सब इसके Partner रहे चुके है , लेकिन अब इसके Stock Holder के दावेदार बस Aditya Birla ही बचे है, और अब ये Company Vodafone के साथ जुड़ चुकी है जिसके Chairman है Kumar Mangalum birla है। इसके Customers लगभग 19 करोड़ 10 लाख है। तो चलिए अब जानते है Idea to Idea Mobile से Balance Transfer कैसे करते है ?
- सबसे पहले आपको अपने mobile में dail करना है *151*Amount*Receiver Mobile Number#
इन्हें भी देखें –
- Top 10 Best Body Washes In India | Best Moisturizing Body Wash
- Top 15 Best Brands Of Edible Oils In India for Cooking
- Top 10 LED Bulb Manufacturing Companies
- Top 10 Beer brands In India | Best beer brands In India
- Top Bicycle Brands In India 2021 | Best Cycle In India
- Top 12 Spices Companies In India | Spices Company List
- 20 Best Soap Brands In India | Best Soaps Available In India
- Top 6 Best Hand Wash Available in India | Best Brands Hand Wash in India
- Best Health Drinks in India-Nutritional Drinks
- Best Hair Color Brands Available In India – Top 10 Hair Color Brands
Reliance to Reliance Balance Transfer Kaise Karte Hai?
Reliance Company को भी हर कोई जनता है। ये Company GSM(2G.3G,4G) की Facility पूरी India में देती है ,ये भारत की पांचवी सबसे बड़ी Company में आती है। और अगर इसके Customers की बात की जाये तो इसके 9 करोड़ 80 लाख Customers है। इसका Main Office Mumbai में है और इसके Chairman अनिल अम्बानी है।
- 3123# dail करे अपने mobile में .
- अब उसका mobile Number दें जिसको आप पैसे transfer करना चाहते हो.
- उसके बाद Amount डालें
- इसके बाद आप पिन डालें default पिन 1 होता है.
Docomo to Docomo Balance Transfer Kaise
ये Company दो Company से मिलकर बनी है। एक Tata और दूसरी Docomo , ये भारत में काफी Time बाद आयी पर इसने अपनी जगह आठवी सबसे बड़ी Company की List में बना ली।
Docomo में Balance Transfer करने के लिए आपको सबसे पहले Message Box Open करना है, उसके बाद New Message पर जाये और लिखे Balance Transfer Receiver वाले का Mobile Number और इस Msg को 54321 Number पर Send कर दीजिए आपका Balance Transfer हो जयेगा।
BSNL to BSNL Balance Transfer Kaise Karte Hai?
BSNL का मतलब होता है भारत संचार निगम लिमिटेड। इसकी शुरुवात 15 sept 2000 में की गयी थी , और इस Company के Customes भी अच्छे खासे है। ये India की Government Company है , इसके Customes लगभग 9 करोड़ 30 लाख है।
BSNL में Balance Transfer करने के लिए आपको सबसे पहले Message Box Open करना है , उसके बाद New Message पर जाये और लिखे Gift Receiver वाले का Mobile Number और इस Msg को 53733 या फिर 53738 इन दोनों में से किसी एक Number पर Send कर दीजिए आपका Balance Transfer हो जयेगा।
Balance Transfer करते Time किन किन बातों का ध्यान देना चाहिए ?
- Balance Transfer करते समय एक बात हमेशा ध्यान में रखे की Balance Transfer, करने वाले का Number और जिसको Send कर रहे है, उसका Number दोनों एक ही Company के होने चाहिए ; जैसे की Airtel से Airtel, Reliance से Reliance
- कभी भी आप जब Balance Transfer करोगे तो Mobile Operator आपसे कुछ Charges लेगा , वो Amount ज्यादा नहीं होता है 2 से 10 रुपए तक ही होता है।