Affiliate Marketing Kya Hai? | Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

affiliate marketing
affiliate-marketing-kya-hai

Affiliate Marketing Kya Hai ? Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye? आज कल बस करोना महामारी की खबरें ही देखने को मिलती है, यह महामारी न केवल लोगों के जीवन के लिए खतरा बनी है, बल्की इसने हज़ारों लोगों कि रोजी रोटी भी छीन ली है, अब मंजर यह है कि भारत की अर्थव्यवस्था पर बहुत असर पड़ा है ऐसे मे भारत में बेरोज़गारी अपनी जोरों पर है।ऐसी स्थिति ने बहुत से पढ़ें लिखें लोगों अपनी नौकरी से हाथ धो चुके हैं।

अब कम से कम वेतन में काम करने के लिए तैयार हैं।आज इस ब्लॉग में दोस्तों हम आपको पैसे कमाने के ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले है, जिस से आप घर बैठे थोड़ी-सी मेहनत कर के पैसे कमा सकते हैं, दोस्तों आज टेक्नोलॉजी के साथ पैसा कमाने के तरीके भी बढ़ चुके हैं अब कोई भी व्यक्ति इंटरनेट कि मदद से घर बैठे पैसे कमा सकता है।

affiliate market

आज कल ज्यादातर लोगों शॉपिंग करने के लिए घर से बाहर नहीं जाते बल्कि घर पर है ऑनलाइन शॉपिंग करते है, क्योंकि आजकल हर चीज़ ऑनलाइन बिकने लगी है फिर चाहे वो कपड़ा हो या मोबाइल हो, राशन का सामान हो या गाड़िया हो हर तरह कि चीजें ऑनलाइन website पर आराम से मिलती है।

इसलिए बहुत से लोग ऑनलाइन व्यापार करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं , और इस के लिए लोग या तो Blog या Wepsite दिखा रहे हैं या तो अलग अलग सोशल नेटवर्किंग साइट्स से अपने व्यापार के नाम से ग्रुप बना कर प्रोडक्ट को सेल कर रहे हैं। इस के अलवा एक और जबजस्त ज़रिए है जो ऑनलाइन व्यापार करने वालोंं के लिय फायदेमंद होता है।

उसका नाम है Affiliate Marketing अगर आप एक ब्लॉगर या ऑनलाइन व्यापार करते है तो अपने Affiliate Marketing का नाम जरूर सुना होगा और अगर आप इस के बारे में ही जानते तो कोई बात नहीं इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ें इस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले है कि, Affiliate Marketing Kya Hai ? और यह कैसे काम करती है और Affiliate Marketing के साथ कैसे जुड़ सकते हैं? तो सबसे पहले हम जानते हैं कि Affiliate Marketing Kya Hai ?

Affiliate Marketing क्या हैं?

Affiliate Marketing कमाई का एक ऐसा तरीका है जिसमे एक व्यक्ति अपनी की ऑनलाइन Source जैसे कि Blog, Wepsite या Social Media प्लेटफार्म के जरिए किस अन्य प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करता है या प्रमोट करता है उसके बदले में वह कंपनी उस हर एक खरीद दरी कुछ कमीशन यानि कि पैसे देती है

हालांकि जो भी कमीशन मिलता है वो उसे प्रोडक्ट पर निभर करता है कि वो किस तरीके का प्रोडक्ट है ऐसी बहुत-सी कंपनीया है जो Affiliate Program चलती है ताकि वो अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके।

what is affilate marketing

और इसी के लिए जो भी व्यक्ति उनके प्रोडक्ट्स को अपने ब्लॉग या website के ज़रिए recament करता है उसे वह कंपनी कमीशन देती है इससे कंपनी और उसके प्रोडक्ट्स कि मार्केटिंग करने वाले व्यक्ति दोनों को बहुत फायदा होता है।

Affiliate Marketing के साथ जुड़कर काम करना बहुत आसान है क्योंकि इस से हर वो व्यक्ति पैसे कमा सकता है जो ऑनलाइन व्यपार करता है यह खास कर के उन ब्लॉगर या यूटूवर के लिए भी बेहतर तरीका है जिन का Blog, Google AdSense से approve नहीं हो पाता मज़े कि बात तो यह है

कि जो Blogger, Google AdSense का इस्तेमाल करते है वो भी यह मानना है कि Affiliate Marketing, Google AdSense से भी बेहतर है क्योंकि इस से होने वाली कमाई Google AdSense से ज्यादा होती है।

Affiliate Marketing काम कैसे करती है?

जब से ऑनलाइन शॉपिंग की दीवानागी बड़ी है तब से लोगों ने दुकानों में आना-जाना कम कर दिया है , बाज़ार में आने वाले नए प्रोडक्ट्स से अंजान रहे जाते हैं। साथ ही लोग अब सोशलमीडिया या इंटरनेट पर है , और अपना ज्यादा समय बिताते हैं इसी लिए लोगों की अब टीवी से भी दूरिया बढ़ती जा रही है।

यहां वो नया नया प्रोडक्ट्स कि Advertisement से बन्छित रहे जाते हैं , इसलिए अब कंपनीयों ने इसके लिए Affiliate Marketing का तरीका निकला है जिस से उनके प्रोडक्टस का Advertisement भी हो जाये और उसके आधार पर ख़रीदारी भी बड़ जाए।

आज अधिकतर लोगों ऑनलाइन काम करके ही अपनी Income कर रहे हैं, और यह कहना भी गलत नहीं होगा कि ज्यादातर Businessman Affiliate Marketing के जरिए ही पैसा कमा रहे हैं।

affiliate marketing kaam kaise karti hai

Affiliate Marketing से जुड़ने के लिए व्यक्ति को किसी भी कंपनी के Affiliate Programs को join करना होता है , ऐसी बहुत सारी कंपनी है जो इंटरनेट के जरिए मार्केटिंग करती है, जिन में Amazon, Flipkart, HostGator, ओर Bluehost मुख्य उदहारण है जो Affiliate Program चलाते हैं , कंपनीया अपने प्रोडक्टस को Promote करने के लिए अपने Affiliate को अच्छा कमीशन देती है।

Affiliate उने कहा जाता है जो व्यक्ति किस Affiliate Program को join करके उनके प्रोडक्ट्स को अपने Sources से जैसे कि Blog या Wepsite पर प्रमोट करते है।

यह कोई भी व्यक्ति हो सकता है जो ऑनलाइन व्यपार करते है जब कोई व्यक्ति Affiliate बनता है तो Affiliate Program को चलने वाले व्यक्ति या कंपनी उसे अपनी Blog या Wepsite पर प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए प्रोडक्ट कि Graphic Banner और उसकी link प्रदान करता है।

how does work affiliate marketing

Affiliate को उस Banner को या link को अलग अलग प्रकार से लगाना होता है, इन्ही Banner या link को click कर के visiter प्रोडक्ट्स बेचने वाली Wepsite पर पहुँच जाता है। यहाँ से वो प्रोडक्ट ख़रीद सकते हैं इसके बदले Affiliate को सेल के हिसाब से कमीशन मिलती है Affiliate Program से जुड़ने से पहले एक बात ध्यान रखना है।

किस भी तरह के प्रोडक्ट को अपने Blog या Wepsite के जरिए प्रमोट करने के लिए आपकी Blog में ज्यादा Traffic होना बहुत जरुरी है , क्योंकि अगर आपकी Blog और Wepsite में ज्यादा visiter आएंगे तो ही आपको Affiliate से ज्यादा कमीशन मिलेगा आपके पास जितने ज्यादा visiter होंगे उतना ही आप को मुनाफा मिलेगा इसके अलवा अगर आपका YouTube channal है।

तो आप उसके जरिए भी Affiliate Marketing कर सकते हैं इसमे आप अपने Content से संबधित प्रोडक्ट की सेल कर सकते हैं जिस से आपकी कमाई ज्यादा हो अगर आपके पास कोई Blog या YouTube चैनल नहीं है तो आप Social Media जैसे Facebook, Instagram, whatapp आदि पर ग्रुप बना कर भी किस प्रोडक्ट के Affiliate link को शेयर कर के पैसे कमा सकते हैं।

अगर अपने किसी अच्छे प्रोडक्ट को चुना है जो लोगों को काफी पसंद हो तो इससे आप काफी प्रोडक्ट्स को सेल कर सकते हैं लेकिन इनमे शर्ते यही है कि आपके Social Media Account में followers और Member की सख्या ज्यादा होनी चाहिए।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

अगर आपके पास ऑनलाइन कमाने के sources है तो आप Affiliate बनकर और भी पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको किसी भी कंपनी के Affiliate Programs के साथ जुड़ना होगा इसके लिए आपको कुछ steps का पालन करना है जिसका पालन करते ही आप आसनी से अपनी Affiliate Income शुरू का सकते हैं।

सबसे पहले आपको प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी कि Wepsite पर जा कर Affiliate बनने के लिए Account बनना पड़ता है, अगर आपको नहीं पता कि कौन सी कंपनी Affiliate Program चलती है तो आप Google Search पर जा कर Affiliate Program के साथ कंपनी के नाम डाला कर search कर ले।

उदाहरण के लिए माना लीजिए अगर आपको Amazon का Affiliate Program पता करना है, तो आप Affiliate Program Amazon google पर search कर के पता कर सकते हैं , उसके बाद आपको उसे wepsite पर visite कर के join Affiliate या Affiliate Program वाले option पर click कर के अपना Account बनना है।

how to earn money from affliate marketing

अकाउंट बनने के लिए आपको अपनी कुछ Details भरनी होगी जैसे Full name, Address, Country, State, Email ID, Mobile no, Pen card details, Blog और Wepsite और YouTube URL, और Payment details भरने के बाद आप Registration कर लेते है तो कंपनी आपके दिए हुई Details Blog, Wepsite और YouTube URL check करने के बाद आपको Confirmation mail करती है।

उसके बाद आपका अपना Account बना कर login कर के आप जिस भी प्रोडक्ट को सेल करवाना चाहते है, उसके link को कॉपी कर के अपने Wepsite या Blog पर लगना है यहाँ से आप हर खरीद दरी पर कमीशन पा सकते हैं।

Affiliate Program से Payment पाने के लिए ज्यादातर कंपनी Bank transfer और PayPal का इस्तेमाल करती है यहाँ पर एक और बात ध्यान रखने योग्य है Affiliate Program से जुड़ने के लिए कोई भी भुकतान नहीं करना पड़ता है यदि आपसे कोई पैसो की demand करता है तो आप उसमे join न करे।