10 Best Rose Water in India – Best Rose Water in India For Face : – खूबसूरत दिखने के लिए लोग अपने Face पर क्या क्या Use नहीं करते है , लेकिन लोगो को ये नहीं पता होता की Face को खूबसूरत बनाने से ज्यादा Face को Clean रखना होता है। Face को Clean रखने के लिए भी लोग कई तरीके अपनाते है पर उनको मनचाहे रिजल्ट नहीं मिल पाते है।
आपने गुलाब जल के बारे में तो सुना होगा ही ये एक सबसे अच्छा तरीका है Face को Clean करने का और Market में बहुत सारे गुलाब जल Available हैं। लेकिन क्या आपको पता है की कौन सा गुलाब जल सही है और कौन सा नहीं है ? तो चलिए हम आपको बताते है कि Best Rose Water for Face, 10 Best Rose Water in India, best organic rose water in india.
Read Also This
- Top 5 Microwave Oven in India 2022
- Top 10 Best Body Lotions for Summer in India
- 10 Simple Home Remedies For Hair Fall & Regrowth In Hindi
Best Rose Water for Face – Top 10 Rose Water For Face
Table of Contents
1. डाबर गुलाबरी प्रीमियम गुलाब जल – Dabur Gulabari Premium Rose Water
Dabur Gulabari Premium Rose Water एक ऐसा Rose Water है , जो कि Pure Rose Water से मिलकर बना है। इसमें किसी भी तरह का कोई Chemical नहीं है। इसका उसे क्लींज़र, टोनर और मॉइस्चराइज़र के तौर पर किया जाता है। इसको Use करने से थकी और सुस्त स्किन Young दिखने लग जाती है और Skin Hydrate भी हो जाती है।
![10 Best Rose Water in India](https://sksethi.com/wp-content/uploads/2022/12/gulab-jal-1-1024x1024.jpg)
2. कामा आयुर्वेद शुद्ध गुलाब जल – Kama Ayurveda Pure Rose Water
कामा आयुर्वेद रोज़ वॉटर Skin Problems को खत्म करने में Help करता है। ये गुलाब जल भी भी Natural गुलाब जल से बना है। Skin Problem जैसे पोर्स को टाइट करना, PH Level Control करना, Skin Renew करना ये सब Problems को ये ख़त्म करता है और Skin को सुंदर बनाने का काम करता है। वैसे ये गुलाब जल अल्कोहल फ्री है , जिसको Oily Skin के लिए Best माना जाता है। इससे आपकी त्वचा पर निखार आता है और त्वचा कोमल, मुलायम, चमकदार बनती है।
![Best Rose Water in India For Face](https://sksethi.com/wp-content/uploads/2022/12/gulab-jal-2.jpg)
3. बेला वीटा अल्कोहल फ्री गुलाब जल – Bella Vita Organic Toner Spray for Glowing Skin
Bella Rose Water भी 100% Natural Rose Water है। Bella Rose Water आपके PH Level को Control में रखता है। ये Rose Water हमारी Skin को Protect रखता है और साथ ही Pores को Tight रखता है। इसे किसी भी तरह की Skin Type के लिए Use किया जा सकता है।
![Best Rose Water in India For Face](https://sksethi.com/wp-content/uploads/2022/12/gulab-jal-3.jpg)
4. लव कंपनी गुलाब जल स्प्रे फॉर फेस – The Love Co. Rose Water
ये गुलाब जल भी Natural गुलाब जल की List में शामिल है। ये गुलाब जल भी आपकी Skin को Tight रखने का काम करता है और साथ ही PH Level को Control करके Skin को नमी देने का काम करता है और खूबसूरत बनाता है।
![The Love Co. Rose Water](https://sksethi.com/wp-content/uploads/2022/12/gulab-jal-1024x1024.jpg)
5. ज़ोफला प्राकृतिक और शुद्ध गुलाब जल – Zofla Natural & Pure Rose Water for All Skin Types
इस गुलाब जल को Use करने से Skin Protect रहती है और साथ ही Face और Neck की Skin को Hydrate रखता है और Skin को Relax रखता है और उसे Young बनाता है। ये PH लेवल को भी Maintain करके रखता है।
![Zofla Natural & Pure Rose Water for All Skin Types](https://sksethi.com/wp-content/uploads/2022/12/gulab-jal-4.jpg)
6. प्लम बल्गेरियाई वैली रोज़ वॉटर टोनर – Plum Bulgarian Valley Rose Water for All Skin Types
100% Natural रोज वॉटर में इस रोज वॉटर का नाम भी शामिल है। ये कैलेंडुला, हायल्यूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन और गुलाब के अर्क से मिलकर बना है और साथ ही इसमें हयालूरोनिक एसिड मिला हुआ है जो की Skin को मॉइस्चराइज़ रखता है।
![Plum Bulgarian Valley Rose Water for All Skin Types](https://sksethi.com/wp-content/uploads/2022/12/gulab-jal-1-1-1024x1024.jpg)
7. मामाअर्थ रोज़ वॉटर फेस टोनर – Mamaearth Rose Water Face Liquid Toner
Mamaearth भी अब तक के Best Alcohol Free Rose Water में से एक है। इसके Use से Skin Healthy, डिटॉक्सीफाई, स्किन टोन बेहतर, पोर्स टाइट, स्किन Hydrate रहती है।
![Mamaearth Rose Water Face Liquid Toner](https://sksethi.com/wp-content/uploads/2022/12/gulab-jal-2-1.jpg)
8. अर्बनबॉटेनिक्स प्योर एंड नेचुरल रोज़वॉटर – UrbanBotanics Pure & Natural Rose Water/Skin Toner
इस गुलाब जल में बिलकुल भी Chemical का Use नहीं किया गया है। ये Skin को हाइड्रेट करके Skin की थकावट को दूर करता है और साथ ही Skin को Young करता है। ये बाकि के Rose Water की तरह PH लेवल को Maintain करता है और Skin को Oil-Free बनाता है।
![UrbanBotanics Pure & Natural Rose Water/Skin Toner](https://sksethi.com/wp-content/uploads/2022/12/gulab-jal-3-1.jpg)
Read Also This