OTG Kya Hai? OTG Kaise Kaam Karta Hai? – OTG In Hindi

otg-cable-kya-hai
otg-cable-kya-hai

OTG Kya Hai? OTG Kaise Kaam Karta Hai? – OTG In Hindi : – आज के इस आर्टिकल में हम आपको OTG ( On the go cable ) के बारे में बताने वाले है। जैसे की OTG क्या है और OTG कैसे काम करता है?

OTG Mobile से Connect होने वाला एक Function है , जो की सभी Smartphones में Available होता है। इस Function को USB OTG Function भी बोलता है। OTG का काम ये Sure करना होता है की आप किसी Device को अपने Smartphone या टैबलेट से Connect कर सकते है या नहीं , जैसे कि एक्‍सटर्नल पेन ड्राइव, माउस या कीबोर्ड आदि।

Read Also This

तो चलिए जानते है OTG Kya Hai? OTG Kaise Kaam Karta Hai? – OTG In Hindi, What is OTG in Hindi

OTG Kya Hai? – What is OTG in Hindi

अगर आपने Notice किया हो तो आपने देखा होगा की OTG की full फॉर्म में Cable भी शामिल है, वो इसलिए क्योंकि OTG एक Type की Cable है , जिसकी Help से हम एक Phone को दूसरे फ़ोन से Connect कर सकते है ये फिर दो Phone के Data को Share कर सकते है।

असल में एक ऐसा Device है जो दो Mobiles के बीच Interact कराने का काम करता है। इसकी Help से Smartphone को USB DRIVE के साथ भी Connect किया जा सकता है , जिससे आप अपना Data को safely Access कर सकते है।

जिस तरह से USB { Universal Serial Bus } जिसका Use करके किसी भी Computer में से कोई भी data जैसे : – video, song, photos, audio etc. किसी और Computer में Transfer किया जा सकता है। इसकी Storage Capacity बहुत अच्छी है और ये किसी भी File को बहुत जल्दी Transfer कर देता है।

OTG के उपयोग क्या – क्या है?OTG का उपयोग क्यों किया जाता है ?

अगर किसी Smartphone में OTG सपोर्ट होता है , तो उस Phone की Performance काफी अच्छी रहती है। इसके अलावा यह प्रमुख रूप से बिना किसी SD कार्ड स्लॉट और सीमित ऑन-बोर्ड स्टोरेज के फोन पर भी बहुत Use किया जाता है।

वहीं, एक USB पेन ड्राइव आपके Phone ( एक Special OTG Cable ) से Connect किया जा सकता है, जिससे आप अपनी Pen Drive को Easily Browse कर सकते है और किसी भी Smartphone से इस Pen Drive से Files को Transfer किया जा सकता है और साथ ही आप इसे कहीं भी Carry कर सकते है।

OTG से एक मोबाइल को दुसरे मोबाइल से Charge करना

कई बार आपने देखा होगा की Smartphones Charge लेने में दिक्कत करते है वो सही से Charge नहीं हो पाते है, तो उस समय अगर आपके पास OTG है, तो आप उसको Use करके किसी के फ़ोन से अपने फ़ोन को charge कर सकते है।

एक साथ दो मेमोरी Use करना

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में OTG को Attach करना है।
  • उसके बाद Card Reader की Help से Memory Card को Connect करें।
  • जिससे आप दो Memory Card एक साथ Use कर सकते हैं।

मोबाइल में USB Mouse का Use करना

  • इसके लिए सबसे पहले आपको OTG को फ़ोन से Connect करना होता है।
  • उसके बाद Mouse को Attach करें।

OTG से मोबाइल में Keyboard का USE करना

  • इसके लिए सबसे पहले OTG को मोबाइल से Connect करना होता है।
  • उसके बाद कीबोर्ड को Attach करना होता है तो हम बहुत ज्यादा तेजी और कम समय में Typing का काम कर सकते है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको OTG के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद है आपको ये Article आपको पसंद आएगा। अगर आपको OTG के बारे में और जानकारी चाहिए तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है।

Read Also This