FasTag क्या होता है ? इस article में हम FasTag के बारे में जानंगे।16 फरवरी 2021 को भारतीय परिवहन विभाग ने FasTeg को अनिवार्य कर दिया है। इसी के साथ भारत में FasTag को इस्तेमाल करने वालों की सख्या 2 करोड़ हो गई है और भारत सरकार को केवल नेशनल हाईवे से ही स्टेट हाईवे की बात नहीं कर रहे हैं हम केवल नेशनल हाईवे से ही 80 करोड़ की प्रति दिन Revenue होती है |
यह Revenue collection NETC करती है इसका पूरा नाम National Electronic Toll Collection है। टोल उसे कहते हैं जो सड़क पर चलने के लिए सरकार हम से टैक्स लेती है सरकार सड़क बनती है उसके लिए वो टोल चार्ज करती है और टोल चार्ज भी दूरी के हिसाब से होता है।
FasTag क्या होता है?
Table of Contents
FasTag क्या होता है ? FasTag एक ऐसा सिस्टम होता है जिस से आपसे पैसों को Deduct कर लिए जाता है जिस के प्रयोग दिल्ली मेट्रो या कोई भी मेट्रो बहुत पहले से कर रही है अगर आप मेट्रो में एक दो दिन के लिए सफर करते है तो आप टोकन लेता है अगर आप रोज मेट्रो में सफर करते है तो आप समार्ट कार्ड का उपयोग करते है वैसे ही सरकार गाड़ियों के लिए FasTag को लागू किया है जो टोल प्लाजा की लाइन में गाड़ियों को जल्दी निकलने में मदद करता है।
FasTag शुरु करने से टोल प्लाजा पर लम्बी- लम्बी लाइन कि टेंशन खत्म कर दी है। FasTag में पैसे भी होने चाहिए जिसे टोल वाले अपने आप आपके FasTag में से पैसे कट सके FasTag रिचार्ज करना भी बहुत ही आसान है आप नेटबैंकिंग या UPI से भी अपने FasTag को रिचार्ज कर सकते हैं आप अपने FasTag में कम से कम 100 रूपये कर रिचार्ज कर सकते हैं ।
और ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रुपये तक का भी रिचार्ज कर सकते हैं और आप अपने बैंक खाता से भी FasTag को लिंक कर सकते जिस आप अपने अकाउंट से ही FasTag का रिचार्ज आराम से कर सके। जब भी आप FasTag लेते वो आपकी गाड़ी के शीशे पर अंदर की तरफ से लगा जाता है।
FasTag काम कैसे करता है?
FasTag, RFID टेक्नोलॉजी पर काम करता है RFID टेक्नोलॉजी का पूरा नाम Radio frequency IDentification. RFID टेक्नोलॉजी का प्रोसेस ऐसे होता है जब आप टोल प्लाजा पर जाता आपको गाड़ी रुकनी नहीं है सिर्फ धीमी करनी है ताकि जो FasTag आपकी गाड़ी लगा है उसे टोल प्लाजा के ऊपर लगा scaner आराम से scan कर सके।
और आपके FasTag में से टोल का चार्ज कट सके टोल प्लाजा का चार्ज काटते ही टोल बैरिकेडिंग को खोल दिया जाता है FasTag की सबसे बड़ी ख़राबी यह है कि टोल प्लाजा के टाइम गाड़ियों में 4 मीटर कि दुरी होनी चाहिए नहीं तो एक साथ 2 गाड़ी निकल जाएगी।
इन्हें भी देखें –
- Top Bicycle Brands In India 2021 | Best Cycle In India
- Top 12 Spices Companies In India | Spices Company List
- 20 Best Soap Brands In India | Best Soaps Available In India
- Top 6 Best Hand Wash Available in India | Best Brands Hand Wash in India
- Best Health Drinks in India-Nutritional Drinks
- Best Hair Color Brands Available In India – Top 10 Hair Color Brands
- Reliance Retail Store information | Reliance Retail | Reliance Industries
- TYPES OF RETAIL OUTLETS | RETAIL OUTLETS In Hindi | खुदरा दुकानों के प्रकार
- Retail Kya Hai | What is Retail In Hindi | रिटेल क्या है | Types Of Retail
- About More Store full information and Details In Hindi..
- About Metro Cash & Carry Full Details and Information in Hindi .
- FMCG क्या है ? | What is FMCG Product |Top FMCG Companies In India
FasTag की फायदे (Advantages of FasTag )
- FasTag समय बचाता है और fuel बचाता है।
- FasTag पैसे बचाता है पहले टोल प्लाजा वाले ज्यादा टोल लेते थे पर FasTag ऐसे नही हो सकता।
- FasTag चार्ज कट ने से आपके आप एक SMS आता है जिस से आप अपनी गाड़ी को Track भी कर सकते हैं।
- FasTag से टोल प्लाजा पर Manpower कम हुई है और भ्रष्टाचार भी कम हुआ है।
- FasTag लूट-पाट भी कम हुआ है
FasTag की नुक़सान ( Disadvantages of FasTag )
- FasTag में टेक्निकल प्रॉब्लम आ जाती है।
- FasTag गाड़ी के अंदर लगने की बजे से ओवर हीट हो जाता स्कैन नहीं होता।
- FasTag, अगर आप पर FasTag नहीं है आप FasTag वाली लाइन में होता तो आपसे डबल चार्ज लिया जाएगा।
FasTag कितने कलर का होता है?
आपने देख होगा कि हर एक ATM का कलर अलग अलग होता है और भी बदलाव होता कुछ पर FasTag में सिर्फ कलर का अंतर होता है। FasTag 2 कैटेगरी और 7 कलर का होता है एक कैटेगरी होती है M-Type कैटेगरी और दूसरी N-Type कैटेगरी पहले हम बात करते है।
M-Type कैटेगरी एक ही कलर आते हैं इसमे प्राइवेट गाड़ी आती है जिस आप भाड़े पर नहीं देते अपने उपयोग के लिए रखते हैं इन गाड़ियों की नम्बर प्लेट वाइट कलर कि होती है इन गाड़ी के लिए FasTag का कलर voilet color होता है। अब बात करते है दूसरी कैटेगरी N-Type कैटेगरी कि इसके अंदर 6 कलर आते हैं यह वो गाड़िया होती है जो सामने लाने ले जाने का काम करती है।
- commercial गाड़ियों का FasTag का कलर Orange Color का होता है।
- 2 Axle वाली गाड़ियों का FasTag का कलर Green Color का होता है।
- 3 Axle वाली गाड़ियों का FasTag का कलर Yellow Color का होता है।
- 4,5,6 Axle वाली गाड़ियों का FasTag का कलर Pink Color होता है
- 7 या 7 से अधिक Axle वाली गाड़ियों का FasTag का कलर Sky Blue Color होता है।
- मशीन या JCB के FasTag का कलर Black Color होता है।