YouTube se Paise Kaise Kamaye ? : Hello Friends ! YouTube के बारे में आपने न सुना हो ऐसा तो हो नहीं सकता क्योंकि YouTube का Use हर कोई करता है चाहे Song देखने और सुनने हो के या कुछ Search करना हो , हम दिन में 10 बार YouTube का Use करते है।
अगर आप YouTube इस्तेमाल करते है तो आपको ये भी पता होगा की इससे पैसे भी कमाए जा सकते है। आज के इस Article में हम आपको YouTube से जुडी सारी जानकारी देंगे। हम आपको बताएंगे की कैसे YouTube से पैसे कमा सकते है।
आज कल सब यही सोचते है की ज्यादा से ज्यादा पैसा कैसे कमाया जाये। ज्यादा पैसा कमाने का आजकल Best Option Online ही है। लोग अलग अलग तरीके से पैसा कमाने के बारे में सोचते है , जिसमे की ज्यादातर लोग Online काम करने के बारे में सोचते है।
Online काम में जो ज्यादा Popular है वो है Blogging और YouTube ,जिस पर काम करके लोग लाखों कमा रहे है। यहाँ तक की लोगों ने Blogging और YouTube को अपना Full Time Work बना लिया है, क्योंकि वो इससे बहुत अच्छा पैसा कमा लेते है।तो चलिए आपको बताते है कैसे आप भी YouTube से पैसे कमा सकते है ? YouTube Se Paise Kaise Kamaye?
YouTube से पैसे कैसे कमाए ?
Table of Contents
जब कभी भी Online काम करके पैसे कमाने के बात आती है तो सबके Mind में दो ही चीज़े आती है पहला Blogging और दूसरा है YouTube. बहुत से लोग Blogging को एक Best Option मानते है क्योंकि इसमें सिर्फ लिखना होता है और CPC भी ज्यादा मिलती है जिसकी वजह से लोग Blogging ज्यादा पसंद आती है।
लेकिन ऐसा नहीं है Blogging के अलावा Online और भी बहुत Option है उनमें से एक है YouTube , जिस पर आप अपना Channel बना कर उस पे Video Upload करके Channel को Monitize करा के पैसे कमा सकते है।
आपको एक बात ये भी बता दे शायद आपको न पता हो की हम Blogging से YouTube पर ज्यादा पैसा कमा सकते है। और ये बात तो आपको भी पता होगी की लोग पढने से ज्यादा Videos देखना ज्यादा पसंद करते है।
YouTube को आज के Time में Online पैसा कमाने का सबसे Best Option माना जा रहा है। हर किसी ने अपना एक Youtube Channel बना रखा है। दुनिया में आज लाखों लोग Youtube से अच्छी Income ले रहे है। Youtube पर काम Start करने के लिए किसी Investment की जरुरत नहीं होती है , आप फ्री में Youtube पर काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते है।
वैसे Online पैसे कमाने के और भी तरीके है जैसे की : अफीलिएट मार्केटिंग, फेसबुक, इंस्टाग्राम ये सब पर Youtube को सबसे अच्छा माना जा रहा है। इसका एक Reason ये भी हो सकता है क्यूंकि इसमें किसी भी तरह की कोई Investment नहीं बिलकुल Free to Use है।
और अगर बात की जाये Blogging की तो उसमे सबसे पहले Investment करनी पड़ती है जैसे की Domain , Server , Hosting , Theme इन सब की जरुरत होती है , बिना इनके हम अपना Blog Start नहीं कर सकते।
YouTube में Blog के मुकाबले AdSense Approval पाना बहुत ही Easy होता है। YouTube पर Visitors भी ज्यादा देखने को मिलते एक Blog के मुकाबले , और अगर आपकी वीडियो बहुत Creative और मजेदार है तो उस पर कुछ देर में ही लाखो Visitors आ सकते है।
इन्हें भी देखें –
- QR Code Kya Hota Hai? | QR Code Kaise Kaam Karte Hai?
- Windows Registry Kya Hoti Hai? | Windows Registry In Hindi
- Google Firebase Kya Hota Hai? | Google Firebase In Hindi
- Mobile Balance Transfer Kaise Karte Hai? | Full Details In Hindi
YouTube के लिए कौन सी चीजों की जरुरत होती है ?
इसके लिए आपके पास एक अच्छे Features वाला Camera या Smart Phone होना चाहिए और इसके साथ साथ Internet तो होने ही चाहिए। और ऐसा तो नहीं सकता की Smartphone न हो आजकल सबके पास आपको Smartphone देखने को मिल जयेगा।
YouTube पर Starting करने के लिए इतना काफी है। और रही बात Voice Record की तो आजकल बहुत से Voice Recorder App Google पर मौजूद है। आप Starting में इन App की Help से अपना काम निकल सकते है। और अगर आपका बजट है तो आप एक्सटर्नल माइक भी Use कर सकते है।
YouTube से पैसे कमाने के क्या तरीके है ?
वैसे देखा जाये तो लोग YouTube से पैसा कमा रहे है , पर ये जितना Easy दिखता है असल में उतना Easy होता नहीं है ! तो चलिए जानते है की वो कौन कौन से तरीके है जिनसे Youtube से पैसा कमाया जा सकता है।
1.Google Adsense
आप अपने YouTube Channel को AdSense की Help से Monitize करा सकते हो। इससे क्या होगा आपके Channel में Videos पर Ads आनी Start हो जाएगी और जब भी कोई Visitor उस Add पर Click करेगा तो आपको पैसा मिलेगा। ये पहला और सबसे अच्छा तरीका है पैसा कमाने का YouTube से।
2. Sponsored Video
ये आप तब कर सकते है जब आपका Channel काफी Popular हो जाता है। एक बार अगर आपका Channel Popular हो गया और लोगो की नज़रो में आ गया तो इससे आपको Sponsors खुद से Contact करेंगे। फिर आपको उनके ads को अपने Channel की Videos में Display करना होगा। इसके लिए Companies आपको पैसा देती है।
3. Affiliate Marketing
इसके लिए आपको एक Product को Select करना होता है , फिर उसको Use करके उस Product के Review video बना कर बताने होते है। उसके बाद उस Product को कहाँ से खरीद सकते है उसे Link अपने Description में Share करना होता है। और अगर कोई Visitors Product को खरीद लेता है तो उसके हिसाब से आपको Commission मिल जाता है। तो आप इस तरीके से भी YouTube से पैसा कमा सकते हो।
YouTube से अच्छा पैसा कमाने के लिए क्या करें ?
सभी यही सोचते है कैसे ज्यादा से ज्यादा कमाए तो हम आपको बताते है उसके लिए आपको क्या करना है !
- आपको ऐसे Videos बनानी चाहिए जो Intersting हो और आपके Viewers Entertain हो।
- इस तरह से Video बनाए की जो इतनी Amazing हो जिससे लोग उसको ज्यादा से ज्यादा Share करे।
- Videos उन Topics पर बनाये जिन पर ज्यादा Search होता हो।
- अपने Users से interact करे Face Videos बनाये ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपको पहचान पाए और Channel को Subscribe करे।
- अच्छी Quality की Videos ही बनाये जिसमे Voice बिलकुल Clear हो।
- अपने Channel का Social Platform पर Promotion करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पहचान सके।
Conclusion
इस लेख में हमने आपको बताया है की Youtube से पैसा कैसा कमाया जाता है ? और साथ में कुछ तरीके जिनसे आप आसानी से पैसा कमा सकते है। और YouTube के लिए कौन सी चीजों की जरुरत होती है ? YouTube से पैसे कमाने के क्या तरीके है ? YouTube से अच्छा पैसा कमाने के लिए क्या करें ? ये सब हमने आपको इस एक article में बताया है। हमे आशा है कि इस लेख से आपको पता चल गया होगा Youtube के बारे में ? और ये आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।