Visual Merchandising Kya Hai ? | Visual Merchandising In Hindi : – Visual merchandising शब्द शायद आप में से कुछ लोगों के लिए बहुत नया शब्द हो लेकिन जो लोगों सेल्स या मार्केटिंग से जुड़े है और जॉब करते है ,या फिर Retail industry, Shopping mall, Boutique में जॉब करते है ,वो सब इस शब्द से भलि भांति परिचित होंगे।
आज हम इस आर्टिकल में आपको Visual Marchandising के बारे में ही बताने वे की ये क्या होती है? और Visual Merchandiser के पूरी जानकारी देने की की कोशिश करेंगे। Visual Merchandising Kya Hai ? | Visual Merchandising In Hindi : –
Visual Merchandising क्या होती है? ( What is Visual Merchandising In Hindi)
Table of Contents
Visual Marchandising किसी भी Products को Customer कि पसंद के According उसके सामने पेश करने का एक तरीका होता है और इस कला को ही Visual Marchandising कहते हैं। Visual Marchandising का उपयोग ख़ासतौर पर Market में Products को Customer की ज्यादा से ज्यादा नज़रो में लाने के लिए किया जाता है।
विजुअल मर्चेंडाइजिंग का Scope एक Time पर बिलकुल नहीं था , लेकिन अब इसमें Competition बढ़ता ही जा रहा है। और इस बढ़ते कॉम्पिटिशन को देख कर एक विजुअल मर्चेंडाइजर की क्या जरुरत है ये समझ आ गया है। और अब इस फ़ील्ड में करियर का एक अच्छा Scope बना गया है।
आज कल Visual Marchandising कि डिमांड एक दम से बड़ी है ,उसका कारण है , आज कल ग्राहक के देखने का नजरिया ग्राहक सिर्फ वो ही Products लेने पसंद करता है जो उसे अच्छे से अपनी और आकर्षित करते है।
आपने अक्सर एक बात जरूर सुनी होगी ” जो दिखता है वो ही बिकता है ” ग्राहक कि इसी सोच के कारण आज कल Visual Merchandiser रखना हर जगह जरुरी हो गया है जैसे :- Shopping mall, Boutique, Restaurant या Five star hotel हर कहीं डिमांड बढ़ गई है Visual Merchandiser Expent की।
इसमें आप कॅरियर बनाने के लिए फैशन मार्केटिंग, रीटेल ब्रांडिंग, रीटेल प्रोग्रामिंग, फैशन डिज़ाइनिंग, फैशन मैनेजमेंट, प्रोडक्ट या इंटीरियर डिज़ाइनिंग जैसे कोर्स को कर सकते हैं।
इन्हें भी देखें –
- Airplane Mode Kya Hota Hai? | Airplane Mode In Hindi
- NEFT Kya Hoti Hai? | NEFT Kaise Kaam Karta Hai ?
- QR Code Kya Hota Hai? | QR Code Kaise Kaam Karte Hai?
- Windows Registry Kya Hoti Hai? | Windows Registry In Hindi
- Google Firebase Kya Hota Hai? | Google Firebase In Hindi
- Mobile Balance Transfer Kaise Karte Hai? | Full Details In Hindi
Visual Merchandiser की जरुरत क्यों और कहाँ पड़ती है?
किसी भी Product को Display करने से पहले उसके Texture, Pattern, Design और Colour के मुतबिक Display करने के लिए Visual Merchandiser कि जरुरत पड़ती है।
Visual Merchandiser किसी भी Products की सेल बढ़ने के लिए Products को इस तरह से Display करता है, जिस से ग्राहक कि नजरों में उसे Product को बार बार लाया जा सके ताकि, ग्राहक उस प्रोडक्ट को खरीद से अपने आप को रोक ना सके।
Visual Merchandiser में क्य-क्या खूबी होनी चाहिए?
एक Merchandiser का काम Creative और जिम्मेदारी वाला होता है उस पर ही Focus होता है कस्टमर को आकर्षित करने का और कस्टमर कि संख्या बढ़ने का।
तो चलिये जानते हैं क्या-क्या खूबी होनी चाहिए एक अच्छे Visual Merchandiser में:-
- Merchandiser को Products को अच्छे से Represent करना आना चाहिए , ताकि कस्टमर को उस Product के लिए आकर्षित कर सके।
- Merchandiser को अपने ब्रांड कि पूरी जानकारी होनी चाहिए।
- Merchandiser को Latest Fashion Trend कि भी जानकारी होना चाहिए
- Merchandiser का Communication skill
भी अच्छा होना चाहिए। - Merchandiser को Creative होना चाहिए।
- Merchandiser को Customer psychology कि समझ भी होनी चाहिए।
Visual Merchandising Field में आने के लिए कौन से कोर्स होते हैं?
Visual Marchandising Field में जाने के लिए आपके पास Visual या Fashion Merchandising का diploma होना चाहिए। आपको Marketing skill और Customer psychology का ज्ञान भी होना चाहिए जो इस Field में आपकी बहुत मदद करता है।
इसके आलवा Visual Marchandising Field में अगर आपको अपने career बनाना चाहते है तो आप Retail programming, Retail management, Fashion marketing, Fashion designing जैसे कोर्स करके आप किसी भी बड़े Store में Internship कर सकते हैं।
इन कोर्स को करते हुए आपको Retail outlet पर जाकर देखना चहिए वहाँ जो Merchandiser काम कर रहे वो कैसे कर रहे हैं क्या क्या काम करते कैसे ग्राहक को मैनेज करते है।
Visual Merchandiser के लिए Job के Option
हर एक Field में जब से Competition बढ़ है तब से Visual Merchandiser कि डिमांड ज्यादा बढ़ गई है जैसे Hospitality industry, Retail industry और fashion industry इन Field में आने वाले समय और डिमांड बढ़ जाएगी Visual Merchandiser की।
जैसे कि आप देख रहे हैं आज कल जिस तरह से Retail outlets, Shopping mall, Five star hotel और Boutique कि संख्या तेजी से बढ़ रही है वैसे ही Visual Merchandiser कि डिमांड बढ़ रही है। Competition के चलते आज कल कंपनीया Merchandiser को अच्छी सैलरी पैकेज पर हायर करती है।
Visual Merchandiser की सैलरी?
आज कल दुनिया भर में Retail industry की Growth और Competition को देखते हुए Visual Merchandiser कि डिमांड बढ़ गई है । एक Profesnal visual merchandise को 30000 से 35000 par month मिलते है और ये सैलरी Merchandiser की skill और Experience के साथ साथ बढ़ती रहती है।
Conclusion
इस लेख में हमने आपको बताया है की Visual Merchandiser Kya Hota Hai? Visual Merchandiser की जरुरत क्यों और कहाँ पड़ती है? Visual Merchandiser में क्य-क्या खूबी होनी चाहिए? Visual Merchandiser के लिए Job के Option – ये सब हमने आपको इस एक article में बताया है। हमे आशा है कि इस लेख से आपको पता चल गया होगा Visual Merchandiser के बारे में ? और ये आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।