UPSC Kya Hai – UPSC Full Form in Hindi – UPSC Crack कैसे करे? : – इस आर्टिकल में हम आज UPSC के बारे में जानेंगे UPSC क्या है, UPSC से क्या बन सकते है, UPSC करने से होता होता है, UPSC की भर्ती कैसे होती है?
UPSC का Interview कौन लेता है, UPSC का Interview कैसे होता है, UPSC का Exam कैसे Clear करे ?, UPSC Kya Hai ये सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी।
Read Also This
- BPSC क्या है – BPSC की तैयारी कैसे करें – Qualification, Syllabus, Age
- SUPER TET Kya Hai? – SUPER TET की तैयारी कैसे करें – Eligibility
- Air Hostess की तैयारी कैसे करें? क्या होती है, Salary, Qualification
UPSC Kya Hai – UPSC Full Form In Hindi
Table of Contents
UPSC की Full Form है Union Public Service Commission (लोक सेवा आयोग) है ये एक आयोग है जिसका काम Civil Services के लिए Exam करवाना है।
जैसा की आप जानते है UPSC का Exam India का सबसे Tough Exam में से एक है। UPSC आईएएस ( IAS ),आईपीएस( IPS ), आईआरएफ (IRF ),IES, आईएफएस (IFS ) इन सब के भी Exam करवाता है।
UPSC Exam Kya Hai – यूपीएससी परीक्षा क्या है
UPSC का Exam India का सबसे Tough Exam होता है जो की Exam Board या Commission के through हर साल कराई जाती है। UPSC का Exam Clear करने के बाद आपको Govt और State Govt के बड़े बड़े Posts पर Appoint किया जाता है।
बड़े बड़े Posts Collector, SP, Income Tax Officer, Indian Statistical Service, Foreign Service जैसी Posts पर आपको Appoint किया जाता है।
यूपीएससी परीक्षा में तीन चरण होते है।
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
- मुख्य परीक्षा (Main Exam)
- इंटरव्यू (Interview)
UPSC से क्या बनते है – यूपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है
UPSC के द्वारा हर साल Exam करवाए जाते है और हर साल नई नई Appointments भी कराई जाती है। इसमें कलेक्टर, एसपी और जिला लेवल के अधिकारी जैसे Appointments शामिल है।
अगर आप भी UPSC का Exam देना चाहते है तो उसके लिए आपको UPSC की Official Website पर जाके Apply करना होगा। ये Exam तीन Level पर लिया जाता है, जिसको आप Pass करना होता है।
सबसे पहले आपको Preliminary Examination ( प्रारंभिक परीक्षा) को Clear करना होता है उसके बाद आपको Main Exam देना होता है। अगर आप Main Exam को Clear कर लेते है तो फिर आपको Interview के लिए बुलाया जाता है।
और अगर आप Interview भी Clear कर लेते है उसके बाद आप कलेक्टर,एस. पी. और जिला लेवल के अधिकारी बन सकते है। UPSC का Exam देने के बाद आप ए ग्रेड के ऑफिसर भी बन सकते है ये एक बहुत बड़ी Post होती है।
UPSC में कितने Subject होते है | UPSC Subjects List
UPSC में 2 Exam होते है प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा में 400 Marks का Exam होता है , जिसके अंदर सामान्य ज्ञान ,एप्टिट्यूड , करंट अफेयर, विज्ञान और गणित ,रिजनिंग , CSET इन सभी Subject से Related Question पूछे जाते है।
मुख्य परीक्षा में 9 Exams होते हैं. इसके अंदर दो Exam Qualifying होते है जिसमे सिर्फ Pass होना Compulsory होता है और बाकी के 7 पेपर में 2 ( Question Paper ) Optional दिए जाते है।
UPSC Subjects List
- Common Sense
- History
- Geography
- Technology
- Sociology
- Economics
- Politics
- Reasoning
UPSC को Crack कैसे करे?
- आपको 10 Years के Previous Question Paper को Solve करना होगा जो आपकी कफी Help करेगा।
- आपको पूरा सिलेबस Cover करना होगा।
- जितना भी आप पढ़ते है उसे Revision करते रहना चाहिए।
- जो भी आप पढ़े उसके छोटे छोटे Notes बनाये जो आपको जिनका आपको Exam के Time पर Revision करना होगा।
- Current Affairs पर आपको सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा। UPSC के Exam को Clear करने में Current Affairs और Common Sense ही आपकी Help करेगा।
यूपीएससी परीक्षा के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
UPSC के लिए Apply करने से पहले आपको 12th Pass Out होना होगा फिर उसके बाद किसी भी एक Subject से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल करनी होगी। स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद आप UPSC का Exam दे सकते है।
UPSC का Interview कौन लेता है?
UPSC का Interview वैसे तो Interview board के through ही लिया जाता है, जिसमे 5 लोगो का Group होता है। इस Group में एक President होता है और बाकि Member होते है जो की काफी Experienced होते है , जिनको सरकार द्वारा ही चुना जाता है Interview लेने के लिए।