Shopify Kya Hai ? Hello Friends! आज हम इस ब्लॉग में हम बात करेंगे Shopify के बारे में ,इसके बार में तो अपने बहुत बार सुना होगा। Shopify एक Online Shopping Website की तरह है। यहॉं पर हमअपना एक खुद का स्टोर बना सकते है ,या Shopify पर अपने प्रोडक्ट्स सेल कर सकते हैं।
Shopify Ecommerce Platform की एक बहुत Popular Website है जो आपको अपना Online और Offline Business खोलने का एक मौका देता है ,आपको आपके Business को Develop करने में Help करता है। भारत में अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो पहले Offline ही अपना सामान देचा करते थे।
लेकिन Ecommerce Website ने India में कदम रखा है, जैसे की Flipkart, amazon, Snapdeal, Shopclues तब से वो लोग अपने Business को Online ले आये है। Shopify का Use करके आप अपना Online Store Start कर सकते है , और इस Store को अपने Accoding कस्टमाइज़ भी किया जा सकता है।
ये आपको अलग अलग जगह पर Products को Sale करने की Facility Provide करता है – जैसे की Web , Mobile , Social Media Platform .तो चलिए जानते है की क्या है ये Shopify और किस तरीके से काम करता है ? और कैसे हम अपने प्रोडक्ट्स को इस पर सेल कर सकते हैं इसके बारे में हम इस ब्लॉग में बात करेंगे। Shopify Kya Hai ? | What is Shopify in hindi
Shopify क्या है ? (What is Shopify in hindi)
Table of Contents
Shopify एक Ecommerce Platform है जहाँ पर आप अपना Online Store बना सकते है। आप यहाँ पर दो तरह से Business कर सकते है , एक तो अपने Products को Sale करके और दूसरा किसी और के Products को Sale करके आप पैसे कमा सकते है। इस तरह से Business करने को Dropshipping Business बोला जाता है। इस Article में हम आपको इसकी भी पूरी जानकारी देंगे।
Shopify को किसी भी Software या Web Server से Upgrade करने की जरुरत नहीं होती है। क्योंकि ये पूरी तरीके से Cloud Based Hosted है। इसको Use करने के लिए आपको बस एक Internet Connection चाहिए और फिर आप अपने Business को घर बैठे Control कर सकते है।
आप शुरुवाती तोर पर 14 दिनों के लिए इसका (free trial ) Use कर सकते है – इसके लिए आपको किसी भी Credit Card या कोई भी अलग Card की जरुरत नहीं पड़ती है। पर जब आपका Trial ख़त्म हो जाता है , उसके बाद आपको एक pricing plan Select करना पड़ता है। Shopify free trial link: Get Shopify
Shopify Free trial के बाद अगर आप Continue करना चाहते है तो आपको $29 per month की payment करनी होगी। अपने online ecommerce store को Continue करने के लिए। तो चलिए अब आपको Shopify Website पर अकाउंट बनाकर ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं ये बताते है।
Shopify पर Account ( Store) कैसे बनाये ?
Shopify पर Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको shopify.com की वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने एक hopify Registration का Page Open होगा। Shopify Site पर आपको Store बनाने के लिए बस आपको अपनी Email ID और Mobile number से Register करना होता है।
और सारी Details Fill करनी होती है जैसे की स्टोर का नाम अपने Store का नाम कुछ अलग रखे ताकि Unique लगे। उसके बाद Create My Store पर Click करना होता है। इसके बाद में हमें Shopify कि तरफ से एक Backend Panel मिल जाता है जहां से हम अपनी Theme Select कर सकते हैं, अपने Products Add कर सकते हैं या फिर जो भी Basic setting है वो हम वहां से चेन्ज कर सकते हैं।
जब हमारा Store Shopify पर बना जाता तो हमें अपने Domain name को Shopify पर Point करना होता है ताकि जब भी कोई हमें Domain Name से Search करे तो हमारा Store Open हो जाए।
Shopify पर स्टोर बनाने में कितना पैसे लगते हैं ?
Shopify एक Subscription Based Program है, जिसमें हमें हर महीने कुछ पैसे देने होते हैं। अपने Store को Shopify पर Run कराने के लिए आपको Shopify के कुछ Plan में से किसी एक Plan को लेना पड़ता है ,चलिए हम आपको कुछ इसके Plan के बारे में बता देते है :-
- Basic Shopify plan :- इसके लिए आपको हर महीने 29 डॉलर देने होते है , इसके अंदर आप को 2% Transaction Fees देनी होती है , और Order आने पर 2% अलग से देना पड़ता है ,इसमें हम 2 Staff Member Add कर सकते हैं। 4 Location से हम इसे मैनेज कर सकते है।
- Shopify plan :- इसके लिए आपको हर महीने 79 डॉलर देने होते है, इसके अंदर आप को 1% Transaction Fees देनी होती है , और Order आने पर 1% अलग से देना पड़ता है। और 5 Staff Member हम इसमे Add कर सकते हैं। इसे हम 5 Location से मैनेज कर सकते हैं
- Advanced Shopify plan :- इसके लिए आपको हर महीने 299 डॉलर देने होते है, इसके अंदर आप को 0.5% Transaction Fees देनी होती है , और Order आने पर 0.5% अलग से देना पड़ता है ,और 15 staff member हम इसमे Add कर सकते हैं। इसे हम 8 Location से मैनेज कर सकते हैं।
अगर आप Shopify के Advanecd Plan जाना चाहते है या और कुछ अलग Plan के बेनिफिट जानना चाहते है, तो आपको Shopify कि Official Website पर जाना होगा। वहाँ आप विस्तार से देख सकते हैं कि Basic Shopify Plan, Shopify Plan और Advanced Shopify Plan में से आपके Store के लिए कौन सा Plan ठीक है।
Shopify पर हम क्या सेल कर सकते हैं ?
Shopify पर हम Store बना कर कुछ भी सेल कर सकते हैं जो हम Normal सेल करते है वो सब जैसे :- Eyeglasses, Bags, Home & kitchen Products सभी products जो हम Day to Day कि Life में उपयोग करते हैं , सभी Shopify पर सेल कर सकते हैं।
Shopify Dropshipping क्या है?
फ्रेंड्स आप Shopify पर Dropshipping कर के भी पैसे कमा सकते हैं। Dropshipping का मतलब होता है जैसे माना लो आपने अपना एक Store Shopify पर बना लिया है ,जब कोई कस्टमर आर्डर बुक करता है ,वो प्रोडक्ट्स आपके पास में Available नहीं है, तो आप किसी Vendor को वो आर्डर भेज देते है. और Vendor उस Products को Pack करके कस्टमर को डिलीवर कर देता है।
इस Process को ही Dropshipping बोलते हैं, बिना की वेयरहाउस और बिना किसी प्रोडक्ट्स को मैनेज किये बिना ही आप कमीशन ले सकते हैं। Shopify पर बहुत से लोग Dropshipping कर के ही पैसे कमाते हैं।
Dropshipping एक ऐसा Business है जिसमें आप ऑनलाइन अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट को Sale करते हो , लेकिन वो Product आपके पास Available नहीं होता मलतब आप उस प्रोडक्ट के असली मालिक नहीं होते हो।
Shopify Dropshipping काम कैसे करता है?
- यहाँ पर सबसे पहले अपना एक Online Store बनाना होता है , उसके बाद अलग अलग Category के Products की Photos को Add करना होता है।
- जब लोग Online Products को Search करते है , और Online Store पर आते है। उसके बाद अगर Product पसंद आता है तो खरीद लेते है।
- उसके बाद उस प्रोडक्ट के सप्लायर को ये बताना होता है उसके इस प्रोडक्ट का ऑर्डर किस जगह से आया है। इसके बाद का सारा काम सप्लायर खुद देखता है। जैसे ही सप्लायर उस प्रोडक्ट को Customer को दे देगा तब आपको उस प्रोडक्ट की पेमेंट मिल जयेगी।
Dropshipping Business Start कैसे करें?
Dropshipping business Start करने के लिए सबसे पहले Online Store बनाना होता है। उसके बाद आपको Dropshipping supplier को Online Search करना होता है। आप दो तरीके से Dropshipping supplier को सर्च कर सकते है।
Online
आप Dropshipping Supplier को ऑनलाइन भी सर्च कर सकते हैं जैसे alibaba.com, Aliexprees.com इन Sites का Use करके आप अपने लिए Dropshipping Supplier Search कर सकते है
Alibaba और AliExpress पूरी दुनिया में अलग अलग Products की डिलीवरी करते हैं तो यहॉं से आपको वो Supplier मिल जायेंगे जिससे आप भी पूरी दुनिया में अपना समान बेच सकते हैं।
Wholesale Directory
Wholesale Directory की Help से भी आप Dropshipping Supplier Search कर सकते है। यहॉं पर बहुत से Supplier रजिस्टर्ड रहते है। तो आप उनको Direct Contact कर सकते है।
Conclusion
इस लेख में हमने आपको बताया है की Shopify क्या है कैसे आप इस पर Store बना कर पैसा कमा सकते है ? और साथ में कुछ तरीके जिनसे आप आसानी से पैसा कमा सकते है। और Shopify से पैसे कमाने के क्या तरीके है ? ये सब हमने आपको इस एक article में बताया है। हमे आशा है कि इस लेख से आपको पता चल गया होगा Shopify के बारे में ? और ये आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।