Rubina Dilaik Biography in Hindi | रुबीना दिलैक जीवन परिचय

Rubina-Dilaik
Rubina-Dilaik
Rubina-Dilaik
Rubina-Dilaik

रुबीना दिलैक की जीवनी – Rubina Dilaik Biography

Rubina Dilaik Biography : रुबीना दिलैक हिन्दी टीवी सीरियल की जानी मानी अभिनेत्री में से एक हैं। रुबीना दिलैक हिंदी के बहुत से टीवी सीरियलज़ी में काम कर चुकी हैं । इनके अभिनय के साथ साथ लोग इनकी फिटनेस के भी बहुत बड़े फैन हैं। रुबीना ने अपने अभिनय की शुरुआत 2008 में की थी। रुबीना अपनी शादी शुदा ज़िंदगी में बहुत खुश नज़र आती है। सीरियल ‘शक्ति – अस्तित्व के एहसास की ’ में रुबीना को उनके फैंस से बहुत प्यार मिला है और इसलिए वो इस सीरियल में अभी तक अभिनय करती हुई देखी जा रही हैं।

टीवी के मशहूर सीरियल ‘छोटी बहु – सिन्दूर बिन सुहागन’ में रुबीना ने ‘राधिका’ और ‘इमर्ती’ का किरदार निभाया था। जो कि दर्शकों को बेहद पसंद आया था ।रुबीना ने सीरियल ‘छोटी बहु – सिन्दूर बिन सुहागन’ में काम करने के बाद 2011 में दुबारा इसी सीरियल के भाग 2 में भी काम किया था। सीरियल का नाम ‘छोटी बहु -सावर के रंग राची 2’ में ‘राधिका’, ‘कान्हा’ और ‘रूबी’ के किरदारों के रूप में काम किया।

2016 में उन्होंने कलर्स के सीरियल ‘शक्ति – अस्तित्व के एहसास की’ में ‘सौम्य’ का किरदार निभाया जिससे उन्हें बहुत लोगप्रियता मिली है। इस सीरियल में रुबीना ने किन्नर यानि हिजड़ा के किरदार को निभाया है। यह सीरियल 2016 से कलर्स टीवी पर दर्शाया जा रहा है। इस सीरियल से लोगो का भी किन्नर के प्रति व्यवहार बदला है।

Rubina Dilaik Biography , Wiki Height , weight , Relationship , Career , family and more :

वास्तविक नामरुबीना दिलैक
उपनामरूबी
व्यवसायअभिनेत्री (Actress)
जन्मतिथि26 अगस्त 1987
आयु35 वर्ष
राशिकन्या
जन्म स्थानशिमला, हिमाचल प्रदेश
गृहनगरशिमला, हिमाचल प्रदेश
स्कूल/विद्यालयसेंट बेडे कॉलेज, शिमला
शिमला पब्लिक स्कूल, शिमला
महाविद्यालय/विश्वविद्यालयज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यताज्ञात नहीं
राष्ट्रीयताज्ञात नहीं
धर्महिंदू
rubi bio

रुबीना दिलैक का प्रारंभिक जीवन – Early Life

रुबीना दिलैक का जन्म हिमाचल प्रदेश में 26 अगस्त 1987 को शिमला में , हुआ था। रुबीना का लगभग पूरा बचपन शिमला में ही बीता है , रुबीना के पापा का नाम ‘गोपाल दिलैक’ है और माँ का नाम ‘शकुंतला दिलैक’ है। रुबीना की दो बहने भी हैं जिनका नाम ‘रोहिणी’ और ‘नैना’ है। रुबीना दिलैक ने अपने स्कूल की पढाई ‘शिमला पब्लिक स्कूल’ और ‘सेंट बेडे’स कॉलेज’ से खत्म की है।

रुबीना दिलैक कैरियर- Rubina Dilaik Carrer Life and Childhood

रुबीना की कैरियर की अगर हम बात करें तो उन्होंने सबसे पहले 2006 में मिस शिमला की प्रतियोगिता भी जीती और मिस शिमला का टाइटल भी अपने नाम कर लिया था , इसके अलावा उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत 2008 की थी , तब उन्होंने ज़ी टीवी के शो ” छोटी बहू” मैं राधिका का किरदार निभाया था | इस सीरियल में रुबीना के साथ एक्टर ‘अविनाश सचदेव’ ने मुख्य भूमिका के रूप में काम किया था । यह सीरियल दिसंबर 2008 से सितम्बर 2010 तक टीवी पर चलाया गया था।

rubina

इस सीरियल को लोगो के द्वारा इतना पसंद किया था की, इस सीरियल का दूसरा को भाग भी टीवी पर चलाया गया था। इस सीरियल के बाद 2012 रूबी ने सोनी टीवी के एक मशहूर सीरियल ‘सास बिना ससुराल’ में ‘सिमरन’ और ‘स्माइली गिल’ का के रूप में काम किया था। पर Rubina Dilaik ने कुछ ही महीनो बाद ही इस सीरियल में काम करना छोड़ था। 2013 में रुबीना को एक बार फिर ज़ी टीवी के सीरियल ‘पुनर विवाह – एक नई उम्मीद’ में मुख्य किरदार के रूप में अभिनय करते हुए देखा गया था।

रुबीना दिलैक हाइट , वेट तथा फिजिकल मेजरमेंट – Physical Measurement

 हाइटसे० मी० – 155
मी०- 1.55
फीट इन्च- 5′1
वजन45 कि० ग्रा०
शारीरिक संरचना34-25-34
आँखों का रंगभूरा
बालों का रंगकाला

Rubina Dilaik Family – रुबीना दिलैक का परिवार

रुबी के परिवार में इनके पिता , मां और इनकी दो बहने हैं. रूबी के पिता का नाम गोपाल दिलैक है , मां का नाम शकुंतला दिलैक है.

पिता का नामगोपाल दिलैक
माता का नामशकुंतला दिलैक
भाईज्ञात नहीं
बहनरोहिणी और नैना

Favourite Things

Favourite MoviesTitanic, Hum Aapke Hain Kaun, Devdas and Jodha Akbar
Favourite Actorअमिताभ बच्चन
Favourite Actressमाधुरी दीक्षित
Favourite Foodदाल-चावल, जलेबी
Favourite placeइटली और फ्रांस

Rubina Dilaik Shows

  • 2008 – 2010, ज़ी टीवी के सीरियल ‘छोटी बहू – सिंदूर बिन सुहागन’ में ‘राधिका’ और ‘इमर्ती’ के किरदार निभाया था।
  • 2010, इमेजिन टीवी के डांस रियलिटी शो ‘नचले वे विद सरोज खान’ में कंटेस्टेंट के तौर पर भाग लिया था।