IMPS Kya Hai? What is IMPS In Hindi?

IMPS Kya Hai
IMPS Kya Hai

IMPS Kya Hai? What is IMPS In Hindi? : बैंकिंग सैक्टर में आई तकनीकी ने ग्राहकों को बहुत सुविधा प्रदान कि है अभी हम वो समय तो भूले नहीं है जब हम बैंक से पैसे ट्रांसफर करने के लिए घंटो बैंक कि लाइन में खड़े रहना पड़ता था। बैंकिंग सैक्टर ने ग्राहक कि सुविधा के लिए बहुत काम किए है जिससे ग्राहकों के समय की बचत होती है।

आज कल फंड ट्रांसफर करने के बहुत से ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे ही आराम से बस कुछ ही पलों में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं जैसे NEFT, RTGS और IMPS किसी भी तरीके से फंड ट्रांसफर कर सकते बिना बैंक जाये यह सुविधा आपको ऑनलाइन तरीके से मिल जाती है

आज हम आपको इस आर्टिकल में IMPS की बारे में बताएंगे, IMPS Kya Hai?, IMPS क्या होता है और यह कैसे काम करता है? इसकी पूरी अपडेटेड जानकारी देने कि कोशिश करेगा।

IMPS क्या है ?

imps

सबसे पहले हम बात करते है IMPS कि फुल फॉर्म की, IMPS कि फुल फॉर्म है:- Immediate Payment Service या फिर हिंदी में बोल सकते हैं तत्काल भुकतान सेवा जैसे कि नाम में ही तत्काल है आपको पता चल गया होगा कि यह तुरंत पैसा ट्रांसफर करने वाला सिस्टम है जिसे आप कुछ ही पल में Account से Account में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

पैसे ट्रांसफर के और भी तरीके हैं जैसे NEFT और RTGS पर इस से पैसे ट्रांसफर करने पर आपको यहाँँ इंतजार करना पड़ता है वो इंतजार आपको IMPS में नहीं करना पड़ता यहाँ पैसे तत्काल ट्रांसफर हो जाते हैं बिना किसी इंतजार के इसलिए IMPS ग्राहक को ज्यादा पसंद आता है।

Immediate Payment Service (IMPS) कि शुरुआत सबसे पहले National Payment Corporation of India ने की थी। IMPS के द्वारा आप 24 घंटो में कभी भी Electronic Fund Transfer कर सकते हैं किसी भी बैंक में मोबाइल, इंटरनेट और ATM के जरिए कर सकते हैं।

इस सर्विस कि शुरुआत 22 नवंबर 2010 में कि गई थी जब यहाँ सर्विस शुरू हुई थी तब कुछ ही बैंक IMPS करते थे पर आज के समय में ज्यादातर जाने माने बैंक सभी IMPS सर्विस प्रदान करते है।

IMPS से पैसे ट्रांसफर करने कि Limit क्या है?

IMPS से पैसे ट्रांसफर करने कि लिमिट की बात की तो कस्टमर कम से कम पैसे ट्रांसफर करने के लिए IMPS को चुनते हैं क्योंकि अन्य सिस्टम कि तुलना में जैसे NEFT और RTGS की तुलना में ग्राहक IMPS से पैसे ट्रांसफर इसलिए पसंद करते है क्योकि इसमें पैसे तत्काल ट्रांसफर हो जाते हैं कोई इंतजार करना पड़ता है।

IMPS में आप कम से कम 1 रुपए भी ट्रांसफर कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रूपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं ये लिमिट निर्धारित होता है IMPS से पैसे ट्रांसफर करने की।

IMPS से पैसे ट्रांसफर करने की समय अवधि

IMPS से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप कभी भी इस सेवा के इस्तेमाल कर सकते हैं। IMPS से आप 24 घंटे में कभी भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और आप पब्लिक हॉलिडे और बैंक हॉलिडे पर अपने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं क्योंकि ये सिस्टम पूरी तरह ऑनलाइन है।

IMPS से पैसे ट्रांसफर, आप 24*7 कर सकते हैं बस आपके आप एक मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए और इंटरनेट कनेक्शन होगा चहिए जिसे से आप घर बैठे किसी भी बैंक के Account में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

IMPS द्वारा पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ?

वैसे तो IMPS द्वारा आप बहुत तरीको से पैसे ट्रांसफर कर सकते है लेकिन हम आपको सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले तरीको के बारे में बताएंगे।

Bank Account और IFSC code द्वारा IMPS से पैसे ट्रांसफर करे।

Bank Account और IFSC code द्वारा IMPS करना सबसे आसान तरीका है पैसे ट्रांसफर करने का इससे आप किसी भी बैंक के Account में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्ट होना चाहिए और बस कुछ step को फॉलो करके आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं:-

  • आपको सबसे पहले Net banking account में login करना है अपना User ID, password डाला कर
  • उसके बाद आपको Fund Transfer में जाना है वहां आपको IMPS Through IFSC code- Account Number पर click करना है
  • अब आपको जिसको पैसे ट्रांसफर करने उसे beneficiary की detail भरनी है
    जैसे:- 1.Beneficiary name
  1. Beneficiary IFSC code
  2. Beneficiary Account type
  3. Beneficiary Account no
    यह सब details भरके जैसे ही आप Continue करते है
  • तो आपके Registered Mobile Number पर एक Tracker id {One Time Password (OTP)} आता है उसे भरते ही आप Beneficiary Add हो जाती है
  • अब आप ने जो Beneficiary add कि है उसपर Click करेंगे तो Beneficiary की सारी Detail आ जाएगी आपको अब Amount भर कर pay कर देना है बस और पैसे ट्रांसफर हो जाएगा।

MMID और Mobile Number द्वारा IMPS करें

  • आपको सबसे पहले Net banking account में login करना है अपना User ID, password डाला कर
  • उसके बाद आपको Fund Transfer में जाना है वहां आपको IMPS Through MMID-Mobile number पर click करना है
  • उसके बाद आपको Enter Beneficiary Detail पर Click करना है
  • कुछ Detail को fill करना है जैसे:
  1. Beneficiary Name
  2. Beneficiary Mobile Number
  3. Beneficiary MMID
    को fill करके Continue करना है
  • तो आपके Registered Mobile Number पर एक Tracker ID {One Time Password (OTP)} आता है उसे भरते ही Beneficiary Add हो जाती है
  • अब आप ने जो Beneficiary add कि है उसपर Click करेंगे तो आपके सामने पूरी Detail आ जाएगी आपको Amount भर कर pay कर देना है बस और पैसे ट्रांसफर हो जाएगे।

ATM द्वारा IMPS से पैसे कैसे ट्रांसफर करे?

ATM के द्वारा IMPS से आप बड़ी ही आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए आपके आप कुछ चीजेंं होना जरुरी है:-
1.आपके पास Debit card होना चाहिए।

  1. जिनको पैसे भेजने है उनका Mobile Number होना चाहिए।
  2. जिसको पैसे भेजने है उसकी MMID Number होना चाहिए।

आप ATM के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर तो सकते हैं पर इसकी कुछ Limit भी होती है जो आपके बैंक आपके Account को देखकर निर्धारित करता है आप बस कुछ step को follow करके ATM के द्वारा IMPS करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

  • आपको सबसे पहले अपने Debit card को Swipe करना है और अपने ATM card कर Pin को enter करना है।
  • अब आपको Fund Transfer के option पर जाकर enter करना होगा और फिर IMPS के Option को enter करना होगा।
  • अब आपको आपका Registered Mobile Number, ATM machine की screen पर दिखेगा
  • अब आपको Beneficiary का Registered Mobile Number और MMID Number को fill करना है।
  • उसके बाद आप कितना Amount trasfer करना इसे भरे और confirm कर दे और send कर दे।
  • अब आपकी पैसे ट्रांसफर हो चुके है और आपके पास मैसज भी आ गया होगा।