Google Pay (Tez) App Kya Hai? – Google Pay (Tez) App को Download करके पैसे कैसे कमाए ?

google pay kya hai
google pay kya hai

Google Pay (Tez) App Kya Hai? – Google Pay (Tez) App को Download करके पैसे कैसे कमाए ? Google Pay (Tez) App क्या है :- Google ने भी अपना Online Payment App को लॉन्च कर दिया है जिस का नाम Google ने ”Google Pay या Tez” के नाम से जाना जाता है। Google ने इसकी शुरुआत 18 Sept. 2017 को कि थी।

Google ने इस App को PhonePe और BHIM जैसे App को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया था। इसका नाम Google ने ” Tez ” इसलिए भी रखा है क्योंकि यह पैसे ट्रांसफर करने का सबसे तेज़ App मे से एक है।

Google Pay (Tez) App के द्वारा आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है। Google Pay (Tez) App से पैसे कैसे कमाए? आज हम आपको इस आर्टिकल में Google Pay (Tez) App से पैसे कैसे कमा सकते है।

हम आपको Google Pay (Tez) App Kya Hai? और इससे पैसे कमाने के सारे तरीको के बारे में बतायेगे।

Google Pay (Tez) App को इंडिया वालोंं के लिए ही लॉन्च किया गया है यह App अभी 7 भाषाओ में सपोर्ट करता है जैसे हिंदी, गुजराती, बंगाली, मराठी आदि।

Google Pay (Tez) App क्या है?

Google Pay (Tez) App एक UPI based Online payment App है। जिसे Android और iOS दोनों platfrom के लिए बनाया गया है। इसमें आपको सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट को पहले Google Pay (Tez) App से लिंक करना होगा। Google ने इस App को इस तरह डिजाइन किया है आपको इसमें Transaction के साथ साथ Chat भी कर सकते है।

Google Pay (Tez) App मे क्या खास बात हैं?

Google Pay (Tez) App मे भी PhonePe और BHIM जैसे फीचर होते है पर इसमें एक अलग तरह का फीचर भी है जिसका नाम है ” Tap For Cash Mode ” यह Option High Frequency Sound के साथ दूसरों के मोबाइल को identify कर लेता है, इस फीचर के द्वारा आप बिना अपनी identify बता बिना किसी को भी पैसे Send कर सकते और Receive भी कर सकते है। चलिए अब जानते है Google Pay (Tez) के एक एक फीचर के बारे में।

Security :- Google Pay (Tez) App में आपको Paytm कि तरह Wallet जैसे कोई सुविधा नहीं मिलती है इसमे आपको पैसे Send और Receive दोनो सीधे Bank Account से होता है Deposit और Withdrawal होते है। Google ने इस App को 24*7 Multi layer Security प्रदान करता है।

Cash Mode :- Google Pay (Tez) App का यह बहुत ही अच्छा फीचर है इसके जरिये आप अपने नजदिकी किसी को भी कभी भी पैसे Send और Receive कर सकते है और बिना अपनी इनफार्मेशन दिया बिना इसमें ना तो आपको मोबाइल नंबर देने कि जरुरत है और ना ही अपने बैंक अकाउंट डिटेल देने कि जरूरत होती है।

Payment System :- Google Pay (Tez) App मे आपको IFSC Code और Account number के साथ साथ पेमेंट के और भी बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है जैसे कि Mobile Number के द्वारा payment करना, QR Code के द्वारा payment करना और UPI ID के द्वारा payment करना यह सारी सुविधा आपको Google Pay (Tez) App मे मिल जाती है।

Transaction Charges Free :- Google Pay (Tez) app को इस्तेमाल करने वालोंं के लिए Google के मुताबिक आपको कोई भी अतिरिक्त क़ीमत नहीं चुकानी पड़ेगी इसमें आपको 50000 रुपए तक कोई पैसे नहीं देना पड़ेगा।

Money Earning Scheme :- Google Pay (Tez) App के जरिए आपको पैसे भी कमा सकते है जिसके बारे में हम आपको बताएंगे।

Google Pay (Tez) App को Download करके पैसे कैसे कमाए ?

फ्रेंड्स यहाँ मैं आपको एक बात जरूर बताना चाहता हूँ अगर आप मेरे दिए हुआ लिंक से Google Pay (Tez) को Download करते है तो आपको 21 रुपए मिलेंगे और आप अगर इस App से जब भी पहली Payment करेंगे आपको 21 रुपए और मिलते है आपको जो लिंक नीचे दिया गया है उसपर click करते ही आप Google Play Store पर आ जाएगे।https://g.co/payinvite/t0f15t

Step 1:- Google Pay (Tez) App को Download करने के लिए आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा।

Step 2:- लिंक पर click करते ही आप Play Store में चलें जाएंगे फिर आपको वहाँ से इस App को Install कर लेना है।

Step 3:- Install होने के बाद जैसे ही आप App को ओपन करेंगे आपको अपना Mobile number fill करना है इस number पर Google Pay (Tez) App कि तरफ से एक verify OTP जिसको आपको fill करना पड़ेगा।

Step 4:- Google Pay (Tez) App के अंदर अब आप आराम से आपका pattern set कर सकते है।

Step 5:- इसके बाद अब आपको अपना Bank Account detail इस App मे fill करनी पड़ेगी।

Step 6:- अब आपको बस अपनी UPI ID बनानी है और अब आप इस App को यूज़ कर सकते है किसी को भी पैसे Send और Receive कर सकते है।

अब हम बात करते है Google Pay (Tez) App से आप कैसे पैसे कमा सकते है। Google Pay (Tez) App पैसे कमाने के तरीके समय समय पर बदले जाता है और उनसे मिलने वाले पैसे भी कम कभी ज्यादा हो जाते है। चलिए बात करते है Google Pay (Tez) App से पैसे कैसे कमा सकते है।

#invite करके पैसे कमाए

जैसे ही आप Google Pay (Tez) App को Activate कर लेते है तभी आपको Google Pay (Tez) App के अंदर आपको एक Referal link मिल जाता है। जिसे आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर लेते जैसे Facebook, instagram, Google+ किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर देते है।

अब जो भी कोई उसे Referal link App से Download करते है तो आपको 51 रुपए मिलते है अब जितने लोग आपके link से App को Download करेंगे उतने ही आपको पैसे मिलेंगे।