Dipika Kakar Biography in Hindi – Age, Net Worth, Height

dipika kakar biography in hindi
dipika kakar biography in hindi

Dipika Kakar Biography in Hindi – Age, Net Worth, Height

बिग बॉस 12 की प्रतिभागी दीपिका कक्कड़ का जीवन परिचय (Bigg Boss 12 winner Dipika Kakar Ibrahim biography in hindi) दीपिका कक्कड़ बायोग्राफी, जन्म, उम्र, परिवार, फस्ट हस्बैंड, हस्बैंड, नेटवर्थ, सैलरी, रियल नेम, फादर, मदर, सिस्टर, बेटी, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, हाइट, वेट, मूवीज एंड टीवी शो, अवार्ड्स, कैरियर, शिक्षा, डेब्यु, वेडिंग, फस्ट मैरिज, मैरिज डेट, हाउस, पेरेंट्स, युटुब चैनल

Dipika Kakar Biography in Hindi

Dipika Kakar Biography in Hindi, (Birth, Age, Family, First Husband, Husband, Net worth, Salary, Real Name, Father, Mother, Sister, Daughter, Facebook, Twitter, Instagram, Height, Weight, Movies & TV Shows, Awards, Career, Education, Debut, Wedding , first marriage, marriage date, house, parents, you tube channel)

दीपिका कक्कड़ एक लोकप्रिय भारतीय अभिनेत्री है , जिनको लोग कलर्स के टीवी धारावाहिक ससुराल सिमर का के सिमर प्रेम भारद्वाज के नाम से जानते है।

दीपिका कक्कड़ वैसे तो बहुत से टीवी धारावाहिक में काम कर चुकी है , लेकिन उनको करियर को उड़ान ”ससुराल सिमर का” में सिमर और ”कहां हम कहां तुम” में सोनाक्षी का किरदार निभाने से मिली है।

दीपिका कक्कड़

उसके आलावा इन्हे कलर्स के सबसे बड़े शो ”बिग बॉस 12” में देखा गया था , जिसकी ट्रॉफी को इन्होने अपने नाम किया था। इन्हे स्टार प्लस के शो नच बलिए 8 में भी देखा था।

फ़िलहाल तो अभी ये किसी टीवी धारावाहिक में नज़र नहीं आ रही है , लेकिन ये खुद का एक यूट्यूब चैनल चला रही है। जिस पर ये अपने व्लॉगस डालती रहती है।

Dipika Ki Duniya के नाम से इनका एक यूट्यूब चैनल है , जिस पर 3 मिलियन से भी ज्यादा Subscribers है।

तो चलिए जानते है दीपिका कक्कड़ के जीवन से जुडी कुछ बातें जो शायद आपको जाननी चाहिए । Dipika Kakar Biography in Hindi – Lifestyle, Family, Husband, Net Worth, Age, Relationship, dipika ki duniya

Read Also

दीपिका कक्कड़ का जीवन परिचय – Dipika Kakar Biography

नाम (Name)दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)
जन्म (Date of Birth)6 अगस्त 1986
जन्म स्थान (Birth Place)पुणे, महाराष्ट्र
गृहनगर (Hometown)पुणे, महाराष्ट्र
उम्र (Age)36 वर्ष
पेशा (Profession)अभिनेत्री, मॉडल
हाइट (Height)5 फिट, 5 इंच
वजन (Weight)63 KG
शैक्षणिक योग्यता
(Education Qualification)
ग्रेजुएट
टेलीविजन डेब्यू (TV Debut)नीर भरे तेरे नैना देवी – (2010)
फिल्म (अभिनेत्री)- पलटन (2018)
वैवाहिक स्थिति (Marital status)विवाहित
शौक (Hobbies)डांसिंग, गाने सुनना, किताबें पढ़ना
धर्म (Religion)इस्लाम (हिंदू धर्म से परिवर्तित)
जाति (Caste)खत्री,
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
YouTube channelDeepika Ki Duniya
TwitterClick Here
FacebookClick Here
dipika kakar biography

दीपिका कक्कड़ जन्म, शिक्षा – Dipika Kakar, Birth, Education

दीपिका कक्कड़ का जन्म पुणे में 6 अगस्त 1986 को हुआ था। परिवार में दीपिका की दो बड़ी बहने भी है। दीपिका के पिता एक आर्मी ऑफिसर रहे चुके है और माता इनकी एक गृहणी हैं।

दीपिका ने अपने स्कूल की पढ़ाई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से की है , उसके बाद उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

पढ़ाई पूरी करने के बाद दीपिका ने 3 साल तक जेट एयरवेज में फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में काम किया। लेकिन कुछ Health Issue के चलते इस्तीफा दे दिया था।

उसके बाद उन्होंने Entertainment Industry में काम करना शुरू किया।

dipika kakar

दीपिका कक्कड़ का करियर – Dipika’s Carrer

दीपिका ने अपने करियर की शुरुवात एक एयर होस्टेस के तौर पर की थी। उसके बाद कुछ Health Issues के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

उसके बाद इन्होने 2010 में ”नीर भरे तेरे नैना देवी” के साथ टेलीविजन पर कदम रखा था। इसमें इन्होने लक्ष्मी की भूमिका निभाई थी।

उसके बाद दीपिका को ”अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो” में रेखा के रूप में भी देखा गया था। 2011 से 2017 तक उन्होंने कलर्स टीवी के ”ससुराल सिमर का” में सिमर भारद्वाज का किरदार अदा किया।

”ससुराल सिमर का” में सिमर भारद्वाज के किरदार से दीपिका ने घर घर में सिमर के नाम से अपनीं एक पहचान बना ली थी। लोग इन्हे अब तक सिमर के नाम से जानते है।

2015 में दीपिका ने सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ”झलक दिखला जा 8” में ही हिस्सा लिया था। उसके बाद ये 2017 में स्टार प्लस के शो ”नच बलिए 8” में अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ नज़र आई थी।

2018 में इन्हे कलर्स के सबसे बड़े शो ”बिग बॉस सीजन 12 में देखा गया था। ”बिग बॉस सीजन 12 की ट्रॉफी को इन्होने अपने नाम किया था।

2019 से 2020 तक इन्होने स्टार प्लस के शो ”कहां हम कहां तुम” में करण ग्रोवर के साथ सोनाक्षी रस्तोगी का किरदार अदा किया।

2013 में इन्होने खुद के यूट्यूब चैनल की शुरुवात की जिसका नाम इन्होने ”दीपिका की दुनिया” रखा। आज इनके यूट्यूब चैनल पर 3 मिलियन से भो ज्यादा सब्सक्राइबर है।

दीपिका कक्कड़ फैमिली – Dipika Kakar Family

पिता (Father’s Name)आर्मी ऑफिसर
माता (Mother’s Name)रेणु कक्कड़ (गृहणी)
बहन (Sister)2 बड़ी बहिनें
फर्स्ट हसबैंड (First Husband)रौनक सेमसन
पहली शादी की तारीख (First Marriage Date)2013-2015
हसबैंड (Husband)शोएब इब्राहिम
दूसरी शादी की तारीख (Second Marriage Date)22 फरवरी 2018
डॉटर (Daughter)अभी दीपिका प्रेग्नेंट है

दीपिका कक्कड़ टेलीविजन शो – Dipika Kakar Television Shows

वर्षटेलीविजन शोभूमिका
2010नीर भरे तेरे नैना देवीलक्ष्मी/देवी
2011अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजोरेखा प्रसाद
2011–2017ससुराल सिमर कासिमर भारद्वाज
2015झलक दिखला जा 8प्रतियोगी
2017नच बलिए 8प्रतियोगी
2017–2018एंटरटेनमेंट की रातप्रतियोगी
2018बॉक्स क्रिकेट लीग 3प्रतियोगी
2018बिग बॉस 12 प्रतियोगीप्रतियोगी
20192020कहां हम कहां तुमसोनाक्षी रस्तोगी
2011रिश्तों से बड़ी प्रथासिमर
2011बिग बॉस 5सिमर
2012ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहासिमर
2012कैरी – रिश्ता खट्टा मीठासिमर
2013मधुबाला – एक इश्क़ एक जूनूनसिमर
2014बेइंतहासिमर
2014झलक दिखला जा 7सिमर
2015शास्त्री सिस्टर्स: चार दिल एक धड़कनसिमर
2015कॉमेडी नाइट्स विद कपिल खुदस्वयं
2015स्वरागिनी – जोड़े रिश्तों के सुरसिमर
2016बालिका वधुसिमर
2017कोई लौट के आया हैस्वयं
2017सजन रे फिर झूठ मत बोलोस्वयं
2017कुंडली भाग्यस्वयं
2017बिग बॉस 11स्वयं
2018क़यामत की रातसुहासिनी ठाकुर
2018कुमकुम भाग्यस्वयं
2019नच बलिए 9स्वयं
2019कसौटी जिंदगी कीसोनाक्षी
2019ये रिश्ता क्या कहलाता हैसोनाक्षी
2019ये है मोहब्बतेंसोनाक्षी
2020ये है चाहतेंसोनाक्षी
2021ससुराल सिमर का 2सिमर

दीपिका कक्कड़ म्यूजिक वीडियो – Dipika Kakar Music Video

वर्षम्यूजिकसिंगर
2021यार दुआममता शर्मा
2022जीये तो जिए कैसे 2.0स्टेबिन बेन
2022टूटा तारानिखिता गांधी, साज भट्ट
2022रब ने मिलायी धड़कनदेवरथ शर्मा
2022बरसात का मौसमसाज भट्ट
2022तुझे देखा मेरी आंखेंममता शर्मा, समीर खान
2022मुस्कान तेरासाज भट्ट

Read Also