BPSC क्या है – BPSC की तैयारी कैसे करें – Qualification, Syllabus, Age

BPSC Ki Taiyaari Kaise Kare
BPSC Ki Taiyaari Kaise Kare

BPSC क्या है ? – BPSC की तैयारी कैसे करें? – Qualification, Syllabus : – इस आर्टिकल में हम आपको BPSC से जुडी कुछ Important जानकारी देने जा रहे है। अगर आप भी BPSC की तैयारी करने के बारे में सोच रहे है, तो उसे पहले आपको ये जानकारी होनी चाहिए की BPSC क्या है ? BPSC के लिया क्या योग्यता चाहिए, BPSC की तैयारी कैसे करे ?

इस एक आर्टिकल के Through हम आपको BPSC के बारे में विस्तार से बताएंगे BPSC क्या है – BPSC की तैयारी कैसे करें, BPSC का Syllabus क्या है, Percentage कितना होना चाहिए, क्या Qualification होनी चाहिए।

तो चलिए सबसे पहले जानते है BPSC Kya Hai? – Full Form BPSC in Hindi

BPSC Kya Hai? – Full Form BPSC in Hindi

BPSC यानि की Bihar Public Service Commission (बिहार लोक सेवा आयोग) होता है। बिहार लोक सेवा आयोग हर साल बहुत सारी Post निकालती है। उन सभी Post पर Students को Exam देने का मौका दिया जाता है, जो की बिहार में ही कराये जाते है।

इस Exam को Clear करने के बाद Students को उनकी Qualification के According सरकारी Job दी जाती है। क्या आपने PSC के बारे में कभी सुना है?

PSC (Public Service Commission) लोक सेवा आयोग है, जो की एक Central Process है। ये भारत सरकार के कई Department की Various Categories के तहत, Joining और Exam को Held कराने के लिए Held होता है।

BPSC Ki Taiyari Kaise Kare

  • BPSC की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको पूरे Syllabus की जानकारी होनी चाहिए।
  • Previous Year के Current Affairs को जरूर पढ़े।
  • सबसे ज्यादा जरुरी जो चीज़ है वो है की आपको बिहार राज्य से जुडी सारीं जानकारी होनी चाहिए जैसे की Bihar’s freedom struggle, economy, various schemes implemented in the state, contemporary events, important points of Bihar elections, geographical environment of Bihar
  • रोजाना 7 से 8 आपको Self Study को देना होगा, उसके साथ साथ 10 Previous Year के Question Paper को Solve करें।
  • जो भी आप पढ़ते है उसे हफ्ते में एक दिन Revise जरूर करें।

BPSC के लिए क्या Qualification चाहिए

अगर आप भी BPSC की तैयारी करने की सोच रहे है तो उसे लिए आपका 12वीं पास होना Compulsory है। 12वीं पास आप किसी भी Stream से कर सकते है। और आपकी Graduation किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए। अगर आप Graduation के Last Semester या Last Year में है, तो आप BPSC के Exam के लिए Apply कर सकते हो।

एक बात आपकी जानकारी के लिए बता दे की BPSC Exam में Apply करने के लिए ये जरुरी नहीं है की आप बिहार के निवासी हो , आप भारत में किसी भी State के निवासी हो, तो भी आप BPSC के Form के लिए Apply कर सकते है।

BPSC के लिए Age Limit क्या है?

Bihar Public Service Commission (बिहार लोक सेवा आयोग) के Exam में Apply लेने के लिए Minimum Age And Maximum Age कुछ इस तरह होती है : –

GradeUpper Age Limit
General Category Men37
General Category Women40
BC/ OBC40
SC/ ST42

BPSC Ka Syllabus Kya Hai

  • General science, events of national and international importance. (सामान्य विज्ञान, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की घटनाएं)
  • History of Bihar and Indian History. (बिहार का इतिहास और भारतीय इतिहास.)
  • Geography (mainly Geography of Bihar). भूगोल (मुख्य रूप से बिहार का भूगोल).
  • Indian Polity and Economy. (भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था)
  • Transformation of Bihar’s economy after independence. (आजादी के बाद बिहार की अर्थव्यवस्था का परिवर्तन)
  • Indian National Movement and the role of Bihar. (भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और बिहार की भूमिका.)

BPSC Exam Pattern in Hindi

BPSC की परीक्षा को तीन Levels पर Conducted किया जाता है।

  • Prelims
  • Mains
  • Personal Interview
Exam TypeNo. of PapersMarksDurationPaper TypeMode
BPSC Prelims Exam Pattern1 Paper150 Marks2 HoursObjective TypeOffline
BPSC Mains Exam Pattern 4 Papers:
1 Qualifying Paper (Hindi) + 3 Merit Ranking Papers.
900 Marks3 Hours (Each Paper)Subjective TypeOffline
BPSC Interview Exam Pattern 120 MarksMerit List Marks के अनुसारOffline (Interview)

BPSC Prelims Exam Pattern

BPSC Prelims के Exam में Multiple Choice Type Questions पूछे जाते है। ये Exam Offline होता है। ये Exam 150 Marks का होता है। इस Exam को Complete करने का Time 2 hours का होता है।

Name of Exam: Combined Competitive Exam

Number of Papers: General Studies (150 Marks) Duration: 2 Hours

BPSC Prelims के Exam को Clear करने के बाद बाद Mains के Exam देने के लिए Able हो जाते है। Mains में Subjective Type Questions होते है और इसमें 4 Exam होते है।

ExamMarksDuration
General Hindi (Qualifying)1003  Hours
General Studies Paper 13003  Hours
General Studies Paper23003  Hours
Optional Paper3003  Hours

इसके बाद अगर आप Mains का Exam Clear कर लेते है, तो आप Personal Interview के लिए Able हो जाते है।

BPSC की परीक्षा देकर क्या-क्या बन सकते हैं?

  • Deputy Collector – उप कलक्टर
  • Assistant Police Officer – सहायक पुलिस अधिकारी (DSP)
  • Block Development Officer – ब्लाक विकास अधिकारी (BDO)
  • Regional Traffic Officer – क्षेत्रीय यातायात अधिकारी (RTO)
  • सहायक Comissioner

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको BPSC से जुडी हर जानकरी देने की कोशिश की है। जैसे की BPSC क्या है – BPSC की तैयारी कैसे करें – Qualification, Syllabus, Age आशा करते है आपके ये आर्टिकल पसंद आया होगा।