Best Highlighters In India – सबसे अच्छा हाइलाइटर कौन सा है? – फैशन की इस दुनिया में खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का Use करना एक आम बात है। एक Complete Makeup Look देने के लिए बहुत सी चीज़ों की जरुरत पड़ती है।
उन सभी चीज़ों में से एक है Highlighter जिसके बिना Makeup पूरा नहीं हो सकता है। लेकिन क्या आपको पता है हाइलाइटर क्या होता है ? हाइलाइटर एक Cosmetic Product है। जिसका Use Makeup को Highlight करने के लिए करते है। Makeup Face के कुछ Parts का Highlight किया जाता है।
Highlighter आपके Makeup को उभारने के साथ साथ नेचुरल लुक भी देता है। लेकिन अब बात आती है की Highlighter कौन सा ख़रीदे या कौन सा Highlighter Use करें।
Market में वैसे तो बहुत से हाइलाइटर मिलते है। लेकिन हमको ये नहीं पता होता की कौन सा हाइलाइटर Best है ? तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको Top 10 Best Highlighter के बारे में बताने जा रहे है।
आज आप जानेंगे हाइलाइटर क्या होता है, How to Buy Highlighter for Face, Best Highlighter कौन कौन से हैं, बेस्ट हाइलाइटर के फायदे और नुकसान क्या हैं, हाइलाइटर कैसे लगाया जाता है। Best Highlighters In India
Top 10 Best Highlighters In India | Price |
Sivanna Shimmer Highlighter | Check |
L’Oréal Paris Glow Mon Amour Highlighter | Check |
TheBalm Mary-Lou Manize Travel-Size Highlighter | Check |
Maybelline Master Chrome Metallic Highlighter Powder | Check |
Wet n Wild Megaglo Highlighting Powder | Check |
NYX PROFESSIONAL MAKEUP Sculpt & Highlight Face Duo | Check |
Best Highlighters In India – Best Highlighter For Face
Table of Contents
1. सिवाना शिमर हाइलाइटर – Sivanna Shimmer Highlighter
5 Shades वाला ये Sivanna Shimmer Highlighter Best Highlighter In India में से एक है। अगर इसको आप थोड़ा सा भी Use करते है तो ये आपके चीकबोन्स को हाईलाइट कर देता है।
साथ ही ये Skin से Oil को भी Control करता है। Skin को चमक देने के साथ साथ ये Skin की नमी को बनाये रखता है और साथ ही हेल्थी भी रखता है।
Features of Sivanna Shimmer Highlighter in Hindi : –
- इस हाइलाइटर का कलर थोड़ा गाढ़ा होता है, जिससे ये 6 घंटे तक आराम से आपके Face पर टिका रह सकता है।
- इसका Use किसी भी तरह की Skin पर किया जा सकता है।
- इस हाइलाइटर में आपको 5 Shade मिल जाते है।
2. लॉरियल पेरिस ग्लो मोन अमौर हाइलाइटर – L’Oréal Paris Glow Mon Amour Highlighter
लॉरियल का नाम Makeup Brands की List में सबसे पहले आता है। ठीक उसी तरह लॉरियल का हाइलाइटर L’Oréal Paris Glow Mon Amour Highlighter बेस्ट हाइलाइटर में से एक है। ये हाइलाइटर Liquid Form में आता है।
जो की Face को सूंदर और चमक देता है। इस हाइलाइटर का Use आप फाउंडेशन और मॉइस्चराइज़र में मिलाकर भी कर सकते है। जो की आपको एक Shiny Look देता है।
Features of L’Oréal Paris Glow Mon Amour Highlighter in Hindi : –
- Market में ये दो Shade में Available हैं, स्पार्कलिंग लव और लविंग पीच।
- Makeup Look को Complete करने के साथ साथ Natural Glow भी देता है।
3. द बाम मैरी-लू मैनिज ट्रैवल साइज हाइलाइटर – TheBalm Mary-Lou Manize Travel-Size Highlighter
Market में सबसे ज्यादा बिकने वाला ये बेस्ट हाइलाइटर है। ये आपकी Skin को Soft एंड Shiny बनाता है। इस हाइलाइटर के ट्रिपल पिगमेंट फॉर्मूला और समृद्धि रंग Skin को एक Perfect Picture वाला Look देता है।
Features of TheBalm Mary-Lou Manize Travel-Size Highlighter In Hindi :-
- इसके Use करने से Skin Young और कोमल हो जाती है।
- ये Skin पर अच्छे से ब्लेंड हो जाता है।
- इसको आप ऑल ओवर शिमर और आईशैडो की जैसे भी Use कर सकते हैं।
4. मेबेलिन न्यूयॉर्क मास्टर क्रोम मैटेलिक हाइलाइटर पाउडर – Maybelline Master Chrome Metallic Highlighter Powder
इस Highlighter का नाम Best Highlighters In India की List में शामिल है। ये हाइलाइटर फेस को मैटेलिक चमक और ग्लो देता है। Market में ये दो कलर में Available है। एक रोज गोल्ड और दूसरा मोल्टन गोल्ड है।
Features of Maybelline Master Chrome Metallic Highlighter Powder In Hindi : –
- यह आपको Perfect Party Look तो देता ही है , उसके साथ लगाने में Smooth भी है।
- इसमें Wet Technology का Use किया गया है, जो फेस को एक अलग ही ग्लो देता है।
5. वेट एन वाइल्ड मेगाग्लो हाइलाइटिंग पाउडर – Wet n Wild Megaglo Highlighting Powder
ये Highlighter एक Smooth Powder वाला Highlighter है। ये आपकी Skin में अच्छे से Blend हो जाता है और एक Finishing Look Provide करता है।
ये आपके Face पर काफी लम्बे समय तक टिका रहता है। और ग्लो को भी बनाये रखता है। ये हाइलाइटर भी Best Highlighter in India की लिस्ट में शामिल है।
Features of Wet n Wild Megaglo Highlighting Powder in Hindi : –
- इसे Oily Skin पर भी लगाया जा सकता है , Oily Skin पर भी ये काफी लम्बे समय तक टिका रह सकता है।
- इसमें आपको कई तरह के शेड्स मिल जाते है।
6. निक्स प्रोफेशनल मेकअप स्कल्प एंड हाइलाइटर ड्यो – NYX PROFESSIONAL MAKEUP Sculpt & Highlight Face Duo
ये ब्रश स्टिक फॉर्म वाला 2 इन 1 क्रीमी हाइलाइटर है, जिसे ड्राई स्किन पर आसानी से Use किया जा सकता है। इस Highlighter का Use आप फेस को ग्लोइंग और शाइनी बनाने के लिए भी कर सकते है।
इस Highlighter को Best Highlighter for Dry Skin बोला जाता है।
Features of NYX PROFESSIONAL MAKEUP Sculpt & Highlight Face Duo In Hindi
- इसमें आपको 2 शेड्स और 2 स्टिक्स मिल जाते है।
- स्किन पर अच्छे से Blend हो जाता है।
Read Also This
- Top 10 Best Hair Straightener – Best Hair Straightener
- Top 10 Washing Machine in India – Best Washing Machine
- 7 Best Hair Removal Cream in India
- Top 10 Best Body Lotions for Summer in India
- Top 10 Best Pen Drives Company in India
- Top 10 ketchup brands in the India
- Top 5 Best Microphones For YouTube Videos
- 10 Best Rose Water in India
- Top 5 Best Face Mask in India