Adah Sharma Biography in Hindi – Age, Net Worth, Height

adah sharma biography in hindi
adah sharma biography in hindi

Adah Sharma Biography in Hindi – Age, Net Worth, Height : – अदा शर्मा का जीवन परिचय

अदा शर्मा एक Indian Film Industry की बहुत ही Famous Actress और Model है। अदा शर्मा ने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ बॉलीवुड में भी काम किया है।

इनके करियर की ज्यादातर फिल्मे सुपरहिट रही है। Movies के साथ साथ इन्हे टीवी सीरियल तथा वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है।

अदा शर्मा 2008 से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही है।1920 इनकी पहली फिल्म थी , जिसमे इन्होने मुख्य किरदार की भूमिका निभाई थी।

Adah Sharma Biography

Adah Sharma पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रही है। इनके ज्यादा ट्रेंड में चलने की वजह इनकी हाल में ही आयी फिल्म “द केरला स्टोरी” (The Kerala Story) है।

ये Movie काफी ज्यादा विवादों में घिरी हुई है। इस फिल्म में हिन्दू मुस्लिम जैसे कंटेंट को Present किया गया है। लेकिन उसके बावजूद Adah Sharma के काम की काफी तारीफ की जा रही है।

Read Also

दा केरला स्टोरी में अदा शर्मा ने शालिनी उन्नीकृष्णन / फातिमा बा का किरदार निभाया है , और ये फिल्म सोशल मीडिया में चर्चाओं का विषय बनी हुई है, वैसे ये मूवी सच्ची घटना पर आधारित है।

Adah Sharma Biography in Hindi

तो चलिए जानते है अदा शर्मा (Adah Sharma) के जीवन से जुडी कुछ बातें जो शायद आपको जाननी चाहिए।

Adah Sharma Biography in Hindi – Lifestyle, Family, Net Worth, Age, Relationship, Adah Sharma Movies, Adah Sharma Instagram, Adah Sharma Biography

अदा शर्मा का जीवन परिचय – Adah Sharma Biography

एक्ट्रेस नाम ( Actor name )अदा शर्मा ( Adah Sharma )
उपनाम ( Nickname )एड्स, रजीनी स्पाइडर
जन्मतिथि ( Date Of Birth )11 मई 1992
जन्म स्थान ( Birth Place )मुंबई महाराष्ट्र ( भारत )
उम्र ( Age )31 वर्ष ( 2023 के अनुसार )
राशि ( Zodiac Sign )वृषभ
स्कूल ( School )ऑक्सिलियम कान्वेंट हाई स्कूल
विश्विद्यालय ( University )नटराज गोपी कथक नृत्य विश्वविद्यालय
शैक्षिक योग्यता ( Educational Qualification )कथक में स्नातक पास
धर्म ( Religion )हिन्दू
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
गृहनगर ( Hometown )पलक्कड़ केरल भारत
बॉयफ्रेंड ( Boyfriend )नहीं है
वैवाहिक स्थिति ( Martial Status )अभी नहीं
डेब्यू ( Debue )बॉलीवुड फिल्म 1920 ( 2008 )
जाति ( Cast )तमिल ब्राह्मण
हाइट ( Height )5′ 7 ” ( 170 सेमी )
आँखों का रंग ( Eyes Colour )काला
बालों का रंग ( Hair’s Colour )काला
व्यवसाय ( Professional )अभिनेत्री
शौक / अभिरुचि ( Hobby )फिल्म देखना, कविता लिखना और एक्टिंग करना
पसंदीदा अभिनेता ( Favourite Actor )रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, जॉनी डेप, एड़ी रेडमी
पसंदीदा अभिनेत्री ( Favourite Actress )माधुरी दीक्षित, मधुबाला, वैजयंती माला, एमी एडम्स
पसंदीदा व्यंजन ( Favourite Food )सांभर चावल, फिज्ज, रसम चावल
Adah Sharma Biography in Hindi

अदा शर्मा जन्म – Adah Sharma Birth and Family

Adah Sharma Biography in Hindi : – अदा शर्मा का जन्म 1992 को मुंबई महाराष्ट्र में 11 मई को एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था। अदा शर्मा को बॉलीवुड Movie के साथ साथ तमिल, तेलगु और मलयालम Movies में भी देखा जा चुका है।

इनके पिताजी का नाम S.S. शर्मा था, जो की मर्चेंट नेवी में कप्तान रह चुके थे। इनकी माता जी का नाम शिला शर्मा है , जो की पेशे से एक शास्त्री डांसर हैं। अदा अपने माँ बाप की इकलौती वारिस हैं।

Adah Sharma की माँ मलियाली तथा पिता तमिल के रहने वाले थे। इनके पैदा होने से पहले ही इनके Parents Mumbai में शिफ्ट हो चुके थे। इनका परिवार मूल रूप से केरल के पलक्कड़ से है।

Adah Sharma Biography

अदा शर्मा की प्रारम्भिक शिक्षा – Adah Sharma Education

अदा शर्मा ने अपनी स्कूल की पढ़ाई मुंबई के किसी प्राइवेट स्कूल से की थी। उसके बाद इन्हे दसवीं कक्षा से ही एक एक्टर्स बनने का विचार आने लगा। तबसे उन्होंने ये फैसला ले लिया था , की वो एक एक्ट्रेस ही बनेंगी।

वैसे तो उनका मन फिर पढ़ाई में नहीं लगता था। वो अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ना चाहती थी। पर इनके माता पिता ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी।

उन्होंने अपनी सेकंडरी एजुकेशन Complete की फिर उसके बाद मुंबई के नटराज गोपी कथक नृत्य विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और स्नातक की पढ़ाई कथक में पूरी की।

अदा शर्मा का फिल्मी करियर – Adah Sharma Career

करियर की शुरुवात Adah Sharma ने बोलीवड हॉरर मूवी 1920 से की थी। जो की काफी हिट रही थी। लोगो ने इस मूवी को बहुत पसंद किया था। बोलीवड हॉरर मूवी 1920 मूवी से डेब्यू करने के बाद अदा शर्मा को काफी पसंद करने लगे थे।

Adah Sharma को इसके बाद बॉलीवुड में बहुत सारी मूवी में देखा गया है , जैसे – हसी तो फंसी, कमांडो 2, कमांडो 3 आदि।

2014 में अदा ने तेलगु में हार्ट अटैक मूवी से डेब्यू किया। जिसमे इन्हे तेलगु एक्टर नितिन के साथ हयाटी की भूमिका में देखा गया था। इस मूवी का नाम भी भी हिट मूवीज में रहा था।

अदा शर्मा मूवी लिस्ट – Adah Sharma Movies List

क्रम संख्यामूवी और वेब सीरीजभूमिका (Character Name)वर्ष
11920लीजा सिंह राठौड़2008
2फिरदिशा मल्होत्रा2011
3हम है राही कार केसंजना मेहरा2013
4हार्ट अटैक,
हंसी तो फंसी
हयाती ,
करिश्मा सोलंकी
2014
5सन ऑफ सत्यमूर्ति,
राणा विक्रम,
सुब्रमण्यम फॉर सेल
पल्लवी कोलासानी,
पारू,
दुर्गा
2015
6गरम,क्षनमसमीरा ,
श्वेता
2016
7कमांडो 2भावना रेड्डी2017
8सुल्ताचार्ली चैपलिन 2,
कल्कि,
बाईपास रोड,
टिंडे,
कमांडो 3,
मोह
सारा,
डॉक्टर पद्मा,
राधिका ,
श्रीदेवी ,
भावना रेड्डी,
श्रुति 
2019
9द हॉलिडे ( वेब सीरीज )महक2019
10सोलसाथीप्रीति 2020
11पति पत्नी और पंगा ( वेब सीरीज )शिवानी भटनागर2020
12चुहा बिलीकैट2021
13ऐसा वैसा प्यार ( वेब सीरीज )श्वेता साहू2021
14क्यूट से मिलें ( वेब सीरीज )शालिनी2022
15सेल्फी,
द केरला स्टोरी
मीरा,
शालिनी उन्नीकृष्णन / फातिमा बा
2023

अदा शर्मा का सोशल मीडिया – Adah Sharma Social Media Account

InstagramClick here
FacebookClick here
TwitterClick here
WikipediaClick here

अदा शर्मा की एल्बम सॉन्ग – Adah Sharma Album Song

गाने का नाम (Song’s Name)गायक का नाम ( Singer’s Name)वर्ष (Year )
लाइफअखिल 2017
तू याद आयाअदनान सामी2020
ड्रंक एन हाई,
खेद खेद,
आशिक मुड़ न जावे
आस्था गिल और मधुर डी,
राशि सूद,
अखिल 
2021
पिया रे पियायास्सेर देसाई2022

Read Also