IFS क्या है – IFS की तैयारी कैसे करे, Salary, Qualification, Salary : – इस आर्टिकल में हम IFS के बारे में जानेंगे की IFS होता क्या है?, IFS की Full Form क्या होती है, IFS की तैयारी कैसे करे? और IFS से जुडी सारी जानकारी हम आपको इस एक आर्टिकल के जरिये देंगे।
अगर आपका सपना भी IFS बनने का है तो जाहिर सी बात है आपके मन में ये सवाल आते होंगे की IFS के लिए क्या Qualification होनी चाहिए और IFS के लिए क्या Percentage चाहिए। तो चलिए IFS के बारे विस्तार से जानते है।
Read Also This
- BPSC क्या है – BPSC की तैयारी कैसे करें – Qualification, Syllabus, Age
- SUPER TET Kya Hai? – SUPER TET की तैयारी कैसे करें – Eligibility
- Air Hostess की तैयारी कैसे करें? क्या होती है, Salary, Qualification
IFS ऑफिसर कैसे बनें?, IFS की तैयारी कैसे करे?, IFS kya hai?, IFS की Full Form क्या होती है?, IFS in hindi
IFS Kya Hai? – Full Form IFS in Hindi
Table of Contents
Indian Foreign Service जिसको हम IFS के Short Name से जानते है और हिंदी में इसको भारतीय विदेश सेवा या भारत का राजदूत कहा जाता है। आपकी जानकरी के लिए बता दे की IAS.IPS,IFS इन तीनो Job के लिए एक ही Exam होता है।
Indian Foreign Service का Exam UPSC(Union Public Service Commission) के Through करवाया जाता है।
IFS Officer उन्हें कहा जाता है जो देश के विदेश मंत्रालय में होने वाले काम को Handle करता है, इसलिए देश के विदेश मंत्रालय के काम काज को Handle करने के लिए एक Department बनाया गया है। IFS Officer को Diplomates ऑर Ambassador भी बोला जाता है।
IFS Ki Taiyari Kaise Kare
- किसी भी Job की तैयारी करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th और 12th क्लास तो करनी ही पड़ती है। ठीक उसी तरह IFS की तैयारी करने के लिए आपको 12th क्लास किसी भी Stream से और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से करनी होगी।
- किसी भी Stream से Graduation की डिग्री वो भी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय आपको करनी होगी उसके बाद आप Easily इस Job के लिए Apply कर सकते हो।
- UPSC Exam के सिलेबस के बारे में अच्छी जानकरी आपको IFS Officer बनने में मदद कर सकती है।
- दिन का 7 से 8 घंटा अपनी Study को देना पड़ेगा और एक Time Table के According हर एक Subject को पूरा Time दें।
- UPSC के Previous Year Exam आपकी बहुत मदद कर सकते है IFS के Exam की तैयारी करने में और साथ ही आपको एक Idea भी मिल जायेगा।
- सबसे ज्यादा आपको Current Affairs पर ध्यान देना होगा। उसके लिए आपको हर रोज Current Affairs को पढ़ना होगा और साथ ही Daily News देखे और News Paper को Read करे।
IFS के लिए क्या Qualification चाहिए?
IFS बनने का सपना आप तभी पूरा कर सकते है अगर आप एक भारत के नागरिक है। फिर चाहे आपने अपनी 12th और Graduation किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हासिल की हो।
Graduation की Degree का होना Compulsory है, तभी आप IFS Officer की Job के लिए Apply कर सकते है।
IFS के लिए Age Limit क्या है?
इस Job के लिए General Category के Candidate के लिए जो Age Limit रखा गया है वो है आपका 21 वर्ष से 32 वर्ष और OBC Category के लिए जो Age Limit रखा गया है वो है 21 वर्ष से 35 वर्ष तक, SC/ST Category के Candidate के लिए जो Age Limit रखा गया है वो है 21 वर्ष से 37 वर्ष तक होनी चाहिए।
IFS Selection Criteria Kaise Hota Hai
IFS Officer बनने के लिए सबसे पहले UPSC के Exam देना होगा, जो की तीन Level पर लिया जाता है।
- Prelims Exam
- Paper-I मैं आपसे 100 question दिए जाते है।
- Paper-II मैं 80 Question दिए जाते है।
दोनों Exam 200-200 Marks के होते है, जैसे ही आपका Prelims Exam Clear कर लेते है उसके बाद आपको Mains Exam करवाया जाता है।
- Mains Exam
IFS Ka Syllabus Kya Hai
Prelims Paper 1
- General Science
- Panchayati Raj
- Political System
- Indian Polity and Governance-Constitution
- Environmental Ecology
- Public Policy, Rights Issues etc
- Poverty, Inclusion, Demographics
- Social Sector Initiatives etc
- History of India and Indian National Movement
- Current Events of National and International Importance.
- Economic Geography of India and the World
IFS Officer Salary Per Month
IFS Officer की Salary की अगर बात करे तो Starting में 60,000 रुपए से 2.5 लाख रुपये तक रहती है। Category, ऑर Rank के According भी IFA Officer की Salary Decide की जाती है।
IFS के लिए Height and Weight
IFS Officer के लिए General Category के Male Candidate की हाइट 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए OBC, SC/ST Category के Candidate की हाइट 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
IFS Officer के लिए General Category की Female Candidate की हाइट 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए OBC, SC/ST Category की Candidate की हाइट 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए।