Intex Phone Ko Hard Reset Kaise Kare? – Unlock Intex Pattern Lock : – Friends आज हम आपको Intex Mobile Phone को Full Format करने का तरीका बताने जा रहे है और उसके साथ साथ Intex Mobile ka pattern lock kaise unlock kare? ये भी हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है।
जब Phone का Internal Storage पूरा भर जाता है तो Phone सही से काम नहीं कर पता है Phone की Applications में Problem आने लग जाती है। Phone को पहले की तरह सही Condition में लाने के लिए उसे Hard Reset करना पड़ता है।
तो चलिए जानते है Intex Phone Ko Hard Reset Kaise Kare? , Unlock Intex Pattern Lock
Read Also This
- Top 10 ketchup brands in the India
- Top 10 Best Body Lotions for Summer in India
- 10 Simple Home Remedies For Hair Fall & Regrowth In Hindi
Intex Mobile को Reset क्यों करे?
Table of Contents
आपने कभी देखा होगा या सुना होगा की जब कोई अपने Phone का Pattern Lock भूल जाता है , तो उस Pattern Lock को Unlock करने के लिए Phone को Hard Reset करने की जरुरत पड़ती है जिससे Phone का सारा Delete हो जाता है।
और हम बात कर रहे है आज Intex Phone की तो उसमे दूसरे Phone की तरह Recovery Option Show नहीं होते है। Intex Phone में सबसे पहले आपको Command का Option Show होगा और Volume Key के Through Command देनी होती है , उसके बाद आपको Reset का Option Show होगा।
Intex Phone को Hard Reset कैसे करे ( Unlock Pattern Lock )
Intex Phone को Hard Reset करने का जो Method हम आपको बताने जा रहे है वो सभी Intex Mobile में काम करेगा चाहे आपका Phone Intex Cloud, Aqua या किसी भी और Model का क्यों न हो। सबको Hard Reset करने का तरीका Same रहता है।
मान लीजिये आपके मोबइल में Pattern Lock या फिर Pin Password , या फिर Face Lock लगा हुआ है , और आप अपना Password भूल गए है तो आपको अपने Phone को पूरी तरह से Format करना होगा और ये आप बिना Computer की Help से भी कर सकते है।
हम यहाँ पर आपको दो तरीके बताने वाले है जिससे आप अपना Phone को Reset कर सकते है और दोनों ही तरीके बहुत Easy होंगे।
Read Also This
- Top 12 Popular Brands of Cookware in India | Indian Cookware Companies
- Top 10 Most Popular Air Cooler Brands in India | 10 Best Air Cooler in India
How to Hard Reset Intex Phone For Unlock Pattern Lock
- Reset का Process Start करने से पहले आपको अपना Intex Phone को Switch Off करना होता है।
- अब Power Button के साथ Volume Up key को दबाकर Phone Start करना है।
- यहाँ पर आपको 3 Option Show होंगे Recovery, Fastboot, Normal इन तीनों में से आपको Recovery वाला Option Select करना है। और उसके लिए आपको Volume Up Key का Use करना होगा। Volume Up Key को Press करके Right वाले Arrow को Recovery तक लाना है और Recovery Mode पर Arrow लाकर Volume Down Key Press करना है।
- अब आपके Phone में Command Mode Open हो जायेगा।
- अब अपने मोबाइल की Power Button को दबाकर रखे और Volume Up Key को Press करें।
- यहाँ पर आपको कुछ Option Show होंगे उन Option में से aap wipe data/factory reset वाले Option को Select कर ले और Volume Up & Volume Down Key का Use करके Highlight Line को Wipe Data / Factory reset पर लेके जाये और Power Button को Press करके रखें।
- उसके बाद आपको एक बार और Confirm करने के लिए पूछा जायेगा की क्या आप Finally अपने Intex Phone का Full Data Format करना चाहते है , उसके बाद यहाँ Volume Up & Down Key का Use करके Highlight Line को yes — delete all user data पर लेके जाये और Power Button Press करे।
Conclusion
हमने इस आर्टिकल में आपको Intex Phone Ko Hard Reset Kaise Kare? – Unlock Intex Pattern Lock के बारे में बताया है। उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल ने आपकी काफी मदद की होगी।