Airplane Mode Kya Hota Hai? | Airplane Mode In Hindi फ्रेंड्स आज कल हर किसी पर Smartphone है और उसमे बहुत से ऐसे Option होते हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, उन में से एक Option Airplane Mode का भी है इस Option का इस्तेमाल बहुत कम लोग करते है जो नहीं करते अगर वो हवाई जहाज में सफर करते तो वहां तो उन्हें मज़बूरी में करना पड़ता है , नहीं सीधा Phone Switch Off कर के भी काम चल जाता है।
आज हम इस लेख मे आपको बतायेगे क्या होता है Airplane Mode Kya Hota Hai? और इसे कैसे इस्तेमाल करते है ये आपके किस काम आता है और साथ ही साथ हवाई जहाज में सफर करते समय क्यों आपके फोन को Switch Off या Airplane Mode On क्यों करवाते है।
Airplane Mode क्या है?
Table of Contents
Airplane Mode को कुछ अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे :- Aeroplane Mode, Flight Mode, Offline Mode और Standalone Mode आदि Airplane Mode एक ऐसे Option है जो आपके Smartphone, Tablet और Laptop में पाया जाता है इसको On करते ही आपके स्मार्टफोन से Radio-Frequency (RF) Signal Transmission Technologies ( यानि Bluetooth, Telephony और Wi-Fi) को भी बंद कर दिया जाता है
अगर आसान भाषा में बोले तो Airplane Mode को On करते ही आपके मोबाइल का Cellular Network बंद हो जाता है अब आपको न तो कोई Call आयेगी न ही आप कर सकते हैं और साथ ही साथ आपके Bluetooth और Wifi भी बंद हो जाता है अगर आप इन Option को खोलना चाहते है तो आपको Setting में जा कर On करने पड़ेगा।
फ्लाइट मोड का मतलब क्या होता है?
एयरप्लेन मोड आपके Device में सभी तरह के वायरलेस ट्रान्शमिशन जैसे की वाईफाई, ब्लुटूथ, रेडियो, कॉल इन सबको Off कर देता है यानि की बंद कर देता है। फ्लाइट मोड को ही ऑफलाइन मोड भी बोला जाता है। इसको ऑन करते ही मोबाइल फोन से नेटवर्क चले जाते है, यानी उस Time आप किसी से अपने फोन से किसी भी तरह का कम्युनिकेशन नही कर सकते।
फ्लाइट मोड में नेट कैसे चलता है? – Flight Mode Me net Kaise Chalaye ?
Step 1. सबसे पहले आप अपना Data On करें, जिस भी Sim से आप नेट यूज करते हैं। उसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन का Flight Mode या Airplane Mode On करना है।
Step 2. उसके बाद Dialpad Open करें और इसमें यह ##4636## कोड डायल करें। जैसे ही आप इस को कोड डायल करेंगे उसके बाद आपके मोबाइल फोन का एक Testing page Open हो जाएगा।
Step 3. इसके बादआपके Mobile में Pone info का पेज खुलेगा इसमें से आपको Mobile Radio Power को On करना है । इस Option को ऑन करते ही आप इंटरनेट का Use फ्लाइट मोड में भी Easily कर सकते हैं ।
फ्लाइट मोड ऑन करने से क्या होता है?
फ्लाइट मोड ऑन करने से क्या से वायरलेस ट्रान्शमिशन जैसे की वाईफाई, ब्लुटूथ, रेडियो, कॉल इन सबको Off हो जाते है। यानि की बंद हो जाते है।
एयरप्लेन मोड में आप Wi-Fi और Bluetooth Enable को कर सकते है। कुछ Airplanes में Wi-Fi को allow किया जाता है , और अब तो in-flight Wi-Fi की Facility बहुत से Aeroplanes में Provide की जाने लगी है।
मोबाइल में फ्लाइट मोड क्यों होता है?
एरोप्लेन जिस समय उड़ान भरता है ,या फिर नीचे उतरता है उस समय एरोप्लेन में अपने मोबाइल फोन को फ्लाईट मोड पर डालने के लिए बोला जाता है। मोबाइल फोन को फ्लाइट मोड पर रखने के लिए इसलिए बोला जाता है क्योंकि आपका छोटा सा मोबाइल एरोप्लेन के उतरने और उड़ान भरते Time कोई Problem न कर सके।
Smartphone में Flight Mode या Airplane Mode कैसे ऑन-ऑफ़ (On/Off) करें?
मोबाइल में Flight Mode या Airplane Mode को on/off करने के बहुत से तरीके हैं चलिए बात कुछ सधारण तरीको की:-
Notification Panel से Airplane Mode/Flight Mode को On/Off करें
हर एक मोबाइल में Notification Panel होता है जिसे आप मोबाइल की स्क्रीन को ऊपर से नीचे की तरफ करते है वैसे ही आपका Notification Panel आपके सामने आ जाता है कुछ मोबाइल ये Notification Panel के लिय आपको मोबाइल की स्क्रीन को नीचे से ऊपर की तरफ करना होता है तब आपको Notification Panel दिखता है।
जैसे ही आपके सामने Notification Panel आता उसमे आसानी से आपको Airplane mode/Flight Mode का Option मिल जायेगा इसे आप अपनी सुविधा अनुसार On/Off कर सकते हैं जैसे ही आप Flight Mode को On करते है आपके मोबाइल स्कीन पर यहाँ पर network आते हैं वहाँ पर एक छोटा है Aeroplane का sign बना हुआ दिखेगा।
मोबाइल की सेटिंग में जाकर Airplane Mode/Flight Mode को On/Off करें
Airplane Mode या Flight Mode को आप दूसरे तरीके से भी On/Off कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के App में Setting का Option देखना होगा उसके बाद उसपर Click कर के जो Option आपके सामने आते हैं उन में Flight Mode का Option होगा उस पर Click करें इसके बाद आप अपनी सुविधा अनुसार उसे On/Off कर सकते हैं।
Power Button से Airplane Mode/Flight Mode को कैसे On/Off करें
आज कल हर एक मोबाइल फ़ोन में Power Button का Option होता है जैसे ही आप अपने मोबाइल फ़ोन के Power Button को दबायेगा तो आपके सामने स्क्रीन पर कुछ Option आते हैं जिसमे एक Option Flight Mode/Airplane Mode का भी आता है इसे आप अपनी सुविधा अनुसार उपयोग कर सकते हैं।
हवाई जहाज में सफर करते समय आपके फोन को Switch Off या Airplane Mode On क्यों करवाते है?
जब भी हम हवाई जहाज में सफर करते है तो हवाई जहाज कि Takeoff और Landing के समय हमें अपने मोबाइल फ़ोन को Airplene Mode/Flight Mode पर डालने के लिए कहा जाता है लेकिन आज से कुछ साल पहले तक हवाई जहाज के सफर मे यात्रीयो को अपने मोबाइल फ़ोन को Switch off करने को कहा जाता था, लेकिन जब से हमारे Smartphone में Airplane Mode/Flight Mode का Option आया है तब से हमें मोबाइल फ़ोन का Switch Off करने कि जरुरी नहीं है।
जैसे ही हम अपने मोबाइल फोन में Airplane Mode/Flight Mode को Activate करते है वैसे ही फोन का Communication System जैसे कि Wi-Fi, Bluetooth और Sim काम करने बंद कर देते हैं। Airplane Mode/Flight Mode को Specially हवाई जहाज में सफर के लिए ही बनाया गया है।
हवाई जहाज के Takeoff और Landing के समय हमें हमारा Smartphone Airplane Mode पर इसलिए डालने को कहा जाता है ताकि हमारा Smartphone हवाई जहाज के कामकाज और उसके सिस्टम को खराब न करें।
हवाई जहाज अपने हवाई सफर के दौरान लगतार किसी न किसी Air Traffic control Tower से जुड़ा होता है। हवाई जहाज के Takeoff और Landing के समय पायलट और Control Tower के बीच एक सेकंड का भी Miscommunication होना एक बड़े हादसे का कारण बना सकते हैं , क्योकि ये दोनों ही काम बहुत जोखिम भरे होते हैं।
Smartphone के सिग्नल से हवाई जहाज के रेडियो सिग्नल में बाधा आ सकती है और अगर ऐसा होता है तो पायलट और कण्ट्रोल टावर के बीच की बातचित में आवाज की खराबी आ सकती है और अगर ऐसा हुआ तो इससे हवाई जहाज को भी खतरा हो सकता है इसी वजह से हवाई जहाज के Takeoff और Landing के समय स्मार्टफोन को Airplane Mode/Flight Mode पर रखवा दिया जाता है।
Conclusion
इस लेख में हमने आपको बताया है की Airplane Mode Kya Hota Hai? फ्लाइट मोड का मतलब क्या होता है? फ्लाइट मोड में नेट कैसे चलता है? मोबाइल में फ्लाइट मोड क्यों होता है? – ये सब हमने आपको इस एक article में बताया है। हमे आशा है कि इस लेख से आपको पता चल गया होगा Airplane Mode के बारे में ? और ये आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।