NEFT Kya Hoti Hai? | NEFT Kaise Kaam Karta Hai ?

NEFT Kya Hai
NEFT Kya Hai

NEFT Kya Hoti Hai? | NEFT Kaise Kaam Karta Hai ? Hello Friends! आज इस Article में हम आपको NEFT के बारे में बताने वाले है। हो सकता है आपने NEFT का Use पहले भी किया हो या न भी किया हो। ये Article उन लोगों के लिए काफी उपयोगी होगा जो पहले बार NEFT का Use करेंगे पैसे Transfer करने के लिए।

Friends जब भी हम किसी को Online पैसे Transfer करने की बात करते है , तो मन में पहले एक डर आ जाता है कही पैसे गलत न Transfer हो जाये। इसलिए हमको Online पैसे Transfer करने के सभी तरीको के बारे में पता होने चाहिए और ये कैसे काम करते है इसकी भी जानकारी होनी चाहिए।

आज कल भारत में बैंकिंग प्रणाली में कस्टमर के कामों को आसान करने के लिए बहुत कुछ काम किये हैं जिसमें से एक NEFT भी है। पहले बहुत प्रॉब्लम होती जब आपको किसी और खाता में पैसे भेजने होते हैं , पर Reserve Bank of India ने कस्टमर की प्रॉब्लम को समझा और बहुत से ऐसे काम किए है।

जिससे की बैंकिंग सैक्टर में कस्टमर कि लाइफ और सरल हो गई है। इस लेख में हम आपको बताएगे की NEFT क्या होती है ,और इसकी सारी जानकारी देने की कोशिश करेंगे। NEFT Kya Hoti Hai? | NEFT Kaise Kaam Karta Hai ?

NEFT क्या है ? (NEFT in Hindi)

neft kya hai

NEFT का पूरा नाम होता है National Electronic Fund Transfer (NEFT) है। जैसा की नाम से ही पता चलता है, कि ये इलेक्ट्रॉनिक तरीके से फंड ट्रांसफर करने की प्रणाली है। NEFT, Reserve Bank of India (RBI) का प्रोडक्ट है और इस को Maintain भी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ही करता है। इसका उपयोग आप अकाउंट से अकाउंट में फंड ट्रांसफर करने के लिय करते है। इस प्रकिया के दौरान आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं ।मान लीजिए आपका अकाउंट Punjab National Bank में है और आपको दूसरे किसी बैंक अकाउंट जो कि State Bank of India में है उसमें पैसे ट्रांसफर करने है तो आपको NEFT का उपयोग कर सकते हैं।

NEFT का Use Mainly दो तरह से किया जाता है। एक है Offline mode जो की Bank की Branches में किया जाता है और दूसरा है आपका Online Mode जिसे Online Banking के Through किया जाता है। Online NEFT करने से Time तो Save होता ही साथ में ये बहुत आसान भी है , क्योँकि इसमें लेनदेन को Online Banking के जरिये बहुत Easily किया जा सकता है।

NEFT भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के तहत काम करता है इसकी शुरुआत नम्बर 2005 में हुई थी। NEFT भारत में कस्टमर को फंड ट्रांसफर करने कि सुविधा प्रदान करता है और यह बहुत सरल और सुरक्षित सिस्टम है।

इन्हें भी देखें –

NEFT से फंड ट्रांसफर कैसे कर सकते हैं? (Step By Step NEFT Transfer Procedure)

NEFT Offline Procedure

Step 1 : इसके लिए आपको सबसे पहले bank जाना पड़ता है।

Step 2: फिर वहां से NEFT/RTGS form लेके Fill करे. उसके बाद Form में जो भी Details Fill करनी होती है वो कर दे : जैसे की

  • Name.
  • Account Number.
  • Bank Name.
  • Branch.
  • IFSC Code.
  • Account Type.
  • Account Number.
  • Amount जितना आपको transfer करना है.

Step 3: उसके बाद अपने Fill किये हुए form को submit कर लें जिससे की वो आगे authorize कर सकें पैसे transfer करने के लिए .

neft se paise transfer

Online Procedure NEFT

Step 1: सबसे पहले अपने net banking account पर login करना है . अगर आपके पास net banking account नहीं है तो तब आप उसे अपने bank की website के जरिये भी register भी कर सकते हैं.

Step 2: उसके बाद beneficiary को payee के हिसाब से add करना होता है . यहाँ beneficiary का मतलब होता है , जिसको आप पैसे transfer करना चाहते हो. और ऐसा करने के लिए आपको Beneficiary के कुछ details भी Fill करनी होती है। ‘Add New Payee’ section में, जो की हैं :

  • Account Number.
  • Name.
  • IFSC Code.
  • Account Type.

Step 3: एक बार payee add हो जाने के बाद आपको NEFT को Fund Transfer mode के हिसाब से Select करना होता है।

Step 4: अब आपको Account Select करना है , जहाँ आपको पैसे Transfer करने हैं, यहाँ आपको Payee Select करना है, उसके बाद Amount Enter करना है जितना की आप Transfer करना चाहते हो ,और फिर Remarks (optional) add करते हैं.

Step 5: फिर submit के ऊपर click करना है.

इन्हें भी देखें –

Net banking या Mobile banking से NEFT करे?

नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के द्वारा भी आप NEFT कर सकते हैं ,इसमें आपको सिर्फ कस्टमर को जोड़ना पड़ता है, कस्टमर के अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, ब्रांच और IFSC नंबर भर कर कस्टमर को जोड़ना होता है, इसके बाद आपको जब भी किसी को पैसा ट्रांसफर करना होता है।आप उस अपने जोड़ने वाले Option में जाकर पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

NEFT Transactions का Time period क्या होता है?

NEFT प्रणाली दिसम्बर 2019 से 24 घटे के लिए उपलब्ध होने लगी है। NEFT में अब आप Transaction 24*7 कर सकते हैं पहले आपको ये सुविधा उपलब्ध नहीं थी और NEFT में 48 Batches में फंड ट्रांसफर होते हैं।

अगर आप बैंक जाकर NEFT करते है तो आपको बैंक के समय पर ही NEFT कर सकते हैं और अगर आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से NEFT करते है तो आपको 24 घंटे में कभी और हफ्ते के किसी भी दिन कर सकते हैं।

NEFT में 48 Batches में पैसे ट्रांसफर होते हैं इसको आप ऐसे समझ सकते हैं एक दिन और रात में 24 घंटे होते हैं और जैसे कि आपको पता है दिसम्बर 2019 से NEFT को कस्टमर के लिये 24 घंटे के लिय उपलब्ध करा दिया गया है, तो हर एक Batche का समय 30 मिनट का होता है इसलिए NEFT 24 घंटे में 48 Batches में पैसे ट्रांसफर करती है।

NEFT में Transaction कि Minimum limit और Maximum limit कितना है?

NEFT में फंड ट्रांसफर कि कोई भी limit नहीं है इसमें आप जितना ज्यादा से ज्यादा फंड ट्रांसफर कर सकते हैं और कम से कम आप 1रु या 2रु भी ट्रांसफर कर सकते हैं। NEFT में Minimum और Maximum कोई भी लिमिट नहीं है जितना चाहे फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

क्या NEFT से Fund Transfer पर Charges लगता है?

NEFT से फंड ट्रांसफर करने में पहले चार्ज लगता था पर जनवरी 2020 से पुरे चार्जेज़ खत्म कर दिये गये हैं। अब आप NEFT कितना भी पैसे ट्रांसफर कर सकते बिना किसी चार्ज के और देखा ये गया है जब से NEFT में से चार्जेज़ को हटा गया है तब से NEFT करने वाले कस्टमर्स कि संख्या ज्यादा हो गई है।

Transaction AmountNEFT Charges
Amounts Rs 10000 तकRs 2.50 + Applicable GST
Amounts Rs 10000 से ऊपर और up to Rs 1 lakh तकRs 5 + Applicable GST
Amounts Rs 1 lakh से ऊपर और up to Rs 2 lakh तकRs 15 + Applicable GST
Amounts Rs 2 lakh से ऊपर और up to Rs 5 lakh तकRs 25 + Applicable GST
Amounts Rs 5 lakh से ऊपर और up to Rs 10 lakh तकRs 25 + Applicable GST

Note:- ये charges Time To Time Change होते रहते है , इसलिए NEFT भेजने से पहले आप अपने Bank से एक बार सलाह लें.

NEFT के क्या फायदे है ?

  • यहाँ हर एक Batch एक‍ घंटे का होता है.
  • यहाँ पर Receiver को कोई भी Additional Cost नहीं देना पड़ता है.
  • ये Low Value Transaction में ज्यादा Useful होता है.
  • अगर किसी वजह से आपका Transaction Complete नहीं हो पाया है , तो ऐसे में आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है ,क्योंकि ऐसे में आपका पैसा कहीं भी नहीं जाता है बल्कि भेजे गए account पर ही आ जाता है.
  • NEFT में fees बहुत ही कम लगती है.
  • किसी भी तरह की Paper Formalities की जरुरत नहीं पड़ती है.

Conclusion

इस लेख में हमने आपको बताया है की NEFT क्या है ? NEFT से कैसे पैसे Transfer करते है ? NEFT से फंड ट्रांसफर कैसे कर सकते हैं? NEFT Transactions का Time period क्या होता है? NEFT में Transaction कि Minimum limit और Maximum limit कितना है? NEFT के क्या फायदे है ? ये सब हमने आपको इस एक article में बताया है। हमे आशा है कि इस लेख से आपको पता चल गया होगा NEFT के बारे में ? और ये आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।