Windows Registry Kya Hoti Hai? | Windows Registry In Hindi

Windowas Registry
Windowas Registry

Windows Registry Kya Hoti Hai? : Hello Friends इस Article में हम Windows Registry के बारे में जानेंगे , की Windows Registry क्या होती है , इसका क्या Use है , ये कैसे काम करती है , ये सब कुछ इस एक आर्टिकल में हम आपको बताएंगें।

आपने Windows Registry के बारे में तो सुना ही होगा। आज कल हर कोई Computer का use करता है , क्योंकि Technology ही इतनी आगे बढ़ चुकी है। तो हमको भी Technology के साथ चलना पड़ेगा।

अगर आप Computer Use करते है तो आपने Windows को भी अपने Computer में Install किया होगा , और Registry का नाम भी सुना होगा। Windows के अंदर Registry एक बहुत बड़ा Important Part होता है।

आपके Computer में जितने भी Program Run कर रहे है और जितने भी Software होते है ,ये सब Registry से ही
जुड़े होते है यानि कि कहीं न कहीं उस पर Depend होते है। हो सकता है आपने इसके बारे में सुना हो पर क्या आपने कभी सोचा है की Windows Registry Hoti Kya Hai ? कैसे काम करती है , इसकी जरूरत क्यों पड़ती है? तो चलिए इन सब के जवाब हम आपको देंगे इस एक Article में।

Windows Registry Kya Hoti Hai – What is Windows Registry in Hindi

Windows Registry Microsoft Windows Operating System में Configuration Setting के Database
का एक तरह से Collection होताhttps://www.microsoft.com/en-in/windows है , इसको just the registry के नाम से भी जाना जाता है।

windows resgistry

अगर आप एक Computer User है तो अपने अपने Computer में Software भी Install किये होंगे क्योंकि बिना Softwares के हम Computer पर काम नहीं कर सकते , कभी न कभी तो Software की जरूरत तो पड़ती ही है। जिन Softwares को हम Install करते है उनका कुछ Important Data भी होता है।

जैसे की उसकी Location , Address और Software से जुडी कुछ जरूरी Settings जैसे Themes, Resources ये सब और Software के कुछ Version.ये जिस जगह Install किये जाते है उस जगह को हम Windows Registry बोलते है।

यहाँ पर Software का सारा Data store करके रखा जाता है। ये एक तरह का Database होता है , जिसमे एक Folder के अंदर दूसरा Folder होता है। धीरे धीरे आपको समझ आ रहा होगा की Registry में कितना Important Data होता है।

Operating System और Hardware से Related Data भी इसी Registry में Install होता है। Softwares और Windows की जितनी भी Settings होती है जैसे Database , References सब Registry में Install होके एक Database बनाते है।

इन्हें भी देखें –

Windows Registry Kaam Kaise Karti Hai?

चलिए हम आपको बताते है की ये काम कैसे करती है। होता क्या है Programs और Software की Settings , Operating System Configure, Hardware Configure, Windows की Default Settings , Control Panel ये सब Registry में पहले से ही Install रहता है।

चलिए हम आपको बताते है की ये काम कैसे करती है। होता क्या है Programs और Software की Settings , Operating System Configure, Hardware Configure, Windows की Default Settings , Control Panel ये सब Registry में पहले से ही Install रहता है। सारे Software और Programs का Database Registry में Automaticaly Save हो जाता है जब भी हम कोई Software Computer में Install करते है या Load करते है।

आपने कभी ध्यान दिया हो तो जब भी हम Windows में कुछ Changes करते है तो Registry में अपने आप Changes हो जाते है।

Windows Registry Ka Use Kyu Kiya Jata Hai ?

सभी Software programs की setting, Information और Database को Store करने के लिए Windows Registry का Use किया जाता है , जिसमे की Operating System , Configurations , Software Installation , Hardware Device Mainly ये सब आते है।

For Example : आप कभी भी अगर कोई New Software Install करते हो , तो उसकी कुछ चीज़े जैसे Instructions , Files Automatically ही Registry में अपने आप Add हो जाते है।

Windows Registry Ko Kaise Check Kare ?

Windows Registry Check करने के लिए आपको सबसे पहले Run में जाना है उसके लिए आप Windows + R Press करे ,फिर आपके सामने एक Run Dialouge Box Open हो जायेगा। इसमें आप Regedit लिख के search करे और Enter Press कर दे, Finally आपको Windows की सारी Registry Show हो जयेगी।

Windows Registry Ki Cleaning Kyu karni Chahiye

आपने देखा होगा कभी कभी Computer बहुत Slow काम करता है , और कभी कभी Hang हो जाता है , तो आपको इसको Registry की Cleaning करके ठीक कर सकते है। हम हर दिन कोई न कोई Program या Software Install करते रहते है और Registry में सारी Files Add होती जाती है , जिससे की Registry Full हो जाती है और Computer Slow होने लगता है।

अगर कभी भी हम कोई Software Uninstall करते है , पर Registry में से हम उस Software की Information कभी भी Remove नहीं कर सकते। इसलिए Registry की Cleaning बहुत Important है। Registry की Cleaning आप Ccleaner की Help से कर सकते है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि की Windows Registry क्या होती है , इसका क्या Use है , ये कैसे काम करती है ? हम आशा करते है कि आपको “Windows Registry क्या है? ये किस तरह काम करती है ? आपको समझ आ गया होगा।