Google Firebase Kya Hota Hai? | Google Firebase In Hindi

google firebase
google firebase kya hai

Google Firebase Kya Hota Hai? | Google Firebase In Hindi : Hello Friends आज इस Article में हम आपको एक और Technology के बारे में बताएंगे जिसका नाम है Google Firebase ,जैसे की इसके नाम से ही आपको पता चल रहा होगा की ये हो न हो Google से ही Related होगा। आज कल दुनिया में नई Technology देखने को मिल रही है और आपको इन नई Technology की जानकारी होनी चाहिए।

तो चलिए जानते है कि Google Firebase Kya Hota Hai? इसका क्या काम है ? और ये किस तरह हमारी Help करता है।

Google Firebase Kya Hota Hai?

Google Firebase Google का एक Product होता है , जिसका Use Mobile और Web Development के लिए Apps बनाने के लिए किया जाता है। ये हमे एक ऐसे Facility और Service Provide करता है जिसकी Help से हम High Quality के Apps बना पाते है। इसकी Help से आप Apps बना के अपना Business खोल सकते है और पैसे कमा सकते है।

Google Firebase आप तक आपके App से जुडी हर information देता रहता है , अगर कोई आपका App अपने Phone में Use नहीं कर रहा है तो इसकी जानकारी भी आपको दे देगा। Firebase की Help से ही आप अपने App को सही ढंग से चला पाते है। Firebase ही आपको आपके App के Users के बारे में सारी Information देता है।

google firebase in hindi

Firebase की Help से आपको ये भी पता चल जाता है की कब आपके User ने App पर Sign Up किया है, और उसकी पूरी Information आपके पास आ जाती है। इसकी Help से आप Usres को Notifcation भी दे सकते है , या अगर आपने कुछ Update किया है App में और आप चाह रहे है की User उस Update App को Install करे और उसके बाद उसको Use करे , तो ये सब आप Google Firebase की Help से कर सकते है।

इन्हें भी देखें –

History of Google Firebase

सबसे पहले Firebase को बनाने वाली Company सन 2011 में आयी थी। तब ये Developers और API मतलब Application Programming Interface के बीच में Online Chat का Function Enable रखता था जो केवल Website पर ही Available था। उस Time Firebase को Envelope के नाम से जाना जाता था।

Envelope की Help से लोग Application का Data Message के Through Send करते थे , लेकिन धीरे धीरे और Features भी Add हो गए। बाद में Envelope का Use Online Game खेलने के लिए किया जाने लगा। 2012 में Firebase को एक अलग Company बना दिया गया , जिसका नाम था BaaS, इसकी Full Form है Backend-as-a-Service. 2014 में BaaS को Google ने खरीद लिया और तब से ये Firebase के नाम से जाना जाता है।

Firebase Services In Hindi-(Firebase कौन-कौन सी सर्विसेज Provide करता है ?)

 Authentication :

ये Service Firebase Users के Personal Data को बिलकुल Safe और Secure रखती है। कोई भी Hacker इस Data को Hack नहीं कर सकता।

 Firebase Hosting

ये Service आपको Free Web Hosting देती है , जिस पर आप की भी html की Site को Host कर सकते है। इसमें आप एक या उससे भी ज्यादा Sites को Run कर सकते है।

 Cloud Firestore

ये Service Firebase के Users के Data को पूरी तरह से Safe रखता है, ये Data Personal data भी हो सकता है।

 Real-Time user

ये Service आपको Firebase Users की सारी Information देता है जैसे की कितने Users App को Use कर रहे है , क्या Open कर रहे है।

 Speed Increase

इस Service की Help से आप अपने App की Speed को Easily बड़ा सकते है , और ये आपको Hosting की Service भी देता है।

 Crashlytics

कभी भी अगर App में कोई Error ये Problem आती है तो ये App के Owner को बता देता है , और Error को ठीक करने में Help करता है और Remove कर देता है।

 Cloud Messaging

Firebase की Help से आप अपने Users को App से जुडी हर Information Notification और Message के Through बता सकते है।

 Drive Traffic

Firebase की Help से आप ये Easily जान सकते है की App पर कहाँ से Traffic आ रहा है , किस किस Country से Users आपके App को Use कर रहे है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Google Firebase क्या है? और Firebase हमें किस तरह की Service Provide करता है? मैं आशा करता हूं कि आपको “Google Firebase क्या है? ये किस तरह की सर्विसेज देता है?” आपको समझ आ गया होगा।