5G Kya Hai ? | What is 5G In Hindi ? | 5G India में कब आएगा ?

5g kya hai
5g kya hai

5G Kya Hai ? | What is 5G In Hindi? : Hello Friends आपने अब तक 5G के बारे में तो सुन ही लिया होगा लेकिन क्या आपको पता है की 5G क्या है? (What is 5G in Hindi)? ये 5G Technology कैसे काम करेगी इससे क्या फायदा होगा। इन सब की जानकारी हम आपको इस Article के जरिये देंगे।

पहले बहुत कम लोग Net का Use किया करते थे , पर आज कल बच्चा बच्चा Net और Phone का Use कर रहा है। लोग Technology के साथ साथ खुद तो बदल रहे है और Technology के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे है।

आपने भी देखा होगा पहले 2G का दौर था फिर 3G ने भारत में कदम रखा और उसके बाद 4g की Services अब तक चल रही है। और अब कुछ Time बाद शायद 5g भी India में अपना पहला कदम दे। तो चलिए जानते है 5G Kya Hai ?

5g

Relaince के वेंचर Jio ने 4G लॉन्च किया था , जिससे लोगो को फ्री के Internet की आदत लग गई ,क्योंकी इस Company ने एक साल तक लोगो को फ्री में Internet Provide किया। जिसकी वजह से सब Jio use करने लगे थे , इसकी वजह से बाकी Companies को भी अपना Internet Plan सस्ता करना पड़ा। और अब 5G दस्तक देने वाला है ,जिसकी Testing की Permission Govt ने Companies को दे दी है।

जब से कोरोना की दूसरी लहर आयी है , तब से ये अफवाह भी बहुत जोरो से उड़ रही है की 5G टेस्टिंग के कारण कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, क्योंकि 5G पहले से बहुत सी Countries में use हो रहा है। लेकिन अब सरकार इस अफवाह का खंडन कर चुकी है। और जो लोग Technology के साथ चलते है उन्हें 5G का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

5G क्या है ? (what is 5G In Hindi)

जैसे जैसे Generation बढ़ती जा रही है , वैसे वैसे Technology की भी Generation बढ़ती जा रही है। उनमे से एक है Mobile Network की Generation जो की India में आने वाली है जिसका नाम है 5G .

जिसमे की आपको Fast Network Speed बिना किसी रूकावट के मिलेगी और HD Suffering इसके साथ साथ और भी बहुत कुछ 5G अपने साथ लेकर आएगा जिसकी Testing की Permission Govt टेलीकॉम कंपनियों को दे चुकी है।

5g kya hai

5G 4G Network का एक Next Version है ,जिसमे आपको Fast Network Speed , ज्यादा Flexibility के साथ और भी कई फायदे देखने को मिलेंगे। 5G Cellular Service की Latest Technology में से एक है। 5G की ज्यादा Bandwidth और Advanced Antenna Technology की वजह से इसमें ज्यादा Amount में Data को Wireless के Through Transmit किया जायेगा।

5G Speed , Capacity और Latency में improvement के साथ साथ कई network management features पर भी काम करेगा। जिसमें main है network slicing , जिसका काम है दुसरे mobile operators को allow करना multiple virtual networks एक single physical 5G network में बनाने के लिए।

इन्हें भी देखें –

Features Of 5G In Hindi

चलिए अब कुछ इसके Features के बारे में जान लेते है की क्या क्या Features लेके आ रहा है 5G अपने साथ !

  • 1 millisecond latency
  • इसमें 1000x Bandwidth per unit area है।
  • इसमें High Increased Peak Bit Rate है।
  • इसके Communications में ज्यादा Reliability देखने को मिलेगी।
  • Lower Battery Consumption.
  • ये 100% Coverage Provide करता है।
  • ये अच्छी Connectivity Provide करता है।
  • ये energy save करता है ,ये कम से कम 90% तक network energy usageकरने में Help करेगा।

5G काम कैसे करता है?

5G का foundation Fourth-generation (4G) Long-Term Evolution (LTE) wireless technology ने ही Ready किया है। 5G का foundation Fourth-generation (4G) Long-Term Evolution (LTE) wireless technology ने ही Ready किया है।

Wireless Networks में Cell Sites होती है जिनको Sectors में Divide किया जाता है फिर यही Data को Send करती है , Radio Waves के जरिये। 5G Wireless Signals को Transmit करने के लिए बड़े High-Power Cell Towers की जरूरत नहीं होती है , इनको Small Cell Stations की Help से Transmit किया जा सकता है।

क्यूंकि 5G के लिए High Speeds की जरूरत पड़ती है, इसलिए High इसमें बहुत सारी Small Cells का Use किया जाता है। इन Signals को किसी भी Physical Obstacles जैसे की Buildings इन सबसे Easily Interfere कर सकते है।

5G के Advantages क्या हैं?

  • इसकी Help से सारे Networks को एक ही Platform पर लाया जा सकता है।
  • इसकी Download और Upload Speed बेहतर है।
  • इसमें High resolution and bi-directional large bandwidth shaping है।
  • effective और efficient है।
  • आने वाली किसी बड़ी natural disaster जैसे की tsunami, भूकंप इन सबसे पहले से ही detect करना Easy हो जयेगा।

5G India में कब आएगा ?

5G India में कब तक आएगा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता , लेकिन 5G Network के Launch होने का लोगों को बहुत इंतज़ार है। इतना बता सकते है कुछ Companies इस साल के End तक 5G को India में ले आएंगे।

वैसे अभी कुछ लोगो का बोलना है की डोमे स्टिक टेलीकॉम मार्केट को 5G Services के लिए Ready होने में अभी शायद 2 साल भी लग जाये। वैसे तो सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम की Sale को अब तक Start नहीं किया है।

Conclusion

इस लेख में हमने आपको 5G Kya Hai ? | What is 5G In Hindi? के बारे में बताया है। आपने जाना कि बताया है , की 5G Kya Hai ? कैसे काम करता है। इसके कुछ Features और Advantages भी हमने आपको बताये है। हमे आशा है कि इस लेख से आपको पता चल गया होगा 5G Kya Hai ? और ये आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।