Top 5 Microwave Oven in India 2022 – भारत के 5 सबसे अच्छे माइक्रोवेव ओवन – Microwave आज कल हर किसी के Kitchen में दिखना आम बात है पहले Microwave सिर्फ विदेशों में ही देखा जाता था। Cake बनाना हो चाहे चाय या कॉफ़ी बनाना हो या फिर खाना गरम करना हो ये सभी काम Micorwave की मदद से आसानी से किये जा सकते है।
लेकिन जब आती है Microwave को खरीदने की तो थोड़ा Confusion हो जाता है की किस Company का लेना चाहिए और किस Company का नहीं। अगर आप भी एक अच्छा सा Microwave लेने के बारे में सोच रहे है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको Top 5 Microwave Oven in India के बारे में बताने वाले है।
तो चलिए जानते है अब Best convection microwave oven 2022 , Best microwave oven in india 2022 , Top 5 Microwave Oven in India 2022 , भारत के 5 सबसे अच्छे माइक्रोवेव ओवन
Read Also This
- Top 10 ketchup brands in the India
- Top 10 Best Body Lotions for Summer in India
- 10 Simple Home Remedies For Hair Fall & Regrowth In Hindi
Top 5 Microwave Oven in India in Hindi
Table of Contents
1. IFB 30SC4 30-L Convection Microwave Oven (30SC4, Metalic Silver)
IFB 30SC4 30-L Convection Microwave Oven उन लोगो के लिए बहुत बढ़िया है जो Daily नई नई Dish Try करते है और बनाते है। अगर आप क्विक हीटिंग और कई ऑटो-कुक प्रोग्राम से लैस एक ओवन लेना चाहते है तो IFB 30SC4 30-लीटर कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन से Better Option कोई नहीं हो सकता है।
इस माइक्रोवेव ओवन को Use करना बहुत आसान है और इसमें आपको 1 साल की वारंटी और मैग्नेट्रॉन व कैविटी पर 3 साल की वारंटी भी मिल जाती है।
2. LG 28-L Convection Microwave Oven (MC2886BRUM, Black)
LG 28-L Convection Microwave Oven बड़ी Families के लिए बहुत ही अच्छा Option है। इस Microwave Oven की मदद से Multi-task किये जा सकते है। इसमें आपको कुकिंग, बेकिंग और ग्रिल जैसे Option मिल जाते है।
3 . IFB 20BC4 20-Litre 1200-Watt Convection Microwave Oven Black
20BC4 माइक्रोवेव एक किफायती और लंबे समय (Long Time) चलने वाला माइक्रोवेव है। अगर इसकी Capacity की बात करे तो 20-लीटर की इसकी Capacity है। इस तरह के माइक्रोवेव ओवन ऑफिस या फिर छोटे किचन के लिए Best Option है। देखने में ये माइक्रोवेव ओवन इतना Powerful नहीं है But 10 एडजेस्टेबल पॉवर व टेंपरेचर लेवल के साथ यह कुकिंग तथा बेकिंग का काफी अच्छा काम करता है।
4. Godrej 28-L Inverter Convection Microwave Oven (GME 528 CIP1 QM Plain Elec, Silver) with Free Treo 2 Piece Glass Bowl Starter Kit
Godrej 28-L Inverter Convection Microwave Oven बड़े परिवार के लिए एक Proper Equipment है। इसका इस्तेमाल कुकिंग, बेकिंग, री-हीटिंग, डिफ्रॉस्टिंग में किया जाता है। इसमें आप ग्रिलिंग भी कर सकते है। इस Microwave को खरीदने से आपको इसमें कांच की प्लेट व गाइड लेबल फ्री मिल जाता है।
5. Samsung 23 L Solo Microwave Oven (MS23J5133AG/TL, Black)
Samsung 23 L Solo Microwave Oven में आप खाना पकाने से लेकर खाना गरम करने और डिफ्रॉस्टिंग से सारे काम कर सकते है। ये एक सोलो माइक्रोवेव ओवन है जिसकी वजह से उसमे बेकिंग या ग्रिलिंग जैसे Option नहीं है। लेकिन इसमें फूड वॉर्मिंग एक Special Feature आपको मिल जाता है। ये माइक्रोवेव ओवन खाने को बिना पकाए लंबे समय तक गर्म रखता है।
Read Also This