10 Best Body Lotions for Summer in India – Body Lotions for Summer : – गर्मियों में सब अपनी Skin को खिला हुआ और चमकदार रखना चाहते है और उसके लिए सब कोई न कोई मॉइस्चर क्रीम का Use करते है , क्योँकि गर्मियों में Skin में मॉइस्चर की कमी हो जाती है।
इस आर्टिकल में हम आपको गर्मियों में त्वचा के मॉइस्चर की कमी को दूर करने वाले Top 10 बॉडी लोशन के बारे में बताने वाले है। तो चलिए जानते है Top 10 Best Body Lotions for Summer in India
Top 10 Best Body Lotions for Summer in India
Table of Contents
1. Vaseline Total Moisture Aloe Fresh Lotion
वैसलीन का नाम तो सबने सुना ही है और भारत में लगभग आधे से ज्यादा लोग इसको Use करते है। Vaseline Total Moisture Aloe Fresh Lotion पानी, ग्लिसरीन, मेन्थॉल और एलोवेरा जैसे पदार्थों से मिलकर बना है।
ये आपकी Skin को Healthy रखता है। एलोवेरा का Use सब अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए करते है , और ये वैसलीन एलोवेरा जैसे कई पदार्थों से मिलकर ही बना है। इसलिए ये गर्मियों में सबसे बेहतर Lotion माना जाता है।
2 . Nivea Body Lotion Aloe Hydration
गर्मियों में अगर एक और Lotion का Brand है तो वो है निविया बॉडी लोशन एलो हाइड्रेशन। Nivea Body Lotion Aloe Hydration Body को Hydrate रखने के लिए इस Lotion को भी बहुत से लोग Use करते है। ये Lotion रूखी त्वचा को नमी देता है और मुलायम बनाने का काम करता है।
3 . Cetaphil Daily Advance Ultra Hydrating Lotion
Cetaphil Daily Advance Ultra Hydrating Lotion भी गर्मी के लिए बेस्ट बॉडी लोशन की List में शामिल है। ये बॉडी लोशन अखरोट के तेल, शीया बटर, विटामिन-ई और विटामिन-बी5 जैसे Products को मिला के बना है। ये सारे Products त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रखने का काम करते है।
4 . Lotus Herbals White Glow Skin Whitening & Brightening Body Lotion
Lotus Herbals White Glow Skin Whitening & Brightening Body Lotion Lotus Herbal के Products भी Market में अपनी एक अलग पहचान बना चुके है।
लोटस हर्बल्स के इस व्हाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग लोशन को त्वचा के लिए ट्रिपल एक्शन फॉर्मूला को ध्यान में रख के बनाया गया है। ये आपकी Skin को चमकदार, मॉइस्चराइज और मुलायम बनाता है।
5 . Himalaya Nourishing Body Lotion
अगर आप अपने लिए गर्मियों में एक अच्छा बॉडी लोशन ढूंढ रहे हो तो आपको हिमालया नरिशिंग बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकते है। इसको एलोवेरा से बनाया जाता है।
ये आपको त्वचा को Infection से दूर रखता है। इस लोशन में आपको एंटीऑक्सीडेंट गुण भी देखने को मिल जायेंगे। ये आपकी Skin में दुबारा जान डालने का काम करता है और आपकी Skin को कोमल बनाता है।
6. Vaseline Sun + Pollution Protection Body Lotion
Vaseline Sun + Pollution Protection Body Lotion गर्मियों में सब अपनी Skin को सूरज की किरणों से बचा के रखना चाहते है। तो इसके लिए आपको वैसलीन के वैसलीन सन + पॉल्यूशन प्रोटेक्शन बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए।
इस लोशन में प्रोविटामिन-सी व ई और विटामिन-बी3 जैसे एंटीऑक्सीडेंट गुण भी देखे जा सकते है।
7 . Parachute Advance Body Lotion, Cocolipid & Water Lily
Parachute Advance Body Lotion, Cocolipid & Water Lily का ये नया स्किनकेयर लोशन 100% प्राकृतिक सामग्रियों से तैयार किया गया है। इस लोशन में नारियल के दूध और वाटर लिली का Use किया गया है।
8. Santoor Perfumed Body Lotion For Light Moisturizing
Santoor Perfumed Body Lotion For Light Moisturizing लोशन आपकी रूखी त्वचा को रिपेयर करता है और कोमल बनाता है। ये आपकी त्वचा को चमकदार और खिला हुआ रखता है क्योँकि इसमें चंदन का अर्क होता है।
9. Wow Aloevera Body Lotion
गर्मी के लिए अगर लोशन की बात करे तो वाओ एलोवेरा बॉडी लोशन , अल्ट्रा लाइट हाइड्रेशन भी इस List में शामिल है। इसके अंदर एलोवेरा का अर्क, आर्गन व बादाम का तेल, शीया व कोको बटर, हायल्यूरोनिक एसिड, पैन्थेनॉल (प्रो विटामिन-बी5) और टोकोफेरील एसीटेट (विटामिन-ई) जैसे तत्त्व मिले हुए है।
10 . Parachute Advance Refresh Body Lotion
एक और बॉडी लोशन की अगर बात करे तो पैराशूट एडवांस का Parachute Advance Refresh Body Lotion बॉडी लोशन में Market में Available है। ये Body को Cool और Fresh रखता है। जिससे त्वचा जवां और निखारी हुई लगती है।