Air Hostess की तैयारी कैसे करें? क्या होती है, Salary, Qualification

Air hostess ki tayari kaise bane?
Air hostess ki tayari kaise bane?

Air Hostess की तैयारी कैसे करें, क्या होती है? Salary, Height, Qualification : – आज इस आर्टिकल में आप जान पाएंगे की Air Hostess की तैयारी कैसे करते है और Air Hostess बनने के लिए कौन सा Course करना पड़ता है और कितनी Height चाहिए और भी बहुत कुछ हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है जो आपके Air Hostess बनने के सपने को पूरा करने में आपकी मदद कर सकता है।

हम पूरी कोशिश करेंगे की आपको इस एक आर्टिकल के जरिये सब कुछ बता सके जैसे की Air Hostess बनने के लिए क्या Qualification होनी चाहिए और क्या Subject लेने चाहिए और कितनी height होनी चाहिए।

तो चलिए जानते है Air Hostess की तैयारी कैसे करें, क्या होती है, Salary, Height, Qualification

Air Hostess Kya Hota Hai?

Air Hostess वो होती है जिनको आप अक्सर Flight में Travel करते हुए देखते होंगे जो की सभी Passengers की देखरेख में लगी रहती है। Air Hostess का काम Flight में Travel कर रहे सभी Passengers का स्वागत करना होता है और उन तक खाने पीने से जुडी सभी चीज़ों को पहुँचाना।

Air Hostess का Main काम Flight के Take off से पहले, Flight के दौरान सबसे जरुरी Rules को Passengers को समझाने का होता है। और मान लीजिये कभी कोई आपातकालीन स्थिति Flight में आ जाती है तो उस समय सभी यात्रियों के मनोबल को बढ़ाना और उन्हें हिम्मत और उनका हौसला बढ़ाए रखना कुछ इस तरह का काम Air Hostess का होता है।

अगर किसी भी Passengers को Flight या किसी भी तरह की कोई और जानकारी चाहिए तो वो जानकारी यात्रियों तक पहुँचाना Air Hostess का होता है , और अगर कोई बीमार Person Travel कर रहा है तो उसकी देखभाल करना भी Air Hostess का कर्त्तव्य होता है।

Air Hostess Ki Taiyari Kaise Kare?

  • Air Hostess बनने का सपना शुरू करने से सबसे पहले आपको किसी भी मन्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास पास करना जरुरी होता है।
  • एक बात को हमेशा ध्यान रखे Air Hostess बनने के लिए कक्षा 12 में Science Stream से 45% या उससे अधिक Percentage का होना बहुत जरूरी होता है तभी आप Air Hostess बन पाएंगे।
  • अगर आपका सपना International Level पर Air Hostess बनने का है तो उसके लिए आपको B.Sc Stream से Graduatate होना जरूरी है।
  • आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों ही Language बोलनी और लिखनी आनी चाहिए।
  • हिंदी और इंग्लिश के अलावा अगर आपको French, Spanish, German ये सभी Language भी आती है तो ये आपके International Flight में Air Hostess बनने के सपने को पूरा करने में आपकी मदद कर सकते है।
  • आपकी Body का Physically एवं Mentally Fit होना बहुत जरुरी है।

Air Hostess Banne Ke Liye Konse Subject Le

Air Hostess बनने का सपना पूरा करने के लिए आपको कक्षा 11th, 12th में Science Stream से अपनी पढाई करनी होती है। और अपनी ग्रेजुएशन भी Science Stream के Subjects के साथ ही करनी होती है और उसके बाद ही आपको Air Hostess का Course करना चाहिए।

Air Hostess का Course आप तीन तरह से कर सकते है। Course को पूरा करने के बाद आपको तीन Achivements मिलते हैं. जैसे की Certificate, Diploma एवं Degree, इन तीनों में से किसी भी Course को पूरा करके आप Air Hostess की Job के लिए Apply कर सकते है।

Air Hostess Certificate Courses 

  • International Airlines and Travel Management
  • Aviation and Hospitality Services
  • Hospitality Travel and Customer Service
  • Aviation Management
  • Airport Ground Management
  • Aviation Hospitality & Travel Management
  • Air Hostess / Flight Purser
  • Private Pilot Training
  • Commercial Pilot Training
  • Air Ticketing & Tourism
  • Air RT / Radio Flight Officer
  • International Air Cargo
  • Certificate Course in Fare Ticketing Virgin Atlantic
  • Certificate Courses in Personality Development
  • Certificate in Aviation Security and Safety

Air Hostess Diploma Courses

  • Diploma in Ground handling And Cargo Management, Air Hostess Training
  • Diploma in Professional Cabin Crew Services
  • Diploma in Professional Ground Staff Services
  • Diploma in Airport Management & Customer Care
  • Diploma in Hospitality, Travel and Customer Service
  • Diploma in Air Cargo Practices & Documentation
  • Diploma in Airlines Management
  • Aviation Hospitality and Travel Management
  • Aviation and Hospitality Management
  • Diploma in Airlines and Travel Management

Air Hostess Degree Courses

  • BA (Aviation)
  • B.Sc in Airlines, Tourism and Hospitality
  • BBA with Airport Management and cabin crew training
  • MBA (Aviation)
  • PG Diploma in Airport Ground Services
  • PG Diploma In Aviation, Hospitality, Travel and Customer Service
  • PG Diploma in Aviation and Hospitality Services

Air Hostess की तैयारी कैसे करें?

जैसा की हम आपको ऊपर बता चुके है की Air Hostess बनने के लिए सबसे पहले Certificate, Diploma या Degree में से कोई एक Course करना पड़ता है और इन Course को करने में 8 महीने से 1 साल तक का समय लगता है।

Physically एवं Mentally Fit होना एक Air Hostess के लिए बहुत जरूरी होता है और उसके साथ साथ आपकी Body पर कोई निशान नहीं होना चाहिए और न ही कोई Scratch या Tattoo होना चाहिए।

Air Hostess Ki Salary Kitni Hoti Hai?

Starting में Air Hostess की Job में आपको 50,000/- से 70,000/- रुपए महीने की Salary मिलती है। और उसके बाद जैसे जैसे आपको Experience हो जाता है तो आपकी Salary Rs. 13 Lakh per Annum तक हो जाती है।

Air Hostess Ki Height Kitni Hoti Hai?

Air Hostess बनने के लिए लड़कियों की Height कम से कम 157 Cm होनी चाहिए, और पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई कम से कम 170 Cm होनी चाहिए।

  • Female BMI (Body Mass Index)  18- 20
  • Male BMI (Body Mass Index) 18- 25 होनी चाहिए.

अगर हम Age की बात करे तो Air Hostess बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Air Hostess Course Ki Fees Kitni Hoti Hai?

  • अगर आप Certificate Courses कोर्स करते हैं तो इसकी फीस 50,000 से 1,00,000 तक की होती है
  • अगर आप Diploma Courses कोर्स करते हैं तो इसकी फीस 50,000 से 150,000 तक की होती है।
  • अगर आप Degree Courses कोर्स करते हैं तो इसकी फीस 2,00,000 से 4,00,000 तक की होती है।

Air Hostess Ka Form Kaise Fill Kare?

Air Hostess का Form भरने के लिए आप अपने आस पास के किसी नजदीकी Cyber Center पर जाकर Form apply कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास अपना Laptop/ Computer है तो उसमे आप Flight की Official Website पर जाकर Vacancy पर Apply कर सकते है।

Apply करने के कुछ समय बाद आपको Message या Call आ सकता है Interview के लिए तो इस तरह आप Job के लिए Apply कर सकते हो।

Conclusion

हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है की कैसे आप Air Hostess की तैयारी कर सकते है और Air Hostess बनने के लिए क्या Qualification चाहिए होती है और कैसे Air Hostess Ki Taiyari Kare? , Air Hostess Banne Ke Liye Konse Subject Le, Air Hostess Ki Salary Kitni Hoti Hai? , Air Hostess Ki Height Kitni Hoti Hai?, Air Hostess Course Ki Fees Kitni Hoti Hai?, Air Hostess Ka Form Kaise Fill Kare? उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आएगा और आपके Air Hostess बनने के सपने को पूरा करने में आपकी मदद करेगा।